Lawrence Bishnoi गैंग ने दाऊद को लगाया ठिकाने? जाने पुरी खबर कैसे की गई planning
Lawrence Bishnoi गैंग ने दाऊद को दिया जहर
दाऊद इब्राहिम की मौत सच या झूठ?
मुंबई बम हमलों के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर देने की आशंका जताई गई है। बताया जा रहा है कि दाऊद को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाऊद की हालत को गंभीर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दाऊद को भर्ती कराए जाने की वजह से पूरे अस्पताल को किले में तब्दील कर दिया गया है।
इस बीच पाकिस्तान में रात में इंटरनेट को बंद कर दिया गया और सोशल मीडिया वेबसाइट को भी बैन कर दिया गया। अचानत इंटरनेट बंद होने के बाद पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने दावा किया है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर को देखते हुए इंटरनेट को बैन कर दिया गया। हालांकि अभी तक इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है कि दाऊद को जहर दिया गया है या नहीं लेकिन पाकिस्तान में इसकी चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है।
लॉरेंस और दाऊद के बीच का विवाद
अभी कुछ दिन पहलेकुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इंडियन एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर गोलियां चलवाई थी उसने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर खुद इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही सलमान खान को भी धमकी दी।
लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पर एक नोट में लिखा, “सलमान खान के साथ आपके (गिप्पी ग्रेवाल) करीबी रिश्ते आपको नहीं बचा सकते। अब आपके ‘भाई’ के लिए आगे आने और आपकी रक्षा करने का समय आ गया है। यह मैसेज सलमान खान के लिए भी है। यह सोचकर मूर्ख मत बनो कि दाऊद इब्राहिम तुम्हें हमारी पहुंच से बचा सकता है। कोई तु्म्हें नहीं बचा सकता। सिद्धू मूसेवाला की मौत पर आपकी प्रतिक्रिया पर किसी का ध्यान नहीं गया। हम उसके चरित्र और उसके आपराधिक संबंधों से अच्छी तरह परिचित है।
Lawrence गैंग ने दिया है जहर?
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिया भी गया है या नहीं दिया गया है और यदि दिया भी गया है तो उसे जहर देने वाला आखिर है कौन? हालांकि कुछ लोग यह आंकड़ा लग रहे हैं कि अगर दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है।
तो इसके पीछे कहीं ना कहीं लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कनाडा में दाऊद इब्राहिम के करीबियों से मिला था यह दोनों गैंग आपस में मिलकर अपना कारोबार बढ़ाना चाह रहे हैं इस विषय में यह बात हुई थी।