Mobile

Deactivate/Activate Call Forwarding in Hindi – Airtel, JIO, VI (2022)

Introduction

Table of Contents

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करता हूँ आपको सब बड़िया होंगे, दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे Call forwarding kya hai, किसी भी सिम की Call forwarding Acitvate kaise kare, Call forwarding Deactivate kaise kare, बताने वाले है. चाहे आपके पास किसी भी कंपनी का सिम है लेकिन यदि आपका कोई भी सवाल call forwording से जुड़ा है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए है आज हम आपको इस लेख मे कॉल forwarding से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

 Call forwarding kya hai

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है ” Call forwarding kya hai” या “What is call forwarding in hindi” तो हम आपको बता दे की यदि आप इस सेटिंग को अपने फोन मे लागू कर देते है तो आपके फोन पर आने वाले सभी calls किसी अन्य नंबर पर चली जाती है. अन्य नंबर का मतलब है जिसपर आपने कॉल forwarding चालू की है. इसमे आपको बहुत सारी conditions दी जाती है जिन्हे apply करने के अलग-अलग code या सेटिंग होती है. आइए इसे एक example से समझते है.

मान लीजिए की आपके पास 2 फोन है और आप चाहते है की यदि जब मे besy हु तो मेरे इस नंबर पर आने वाली calls दूसरे फोन पर चली जाए तो ऐसा आप कॉल forwarding की मदद से कर सकते है. इसमे besy के साथ-साथ और भी अन्य सेटिंग्स होती है जैसेकी जब फोन मे network न हो, फोन switch off हो, No answer, Not Reachable, All calls. इन सभी तरह के मोड पर आप call forwarding को चालू कर सकते है.

उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की कॉल forwarding kya hai, आइए अब जानते है की आप कैसे इसे अपने फोन या सिम पर activate या deactivate कर सकते है.

Airtel Call Forwarding activate kaise kare
Airtel Call Call Forwarding kaise kare, Airtel Call Forwarding deactivate kaise kare

Airtel Call forwarding activate kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास Airtel की SIM और आपको नहीं पता “Airtel Call forwarding activate kaise kare” और आप जानना चाहते है की Airtel sim ki कॉल forwarding activate kaise kare तो हम आपको यह जानकारी देने जा रहे है. Airtel Call forwarding activate करने के लिए आपके पास 2 तरीके है पहला आप फोन की settings से airtel ki कॉल forwarding कर सकते है और दूसरा आप code की मदद से भी कॉल forwarding कर सकते है. यह दोनों तरीके हमने आपको नीचे डिटेल्स मे बताए है आप ध्यान से पढे-

Phone की Setting से Call forwarding kaise kare

अब यदि दोस्तों आप Airtel कॉल forwarding फोन की सेटिंग से करना चाहते है और आपको नहीं पता “Phone ki setting se कॉल forwarding kaise kare” तो हम आपको यह जानकारी देने जा रहे है. हम आपको बता दे की अभी के जो मार्केट मे फोन आ रहे है उनमे google dialer देखने को मिल रहा है जिससे आप बड़ी ही आसानी से कॉल forwarding की सेटिंग को ऑन कर सकते है।

1- सबसे पहले फोन के Dialler मे जाए।

2- ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके setting पर क्लिक करे।

3- यहाँ पर आपको Calling accounts का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- अब आपके समाने फोन मे मोजूद सिम की लिस्ट आती है जिसकी आप कॉल forwarding करना चाहते है, चुने।

5- यहाँ पर आपको कॉल forwarding का एक विकल्प मिलता है क्लिक करे।

Phone की Setting से Jio Call forwarding kaise kare
Phone ki Setting se Jio Call forward kaise kare

6- जैसे ही आप कॉल forwarding पर क्लिक करते है तो आपके समाने 4 ऑप्शन आते है जैसेकी-

1- Always Forward. (2) Forward When Besy. (3) Forward When Unanswered. (4) Forward When Unreachable.

7- इन सभी विकल्प मे जो आप चाहते है चुन सकते है और चुन लेने के बाद आपको वह नंबर डालना है जिसपर आप कॉल forwarding चाहते है.

8- यहाँ पर आप 4 अलग-अलग नंबर भी सेव कर सकते है यदि आपके पास एक से ज्यादा फोन है तो।

यह फीचर आपके जब बहुत ज्यादा काम आएगा जब आपका फोन स्विच ऑफ हो जाए तो आपके पास आने वाली सभी calls आपके द्वारा add किये गए नंबर पर चली जाएगी जिससे आपको कोई भी समस्या नहीं होगी. तो कुछ इस तरह से आप इस सेटिंग का लाभ उठा सकते है।

Code se Airtel Call Forwarding Activate kaise kare

यदि आपके बहुत ढूंढने पर भी हमारे बताई हुई सेटिंग आपको नहीं मिलती तो आप अपने फोन पर सिर्फ code को डायल करके भी airtel की कॉल forwarding कर सकते है. तो यदि आप भी code की मदद से कॉल forwarding करना चाहते है और आपको नहीं पता की “Code se Airtel Call Forwarding Activate kaise kare” तो यह सभी code हमने आपको नीचे बताए है.

यह भी पढे–

1-Airtel Call Forwarding Activate Code

Airtel सिम की कॉल forwarding activate करने के लिए आपको अपने फोन मे यह कोड डायल करना होगा, देखिए.

अब जैसा की हमने आपको फोन की सेटिंग मे बताया तह की 4 विकल्प मिलते है इसी तरह आप यहाँ भी इस code को डायल करने के बाद उन सभी settings को activate करने के लिए अलग-अलग code का इस्तेमाल कर सकते है जो कुछ इस प्रकार है.

2-Airtel Call Forwarding Activate Code For All Calls

यदि आप अपने सभी calls को अन्य नंबर पर forword करना चाहते है तो आप उस फोन मे इस code को डायल करके सभी कॉल forwarding कर सकते है.

**21*<Mobile Number>

इस code को डायल करके आप अपने फोन पर आने वाली सभी calls को अन्य नंबर पर forward कर सकते है.

3-Airtel Call Forwarding Activate Code When Besy

यदि आप चाहते है की जब मे किसी अन्य calls पर besy हूँ तो मेरे फोन पर आने वाली call दूसरे नंबर पर forward हो जाए तो ऐसा करने के लिए इस कोड को डायल करे।

**67*<Mobile Number>

इस code को डायल करके आप अपने फोन पर जब आप किसी अन्य call के साथ besy है तो आप उस call को अलग नंबर पर forward कर सकते है.

4-Airtel Call Forwarding Activate Code For No Answer

यदि आप किसी काम मे besy है और आप call उठा नहीं पा रहे है तो ऐसें मे आप इस सेवा की मदद ले सकते है जिसके लागू होने पर आपके पास जो कोई call आएगी यदि आप उसका answer नहीं दे रहे है तो वह call cut हुए बिना ही आपके दूसरे नंबर पर forward हो जाएगी, ऐसा करने के लिए नीचे दिए code को अपने फोन मे डायल करे.

**61*<Mobile Number>

इस कोड की मदद से आप No Answer सेवा को अपने फोन पर चालू कर सकते है।

5-Airtel Call Forwarding Activate Code For Not Reachable

यदि आपके फोन पर आने वाली call को Not Reachable बता रहा है तो ऐसे मे आप उस call को दूसरे नंबर पर forward कर सकते है उसके लिए नीचे दिए गए code को अपने फोन पर चालू करे.

**62*<Mobile Number>

इस कोड की मदद से आप Not Reachable सेवा को अपने फोन पर चालू कर सकते है।

Airtel Call forwarding Deactivate kaise kare

अब दोस्तों अक्षर देखा गया है की सभी अपने फोन मे कॉल forwarding activate तो कर लेते है पर उसे deactivate नहीं कर पाते. तो यदि आप भी इस समस्या मे फसना नहीं चाहते है और “Airtel Call forwarding Deactivate kaise kare” जानना चाहते है तो हम आपको इसकी भी जानकारी देंगे, चलिए जानते है.

Phone की Setting से Call forwarding deactivate kaise kare

यदि आप कॉल forwarding deactivate अपने फोन की सेटिंग से करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले फोन के Dialler मे जाए।

2- ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके setting पर क्लिक करे।

3- यहाँ पर आपको Calling accounts का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- अब आपके समाने फोन मे मोजूद सिम की लिस्ट आती है जिसकी आप कॉल forwarding करना चाहते है, चुने।

5- यहाँ पर आपको कॉल forwarding का एक विकल्प मिलता है क्लिक करे।

6- जैसे ही आप कॉल forwarding पर क्लिक करते है तो आपके समाने 4 ऑप्शन आते है जैसेकी-

1- Always Forward. (2) Forward When Besy. (3) Forward When Unanswered. (4) Forward When Unreachable.

7- अब जब आपने यहाँ अपना वह नंबर ऐड किया था जिस पर आपने कॉल forwarding की थी तो यहाँ से उसको हटा देना है।

8- नंबर हटाने के लिए जहाँ add किया था वही क्लिक करे और नंबर cut करने के बाद ok करे।

तो कुछ इस तरह से आप अपने फोन की setting से Airtel call forwarding deactivate कर सकते है।

Code se Airtel Call Forwarding Deactivate kaise kare

अब यदि दोस्तों आप code की मदद से airtel call forwarding deactivate करना चाहते है तो उसके हम आपको यह code बता रहे है जो आपको बिना नंबर के डायल करने है अपने उस फोन मे जिसकी आप कॉल forwarding हटाना चाहते है.

1-Airtel Call Forwarding Deactivate Code

यदि आप Airtel call forwarding deactivate करना चाहते है वह भी code की मदद से तो अपने फोन मे यह कोड डायल करे, जो कुछ इस प्रकार है-

2-Airtel Call Forwarding Deactivate Code For All Calls

यदि अपने कॉल forwarding को all calls पर चालू कर रखा था और अब आप उसे deactivate करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए कोड को फोन मे डायल करे.

( ##21# )

3-Airtel Call Forwarding Deactivate Code When Besy

यदि आपने कॉल forwarding को जब आप besy हो तब Acitvate किया था और अब आप उसे deactivate करना चाहते है तो यह कोड डायल करे।

( ##67# )

4-Airtel Call Forwarding Deactivate Code For No Answer

यदि आपने फोन मे no Answer सेवा को activate किया था और अब आप उसे deactivate करना चाहते है तो उसके लिए यह code डायल करे।

( ##61# )

5-Airtel Call Forwarding Deactivate Code For Not Reachable

यदि आपने अपने फोन पर Not Reachable सेवा को Activate किया हुआ था और अब आप उसे Deactivate करना चाहते है तो उसके लिए इस code को डायल करे।

( ##62# )

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप Airtel की कॉल forwarding को Activate या deactivate कर सकते है.

Jio Call forward activate kaise kare
Jio Call forward activate kaise kare, Jio Call forward deactivate kaise kare

Jio Call forwarding activate kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास Jio की SIM और आपको नहीं पता “Jio Call forwarding activate kaise kare” और आप जानना चाहते है की jio sim ki call forwarding activate kaise kare तो हम आपको यह जानकारी देने जा रहे है. Jio Call forwarding activate करने के लिए आपके पास 2 तरीके है पहला आप फोन की settings से Jio ki call forwarding कर सकते है और दूसरा आप code की मदद से भी कॉल forwarding कर सकते है. यह दोनों तरीके हमने आपको नीचे डिटेल्स मे बताए है आप ध्यान से पढे-

Phone की Setting से Jio Call forwarding kaise kare

अब यदि दोस्तों आप Jio call forwarding फोन की सेटिंग से करना चाहते है और आपको नहीं पता “Phone ki setting se Jio call forwarding kaise kare” तो हम आपको यह जानकारी देने जा रहे है. हम आपको बता दे की अभी के जो मार्केट मे फोन आ रहे है उनमे google dialer देखने को मिल रहा है जिससे आप बड़ी ही आसानी से कॉल forwarding की सेटिंग को ऑन कर सकते है।

1- सबसे पहले फोन के Dialler मे जाए।

2- ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके setting पर क्लिक करे।

3- यहाँ पर आपको Calling accounts का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- अब आपके समाने फोन मे मोजूद सिम की लिस्ट आती है जिसकी आप कॉल forwarding करना चाहते है, चुने।

5- यहाँ पर आपको कॉल forwarding का एक विकल्प मिलता है क्लिक करे।

6- जैसे ही आप कॉल forwarding पर क्लिक करते है तो आपके समाने 4 ऑप्शन आते है जैसेकी-

1- Always Forward. (2) Forward When Besy. (3) Forward When Unanswered. (4) Forward When Unreachable.

7- इन सभी विकल्प मे जो आप चाहते है चुन सकते है और चुन लेने के बाद आपको वह नंबर डालना है जिसपर आप कॉल forwarding चाहते है.

8- यहाँ पर आप 4 अलग-अलग नंबर भी सेव कर सकते है यदि आपके पास एक से ज्यादा फोन है तो।

तो कुछ इस तरह से आप फोन की सेटिंग से भी अपने जिओ नंबर की कॉल फॉरवर्ड कर सकते है।

 

यदि आपके बहुत ढूंढने पर भी हमारे बताई हुई सेटिंग आपको नहीं मिलती तो आप अपने फोन पर सिर्फ code को डायल करके भी airtel की कॉल forwarding कर सकते है. तो यदि आप भी code की मदद से कॉल forwarding करना चाहते है और आपको नहीं पता की “Code se Jio Call Forwarding Activate kaise kare” तो यह सभी code हमने आपको नीचे बताए है.

1-Jio Call Forwarding Activate Code

Jio सिम की कॉल forwarding activate करने के लिए आपको अपने फोन मे यह कोड डायल करना होगा, देखिए.

अब जैसा की हमने आपको फोन की सेटिंग मे बताया तह की 4 विकल्प मिलते है इसी तरह आप यहाँ भी इस code को डायल करने के बाद उन सभी settings को activate करने के लिए अलग-अलग code का इस्तेमाल कर सकते है जो कुछ इस प्रकार है.

2-Jio Call Forwarding Activate Code For Unconditional

यदि आप अपने सभी calls को अन्य नंबर पर forword करना चाहते है तो आप उस फोन मे इस code को डायल करके सभी call forwarding कर सकते है.

*401*<Mobile Number>

इस code को डायल करके आप अपने फोन पर आने वाली सभी calls को अन्य नंबर पर forward कर सकते है.

3-Jio Call Forwarding Activate Code When Besy

यदि आप चाहते है की जब मे किसी अन्य calls पर besy हूँ तो मेरे फोन पर आने वाली call दूसरे नंबर पर forward हो जाए तो ऐसा करने के लिए इस कोड को डायल करे।

*405*<Mobile Number>

इस code को डायल करके आप अपने फोन पर जब आप किसी अन्य call के साथ besy है तो आप उस call को अलग नंबर पर forward कर सकते है.

4-Jio Call Forwarding Activate Code For No Answer

यदि आप किसी काम मे besy है और आप call उठा नहीं पा रहे है तो ऐसें मे आप इस सेवा की मदद ले सकते है जिसके लागू होने पर आपके पास जो कोई call आएगी यदि आप उसका answer नहीं दे रहे है तो वह call cut हुए बिना ही आपके दूसरे नंबर पर forward हो जाएगी, ऐसा करने के लिए नीचे दिए code को अपने फोन मे डायल करे.

*403*<Mobile Number>

इस कोड की मदद से आप No Answer सेवा को अपने फोन पर चालू कर सकते है।

5-Jio Call Forwarding Activate Code For Not Reachable

यदि आपके फोन पर आने वाली call को Not Reachable बता रहा है तो ऐसे मे आप उस call को दूसरे नंबर पर forward कर सकते है उसके लिए नीचे दिए गए code को अपने फोन पर चालू करे.

*409*<Mobile Number>

इस कोड की मदद से आप Not Reachable सेवा को अपने फोन पर चालू कर सकते है।

Phone की Setting से Call forwarding deactivate kaise kare

यदि आप call forwarding deactivate अपने फोन की सेटिंग से करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले फोन के Dialler मे जाए।

2- ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके setting पर क्लिक करे।

3- यहाँ पर आपको Calling accounts का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- अब आपके समाने फोन मे मोजूद सिम की लिस्ट आती है जिसकी आप कॉल forwarding करना चाहते है, चुने।

5- यहाँ पर आपको कॉल forwarding का एक विकल्प मिलता है क्लिक करे।

6- जैसे ही आप कॉल forwarding पर क्लिक करते है तो आपके समाने 4 ऑप्शन आते है जैसेकी-

1- Always Forward. (2) Forward When Besy. (3) Forward When Unanswered. (4) Forward When Unreachable.

7- अब जब आपने यहाँ अपना वह नंबर ऐड किया था जिस पर आपने कॉल forwarding की थी तो यहाँ से उसको हटा देना है।

8- नंबर हटाने के लिए जहाँ add किया था वही क्लिक करे और नंबर cut करने के बाद ok करे।

तो कुछ इस तरह से आप अपने फोन की setting से Jio call forwarding deactivate कर सकते है।

Code se Jio Call Forwarding Deactivate kaise kare

अब यदि दोस्तों आप code की मदद से Jio call forwarding deactivate करना चाहते है तो उसके हम आपको यह code बता रहे है जो आपको बिना नंबर के डायल करने है अपने उस फोन मे जिसकी आप कॉल forwarding हटाना चाहते है.

1-Jio Call Forwarding Deactivate Code

यदि आप Jio call forwarding deactivate करना चाहते है वह भी code की मदद से तो अपने फोन मे यह कोड डायल करे, जो कुछ इस प्रकार है-

2-Jio Call Forwarding Deactivate Code For Unconditional

यदि अपने कॉल forwarding को all calls पर चालू कर रखा था और अब आप उसे deactivate करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए कोड को फोन मे डायल करे.

( *402 )

3-Jio Call Forwarding Deactivate Code When Besy

यदि आपने कॉल forwarding को जब आप besy हो तब Acitvate किया था और अब आप उसे deactivate करना चाहते है तो यह कोड डायल करे।

( *406 )

4-Jio Call Forwarding Deactivate Code For No Answer

यदि आपने फोन मे no Answer सेवा को activate किया था और अब आप उसे deactivate करना चाहते है तो उसके लिए यह code डायल करे।

( *404 )

5-Jio Call Forwarding Deactivate Code For Not Reachable

यदि आपने अपने फोन पर Not Reachable सेवा को Activate किया हुआ था और अब आप उसे Deactivate करना चाहते है तो उसके लिए इस code को डायल करे।

( *410 )

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप Jio की कॉल forwarding को Activate या deactivate कर सकते है.

vi Call forwarding activate kaise kare
forwarding activate kaise kare forward deactivate kaise kare

VI Call forwarding activate kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास VI की SIM और आपको नहीं पता “VI Call forwarding activate kaise kare” और आप जानना चाहते है की VI sim ki call forwarding activate kaise kare तो हम आपको यह जानकारी देने जा रहे है. VI Call forwarding activate करने के लिए आपके पास 2 तरीके है पहला आप फोन की settings से VI ki call forwarding कर सकते है और दूसरा आप code की मदद से भी कॉल forwarding कर सकते है. यह दोनों तरीके हमने आपको नीचे डिटेल्स मे बताए है आप ध्यान से पढे-

Phone की Setting से VI Call forwarding kaise kare

अब यदि दोस्तों आपVI call forwarding फोन की सेटिंग से करना चाहते है और आपको नहीं पता “Phone ki setting se vi call forwarding kaise kare” तो हम आपको यह जानकारी देने जा रहे है. हम आपको बता दे की अभी के जो मार्केट मे फोन आ रहे है उनमे google dialer देखने को मिल रहा है जिससे आप बड़ी ही आसानी से कॉल forwarding की सेटिंग को ऑन कर सकते है। हम आपको यह प्रोसेस 2 दफा बता चुके आप बिल्कुल ऐसे ही  Vi सिम की भी कॉल forwarding कर सकते है.

Code se VI Call Forwarding Activate kaise kare

यदि आपके बहुत ढूंढने पर भी हमारे बताई हुई सेटिंग आपको नहीं मिलती तो आप अपने फोन पर सिर्फ code को डायल करके भी Vi की call forwarding कर सकते है. तो यदि आप भी code की मदद से कॉल forwarding करना चाहते है और आपको नहीं पता की “Code se Vi Call Forwarding Activate kaise kare” तो यह सभी code हमने आपको नीचे बताए है.

1-VI Call Forwarding Activate Code

Vi सिम की कॉल forwarding activate करने के लिए आपको अपने फोन मे यह कोड डायल करना होगा, देखिए.

अब जैसा की हमने आपको फोन की सेटिंग मे बताया तह की 4 विकल्प मिलते है इसी तरह आप यहाँ भी इस code को डायल करने के बाद उन सभी settings को activate करने के लिए अलग-अलग code का इस्तेमाल कर सकते है जो कुछ इस प्रकार है.

2-VI Call Forwarding Activate Code For All Calls

यदि आप अपने सभी calls को अन्य नंबर पर forword करना चाहते है तो आप उस फोन मे इस code को डायल करके सभी कॉल forwarding कर सकते है.

**21*<Mobile Number>

इस code को डायल करके आप अपने फोन पर आने वाली सभी calls को अन्य नंबर पर forward कर सकते है.

3-VI Call Forwarding Activate Code When Besy

यदि आप चाहते है की जब मे किसी अन्य calls पर besy हूँ तो मेरे फोन पर आने वाली call दूसरे नंबर पर forward हो जाए तो ऐसा करने के लिए इस कोड को डायल करे।

**67*<Mobile Number>

इस code को डायल करके आप अपने फोन पर जब आप किसी अन्य call के साथ besy है तो आप उस call को अलग नंबर पर forward कर सकते है.

4-VI Call Forwarding Activate Code For No Answer

यदि आप किसी काम मे besy है और आप call उठा नहीं पा रहे है तो ऐसें मे आप इस सेवा की मदद ले सकते है जिसके लागू होने पर आपके पास जो कोई call आएगी यदि आप उसका answer नहीं दे रहे है तो वह call cut हुए बिना ही आपके दूसरे नंबर पर forward हो जाएगी, ऐसा करने के लिए नीचे दिए code को अपने फोन मे डायल करे.

**61*<Mobile Number>

इस कोड की मदद से आप No Answer सेवा को अपने फोन पर चालू कर सकते है।

5-VI Call Forwarding Activate Code For Not Reachable

यदि आपके फोन पर आने वाली call को Not Reachable बता रहा है तो ऐसे मे आप उस call को दूसरे नंबर पर forward कर सकते है उसके लिए नीचे दिए गए code को अपने फोन पर चालू करे.

**62*<Mobile Number>

इस कोड की मदद से आप Not Reachable सेवा को अपने फोन पर चालू कर सकते है।

VI Call forwarding Deactivate kaise kare

अब दोस्तों अक्षर देखा गया है की सभी अपने फोन मे call forwarding activate तो कर लेते है पर उसे deactivate नहीं कर पाते. तो यदि आप भी इस समस्या मे फसना नहीं चाहते है और “VI Call forwarding Deactivate kaise kare” जानना चाहते है तो हम आपको इसकी भी जानकारी देंगे, हम आपको बता दे की फोन की सेटिंग से कॉल forwarding करने के लिए हमने आपको ऊपर प्रोसेस बता दिया है आप एक बार उसे रीड करेंगे तो आप आसानी से कॉल forwarding कर सकेंगे.

Code se VI Call Forwarding Deactivate kaise kare

अब यदि दोस्तों आप code की मदद से Vi call forwarding deactivate करना चाहते है तो उसके हम आपको यह code बता रहे है जो आपको बिना नंबर के डायल करने है अपने उस फोन मे जिसकी आप कॉल forwarding हटाना चाहते है.

1-VI Call Forwarding Deactivate Code

यदि आप VI call forwarding deactivate करना चाहते है वह भी code की मदद से तो अपने फोन मे यह कोड डायल करे, जो कुछ इस प्रकार है-

2-VI Call Forwarding Deactivate Code For All Calls

यदि अपने कॉल forwarding को all calls पर चालू कर रखा था और अब आप उसे deactivate करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए कोड को फोन मे डायल करे.

( ##21# )

3-VI Call Forwarding Deactivate Code When Besy

यदि आपने कॉल forwarding को जब आप besy हो तब Acitvate किया था और अब आप उसे deactivate करना चाहते है तो यह कोड डायल करे।

( ##67# )

4-Vi Call Forwarding Deactivate Code For No Answer

यदि आपने फोन मे no Answer सेवा को activate किया था और अब आप उसे deactivate करना चाहते है तो उसके लिए यह code डायल करे।

( ##61# )

5-Vi Call Forwarding Deactivate Code For Not Reachable

यदि आपने अपने फोन पर Not Reachable सेवा को Activate किया हुआ था और अब आप उसे Deactivate करना चाहते है तो उसके लिए इस code को डायल करे।

( ##62# )

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप Vi की कॉल forwarding को Activate या deactivate कर सकते है.

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे Airtel, Jio, vi सिम की कॉल forwarding के बारे मे जानकारी दी है जिसमे हमने आपको Airtel, Jio, VI कॉल forwarding kaise Activate/Deactivate करे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप किसी भी सिम की कॉल forwarding कैसे करते है या हटाते है सीख गए होंगे, यदि कॉल फॉरवर्ड से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button