Android

कैसे कर लेता है कोई आपकी Location Track ? | How Does Someone Track Your Location

Introduction:-

कैसे कर लेता है कोई आपकी Location Track ? इंटरनेट की इस दुनिया मे यदि आप भी एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आपकी location Track करना बहुत ही आसान होता है. क्यूंकी आपके समर्टफोन मे कुछ ऐसे फीचर्स दिए जाते है जिससे की आपकी location track हो जाती है. Location Track करने के बहुत से तरीके है जैसे की आप Number से location track कर सकते है. लेकिन इसमे भी एक प्रॉब्लेम है की आप अपने फोन से किसी भी व्यक्ति की Live Location नहीं देख सकते है. तो अब इसमे सवाल यह उठता है की जब Live location को फोन से ट्रैक नहीं किया जा सकता तो फिर मेरी Live location कोई कैसे पता कर रहा है.

तो यदि आपके साथ यह समस्या आ रही है तो हम आपको बता दे की आप अपने फोन मे कुछ ऐसी गलतियाँ कर बेठते है जिससे आपकी Live Location track हो जाती है. आज हम आपको इस पोस्ट मे आपके फोन मे मोजूद उन सभी सेटिंग के बारे मे बताएंगे जो live location track करने मे मदद करती है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

यह भी जाने—

Girlfriend ka Number Track Kaise kare | GF ki Live Location kaise nikale

कैसे कर लेता है कोई आपकी Location Track ?

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “कैसे कर लेता है कोई आपकी Location Track” या “How Does Someone Track Your Location” तो हम आपको इसका जवाब पूरा डीटेल मे देंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की यदि आप अपना फोन किसी अन्य पर्सन के हाथ मे नहीं देते है और इन सेटिंग का ध्यान रखते है तो आपकी कोई live location को पुलिस के अलावा कोई ट्रैक नहीं कर सकेगा. ऐसा इसलिए क्यूंकी सिर्फ पुलिस ही ऐसा कर सकती है क्यूंकी उनके पास ही advance device होते है.

लेकिन कुछ लोग बहुत स्मार्ट होते है वह आपसे आपका फोन ले लेते है और धोके से उसमे कुछ ऐसी सेटिंग कर देते है जिससे आपकी live location लगातार ट्रैक होती रहती है. तो इसलिए आपको अपने स्मार्टफोन की सभी सेटिंग्स का अच्छे से पता होना चाहिए.

location track kaise kare

1- Google Map मे चेक करे ये सेटिंग-

अभी आपने सोचा होगा की google map से सिर्फ हम अपनी location को देख सकते है जी हाँ आप सही सोच रहे है परंतु कुछ लोग Google Map के एक फीचर का गलत इस्तेमाल करते है और आपकी location track कर लेते है इसलिए यदि आपने अपने फोन को कुछ भी देर यदि किसी को दिया है तो उससे फोन लेने के बाद ये सेटिंग जरूर चेक करे.

1- सबसे पहले अपने Google Map मे जाए।

2- अब ऊपर लेफ्ट साइड दी गई 3 लाइन पर क्लिक करे।

3- अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाते है।

4- यहाँ आपको Location sharing की एक सेटिंग मिलती है, क्लिक करे।

5- अब जैसे ही आप क्लिक करते है तो एक नया पेज ओपन होता है।

6- अब आपको यहाँ देखना है की Get Started लिखा आ रहा है या नहीं।

7- यदि यहाँ पर किसी Device का नाम या फिर Get Started के आलवा कुछ भी आ रहा है।

8- तो इसका मतलब आप Track कीये जा रहे है।

9- इसके बाद आप उस नाम के नीचे Cancel पर क्लिक करके बच सकते है।

10- और यदि यहाँ Get Started लिखा आ रहा है तो आप सुरक्षित है।

तो आपको इस सेटिंग का भी खास ध्यान रखना चाहिए. अब बात करते है अगली सेटिंग की.

यह भी जाने?

2- Whatsapp मे Check करे ये सेटिंग-

अभी आप सोच रहे होंगे की भला Whatsapp से Location Track कैसे हो सकती है. तो हम आपको बता दे की यदि आपका कोई दोस्त धोके से आपके Whatsapp पर ये चीज कर लेता है तो वह आपकी Location को Track कर सकता है. इसलिए आपको इस सेटिंग का भी ध्यान रखना चाहिए.

1- सबसे पहले Whatsapp मे जाए।

2- अब ऊपर राइट साइड दी गई 3 डॉट पर क्लिक करे।

3- इसके बाद Account Setting मे जाए और Privacy सेटिंग पर क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ सबसे नीचे एक Live Location की सेटिंग मिलती है इसे देखे।

5- यदि यहाँ पर You aren’t sharing live location in any chats जैसा कुछ आ रहा है।

6- तो इसका मतलब आप सैफ है लेकिन यदि कुछ और आ रहा है तो फट से उसे यहाँ से रिमूव करे।

7- फिर इसका मतलब साफ है की आपकी लोकैशन ट्रैक की जा रही है।

तो आप जब किसी को अपना फोन देते है तो तुरंत आपको ये सेटिंग चेक करनी चाहिए।

यह भी जाने—

Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare – 2022( नया तरीका)

ये भी रखे खास ध्यान ?

आपको हमेशा के बात का ध्यान रखना चाहिए की आपके फोन मे कोई ऐसी App तो नहीं है जिसको आपकी Location से कुछ लेना देना ना हो और वह फिर भी आपसे आपकी Location की permission मगती है तो आपको उसे रोकना चाहिए. ऐसा आप फोन की App सेटिंग मे जाके कर सकते है.

1- फोन की सेटिंग मे जाए।

2- अब App Management की सेटिंग पर जाए।

3- अब यहाँ आपके फोन की मोजूद सभी Apps आ जाती है।

4- अब आपको यहाँ से उन सभी Apps मे जाकर Location की पर्मिशन को हटा देना है।

5- जिसे आपको लगता है की लोकैशन की जरूरत नहीं है।

यदि आप इन सभी सेटिंग्स का खास ध्यान रखते है तो आप बिल्कुल सैफ है।

अब नहीं कर सकेगा कोई भी आपकी Location Track

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “कैसे कर लेता है कोई आपकी Location Track” या “How Does Someone Track Your Location” तो यदि आप अपने फोन की इन सभी सेटिंग्स का खास ध्यान रखते है अपना फोन किसी को नहीं देते है कोई OTP वागेरा शेयर नहीं करते है तो आपकी लोकैशन पुलिस के अलावा कोई भी ट्रैक नहीं कर सकता है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए.

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button