News

May Price Change : मई से ये चीज़े महंगी और सस्ती जाने पूरी लिस्ट देशभर मे बदलाव?

Introduction:-

May Price Change: जैसा की आप सभी जानते है की आज मई महीने का पहला दिन है ऐसे मे सरकार कुछ चीजों को सस्ता तो कई चीजों को महंगा करती है. आज के इस लेख मे हम आपको इस मई के महीने मे हुई चीजों के दामों को सस्ता और महंगा क्या है की जानकारी देंगे. यदि आप भी एक भारतीय नागरिक है तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए की किस चीज मे उसके प्राइज़ को लेकर बढ़ोत्तरी हुई है और क्या सस्ता हुआ है। आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है आइए आपको बताते है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

मई मे 12 दिन बंद रहेगा बैंक जाने कब से कब तक की रहेगी छुट्टी

May Price Change

अब यदि दोस्तों बात करे May Price Change तो जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की मई का महिना चल पड़ा है और एक बार फिर से महंगाई का असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. वैसे यह कोई नहीं बात नहीं है लेकिन फिर भी क्या इस महीने महंगा हुआ है और क्या सस्ता आइए आपको लिस्ट के माध्यम से समझते है।

May Price Change : मई से ये चीज़े महंगी और सस्ती जाने पूरी लिस्ट देशभर मे बदलाव?

S. No. क्या महंगा  क्या सस्ता 
1. एक्स रे मशीन LED, कपड़ा, मोबाईल फोन, कैमरा लेंस, इलेक्ट्रिक कारें, हीरे की ज्वेलरी
2. आयात होने वाली चांदी के समान जलीय जीवों के आहार के विनिर्माण इस्तेमाल होने वाला मछली का तेल
3. आर्टफिशल ज्वेलरी इलेक्ट्रिक वाहनों मे इस्तेमाल होने वाले लिथियम आयन
4. कम्पाउंडेंड़ रबड़ सेल के विनिर्माण मे काम आने वाली मशीनरी
5. अप्रसंस्कृत चांदी (सिल्वर डोर ) के दाम भी बढ़ जाएंगे बायोगेस से जुड़ी चीज़े
6. किचन की चिमनी, आयतित साइकिल झेंगे का आहार, लिथियम सेल्स
7. खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक वाहन साइकिल की खरीदारी सस्ती हो जाएगी

पेट्रोल और डीजल के दामों पर पड़ा फर्क?

जैसा की आप ऊपर लिस्ट मे देख सकते है की कुछ चीजों पर बड़ा फर्क देखने को मिला है लेकिन यदि बात कारें पेट्रोल और डीजल की तो हम आपको बता दे की सबसे सस्ता पेट्रोल – डीजल पोर्ट ब्लेयर मे है. यहाँ पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 प्रति लीटर है. वहीं सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर मे है. यहाँ 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपए है. जबकि डीजल 98.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

निष्कर्ष:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे मई मे क्या चीज महंगी और क्या सस्ती है इसकी जानकारी देते हुए बताया है जोकी हर एक आम आदमी को पता होना बेहद जरूरी है. यदि आपको हमारी यह जानकारी थोड़ी सी भी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर कारें और ऐसी ही जरूरी और काम की जानकारी जानना के लिए हमे फॉलो जरूर करे. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे।

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button