Business

MintPro App se Paisa Kaise Kamaye- (₹50000 कमाओ हर महीने) जाने प्रोसेस

Introduction

आज के समय मे हर कोई चाहता है की मे अपनी जॉब के साथ-साथ एक पार्ट टाइम जॉब करके एक Handsome Earning कर सकु. या फिर कहे तो जैसा की आप सभी जानते है की corona के समय मे सभी ने कुछ न कुछ करके Work form home को चुन लिया है. सभी घर बेठे- बेठे पैसा कमाना चाहते है. और यदि बात करे पढ़ाई की तो छात्र भी यही चाहते है की मुझे भी अपनी पढ़ाई का बोज अपने माता-पिता पर ना डालना पड़े ऐसे मे वह सभी इधर-उदर सर्च करते रहते है की paisa kaise kamaye. तो यदि आप भी इन्ही मे से एक है और जॉब के साथ या फिर पढ़ाई के साथ एक Handsome earning करना चाहते है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है.

हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी ही बेस्ट अर्निंग App के बारे मे बताने वाले है जिससे आप महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते है. यदि आप इस app से paisa kamane के लिए तैयार है तो थोड़ा समय इस पोस्ट को जरूर दे और इस app के सभी प्रोसेस को ध्यान से पढे. हम आपको एक बात ओर साफ कर देना चाहते है की ऐसा नही है की आप इस app मे कोई time limit के साथ काम करेंगे आप इस app मे जब चाहे जिस भी time चाहे अपने टाइम के अनुसार काम कर सकते है. चलिए अब जानते है “Mintpro app se paisa kaise kamaye”.

Mintpro app se paisa kaise kamaye

Mintpro App क्या है ( What is Mintpro App in hindi)

Mintpro App kya hai- हम आपको बता दे की Mintpro App एक Fully Insurance App है जो आपको कई तरह के Insurance की सुविधा प्रदान करती है जैसा की आप सभी जानते है की मार्केट मे कई तरह के insurance चल रहे है जैसेकी- Car insurance, Bike insurance, Life Insurance, Health Insurance. इस App की मदद से आप इन सभी Insurance को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. हम आपको बता दे की इस app से paisa kamane का एक यही तरीका नही है इस App की हम आपको सभी तरीकों से परिचित कराएंगे जिससे आप बहुत सारा paisa kama sakte hai.

मिंटपरो App se Paisa kamane के लिए जरूरी चीज़े

अब यदि दोस्तों आप इस app से पैसा कमाने का मन बना चुके है तो इससे पहले आपको mintpro app se paisa kamane के लिए इन कुछ चीजों का होना अति अवयशक है जभी आप इस Mintpro app से पैसा कमा सकते है.

1- Mintpro app से पैसा कमाने के लिए आप 10 वीं पास होने जरूरी है।

2- Mintpro app से पैसा कमाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

3- आपके पास एक smartphone या फिर laptop होना चाहिए।

4- आपके पास एक अच्छा इंटरनेट होना चाहिए।

यदि यह सभी चीज़े आपके पास है तो आपके लिए बड़ी खुशी की बात है अब चलिए जानते है “Mintpro App se paisa kaise kamaye”

MintPro App ओर Website

अब यदि आपके पास एक लैपटॉप है तो फिर आपको mintpro की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा और रजिस्टर करना होगा. ओर यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है और आप मोबाईल से ही मिंटपरो एप से पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको फिर अपने फोन मे इस app को डाउनलोड करना होगा जोकी आपको Google play store पर आसानी से मिल जाएगी।

Mintpro app

इस app का यूजर इंटरफेस आपको कुछ ऐसा देखने को मिलता है।

MintPro App Download-     Download App

MintPro App me Account kaise banaye

इस app मे अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है अब नीचे बताए गए हमारे इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से Mintpro app मे Account बना सकते है “Mintpro app se paisa kaise kamaye”.

1- सबसे पहले फोन मे Mintpro App को डाउनलोड करे।

2- जैसे ही आप इस app को ओपन करते है तो आपके सामने Create an account / Sign in का विकल्प आता है क्लिक करे।

3- इसके बाद आपको यहाँ अपना मोबाईल नंबर डालना होगा और continue करेंगे।

4- अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा जो आपको इस app मे डालना होगा और वेरीफाई OTP पर क्लिक करेंगे।

5- इसके बाद आपके सामने यहाँ 3 विकल्प आएंगे जो है- Beginner (0-1yrs), Experienced (1-3 yrs), Professional (3+ yrs)

6- यदि आप एक शुरुआत कर रहे है तो आप Beginner पर क्लिक करे।

7- अब आपके सामने एक नया Page ओपन होगा जहाँ आपको अपना Full Name, Email ID डालना होगा ओर Language को सिलेक्ट करना है।

8- यदि आप इससे जुड़ा कोई Update Whatsapp पर देखना चाहते है तो नीचे दिए गए box को टिक करे और Create an account पर क्लिक करे।

9- अब आपका Mintpro app मे अकाउंट बन चुका है।

MintPro App KYC Complete kaise kare

जैसे ही आप इस एप मे अपना अकाउंट क्रीऐट कर लेते है तो अब आपको यहाँ KYC को complete करना होगा जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- इस App मे दिए गए Complete your Verification पर क्लिक करे।

Photo Upload-

2- सबसे पहले आपको यहाँ अपना एक Photo upload करना है जो आप फोन की Gallery से चुन सकते है।

3- इसके बाद आपको यहाँ पर आपको सिलेक्ट करना है की आप Merried है या Unmerried है।

4- अब आपको यहाँ अपना कोई दूसरा मोबाईल नंबर डालना है और Save and continue करेंगे।

PAN card Upload-

5- अब आपको यहाँ अपने PAN card की एक फोटो upload करनी होगी।

Aadhar Card Upload-

6- इसके बाद आपको आधार कार्ड का एक फोटो अपलोड करना है ध्यान रहे दोनों साइड से करना है।

7- जब आप आधार कार्ड की back side फोटो अपलोड करंगे तो एक नया पेज ओपन होगा।

8- जहाँ पर आपको आधार कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी यहाँ सबमिट करनी होगी।

Bank Details-

9- यह सब करने के बाद अब आपको अपने Bank की डिटेल्स देनी होगी जिसके लिए आप bank की passbook अपलोड करेंगे।

10- जैसे ही आप बैंक passbook अपलोड करेंगे तो नीचे बैंक की सभी डिटेल्स आ जाएगी जो आपको अच्छे से चेक करनी है।

Education Details-

11- अब आपको यहाँ अपनी Education details सबमिट करनी होगी आप यहाँ पर SSC, HSC, Graduation, Post Graduation certificate Upload कर लेना है। जो भी आपके पास है वह कर सकते है।

Business Information-

12- अब यहाँ पर आपको अपनी प्राइमेरी सोर्स ऑफ इनकम डालना होगा, यदि आपके पास नही तो आप Unemployed सिलेक्ट करेंगे।

13- किसी भी Financial product मे आपका कितना इक्स्पीरीअन्स है वह आप डालेंगे ओर यदि आप न्यू है तो आप Fresher चुज करेंगे।

Additional information-

14- यदि आपके पास अपना कोई ऑफिस है तो आप यहाँ yes करे नही है तो no करे।

15- अब आपके सामने कुछ insurance की लिस्ट आती है यदि आप इनमे से कोई भी पहले से सेल कर रहे तो टिक करे। यदि नही कर रहे तो save and continue पर क्लिक करे।

16- यह सब करने के बाद आपकी KYC हो चुकी है अब यहाँ 2 दिन का टाइम लगेगा जिसके बाद फिर आप insurance sall कर सकते है।

Mintpro App se paisa kaise kamaye

अब यदि दोस्तों बात करे इस app से पैसे कमाने की तो हम आपको mintpro app से पैसे कमाने के 3 तरीके बताने जा रहे है जिससे आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते है।

  • Refer and Earn
  • Offer section
  • Sell Policies

Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए

Mintpro app से यदि आप Refer करके earn करना चाहते है तो इससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है लेकिन आपको इसके प्रोसेस को समझना होगा आइए जानते है.

1- Refer and Earn करके पैसा कमाने के लिए आपको Mintpro app को डाउनलोड कर ओपन करना है।

2- इसमे Account बना लेने के बाद अपनी Profile पर क्लिक करे।

3- यहाँ आपको Refer and earn का विकल्प मिल जाता है।

4- आप refer and earn पर क्लिक करके इस app को social media, whatsapp पर शेयर कर सकते है।

5- जैसे ही कोई भी आपके भेजे गए लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करेगा और अपना account ओर kyc complete करेगा।

6- उसके बाद जब भी वह कोई भी policies sell करेगा , यदि वह 2 policies को सेल करता है तो आपको 1000 रुपए मिल जाते है याने की 1 पर 500 मिलेंगे।

Offer section से पैसे कैसे कमाए

इस app मे आपको एक offer सेक्शन दिया जाता है जिसमे अलग-अलग समय पर Quiz होती है तो आप यहाँ पर Quiz खेल कर भी कमाई कर सकते है लेकिन आपको बता दे की यह quiz कुछ समय के लिए आयोजित की जाती है जिसका कुछ ही समय होता है आपको सही सवालों के जवाब देने पर एक स्क्रेच कार्ड दिए जाता है जसको स्क्रेच करने आप देख सकते है आपको कितना पैसा मिला है।

Policies sell करके पैसे कमाए

Mintpro app मे आप policies sell करके बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते है. इसके लिए आपको policies को sell करना होता है यदि आप किसी वयक्ति को Health policies sell करते है तो आपको ₹250 एक्स्ट्रा कमाने का मोका मिलता है. यदि इसके अलावा आप अपनी तरफ से कोई भी एक Commercial Policies को Sell करते है तो एक Policies को Sell करने पर आपको 400 रुपये दिए जायेंगे और एक्स्ट्रा कमा सकते है.

Point-Of-Sells Person Kaise Bane

यदि आप Point of sells person बनना चाहते है तो यह आप बहुत ही आसानी से कर सकते है इसके लिए आप हमने कुछ स्टेप्स बताए है इन्हे फॉलो करे।

1- Point of sells person बनने के लिए आपको एक लाइसेंस की जरूरत होगी जिसके लिए आपको Mintpro एप मे रजिस्टर करना होगा, कैसे करना है वह प्रोसेस हम आपको ऊपर अच्छे से बता चुके है।

2- रजिस्टर करने के बाद आपको KYC प्रोसेस को complete करना होगा, कैसे करना है यह भी आपको ऊपर हमने बताया है।

3- इसके बाद यहाँ 2 दिन का टाइम लगेगा जिसके बाद आपको video के द्वारा ट्रैनिंग दी जाएगी।

4- ट्रैनिंग पूरी होने के बाद आपकी एक परीक्षा ली जाएगी जो आपको पास करनी होगी।

5- परीक्षा मे पास होने के बाद आपको Point of sells person का लाइसेंस दे दिया जाएगा जिसके बाद आप घर बेठे-बेठे ही अलग-अलग कंपनी के insurance को सेल कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

Mintpro Insurance Care Number?

अगर आप mintpro app को use कर रहे है और इस app से जुड़ी आपके लिए कोई भी असुविधा हो रही है या फिर इससे जुड़ी आपके लिए कोई सुझाव या टिप्पणी को देना चाहते है तो एप Mintpro द्वारा चलाई जा रही सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है।

टिप्पणी या सुझाव के विचारों को बताने के लिए आप नीचे दिए गए मोबाइल या ईमेल पर संपर्क कर सकते है।

यह भी पढे— 

फोन से वायरस कैसे निकाले?

Boost Internet Speed-Why is my internet so slow on my android phone

कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?

Conclusion

यदि दोस्तों आप भी घर बेठे-बेठे या फिर जॉब या पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छी खासी कमाई करना चाहते है तो हमने आपको इसके बारे मे समपूर्ण जानकारी दे दी है अब जरूरत है तो आपके करने की. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट “Mintpro app se paisa kaise kamaye” पसंद आई होगी ओर यदि इससे जुड़ा कोई भी सवाल आप हमसे जानना चाहते है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button