Mobile se PF Balance Check Kaise Kare 2023 – Passbook भी ऐसे करे डाउनलोड?
Introduction:-
Table of Contents
Mobile se PF Balance Check Kaise Kare: यदि दोस्तों आप भी PF Balance check करना चाहते है वह भी अपने मोबाईल से लेकिन आपको नहीं पता की ‘Mobile se PF Balance Check Kaise Kare’ या ‘How to Check PF Balance from Mobile’ तो आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की अब 2023 मे PF Balance को चेक करने का पूरा प्रोसेस बदल दिया गया है. जिसके बाद से ही बहुत सारे यूजर्स परेशान हो रहे है और अपने फोन से ही pf balance check करना चाहते है. यदि आप भी उन्ही मे से एक है तो हम आपको इस पोस्ट मे सिर्फ आपका PF balance check kaise kare करना ही नहीं बताएंगे साथ ही आप अपनी Passbook को कैसे डाउनलोड करेंगे वह जानकारी भी आपको देंगे. अब कैसे करेंगे आप यह काम आइए जानते है और करते है शुरू।
Mobile se PF Balance Check Kaise Kare
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Mobile se PF Balance Check Kaise Kare’ या ‘How to Check PF Balance from Mobile’ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की इसके लिए आपके पास UAN Number और उसका Password पता होना बेहद ज्यादा जरूरी है वरना आप अपने pf balance को check नहीं कर सकेंगे. यदि आपके पास दोनों चीज है तो अब आपको बताते है कैसे आप 1 मिनट मे अपना pf balance check करेंगे और अपनी passbook को भी डाउनलोड करेंगे. आइए सबसे पहले जानते है ‘mobile se pf balance check kaise kare’
यह भी जाने—
Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare – 2022( नया तरीका)
गर्लफ्रेंड का WhatsApp अपने फोन मे कैसे चलाए
दूसरे को पता लगे बिना Call Recording कैसे करे ?
How to Check PF Balance from Mobile
यदि दोस्तों आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप अपने फोन से ही अपने pf balance को चेक कर सकते है. उसके लिए आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1- सबसे पहले फोन मे Chrome Browser को ओपन करे।
2- अब यहाँ पर दिए गए Google search मे सर्च करे EPFO.
3- जैसे ही आप EPFO सर्च करते है आपके सामने पहला ही लिंक आएगा, क्लिक करे।
4- इसके बाद आपको ऊपर दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करना है और इसे Desktop Mode मे बदल देना है।
5- इसके बाद आपको इसे थोड़ा ज़ूम करना है और Services के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
6- अब आपको यहाँ पर For Employees पर क्लिक कर देना है।
7- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे Member Passbook का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
8- अब यहाँ पर आपको आपका UAN नंबर और Password डालना होगा।
9- इसके बाद आपके सामने आपका Pf balance होगा।
10- थोड़ा नीचे आने पर आपको आपके Passbook भी मिल जाएगी।
11- जिसे आप एक PDF के तौर पर डाउनलोड भी कर सकते है।
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने मोबाईल से ही pf balance को चेक कर सकते है वह भी सिर्फ 1 मिनट के अंदर।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत ही जरूरी जानकारी देते हुए बताया है की कैसे आप अपने मोबाईल से अपना पूरा pf balance check कर सकते है साथ ही हमने आपको Passbook डाउनलोड करना भी बताया है. यदि आप भी अपना pf balance check करने के लिए इधर उधर भटकते है या फिर किसी लैपटॉप वाले के आगे पीछे घूमते है तो अब आप ऐसा करने से बचेंगे बस आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाईल से ही pf balance को चेक कर सकते है। आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.