News

अगले महीने से बदल जाएंगे ये 5 नियम, हर एक भारतीय ध्यान दे, जानिए सरकार के ये नए आदेश?

1st april new rule, new government rule 2023, sarkari aadesh 2023

Introduction:-

Government New Rule 2023: Financially लिहाज से अप्रैल का महिना बहुत अहम माना जाता है। इसे महीने मे नए वितिय वर्ष की भी शुरुआत हो जाती है. ऐसे अप्रैल के बड़े महीने में सरकार ने कुछ आदेस जारी कीये है जिनकी जानकारी हर एक भारतीय को होनी जरूरी है. बता दे की सरकार ने 2023 मे अपने कुछ 5 नियमों को बदल दिया है जिसकी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट मे देंगे. तो अब क्या है ये सरकार के नए आदेश और क्या प्रभाव पड़ेगा इन नए सरकारी नियम की वजह से आपकी आम ज़िंदगी पर, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए जानते है और करते है शुरू.

अगले महीने से बदल जाएंगे ये 5 नियम(Government New Rule)

जैसा की हमने आपक ऊपर जानकारी देते हुए बताया की सरकार ने अपने 5 बड़े नियम मे कुछ बदलाव किए है जिनकी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट मे माध्यम से देंगे, उससे पहले हम आपको बता दे की हम आपको यहाँ पर कुछ इसी तरह की महत्वपूर्ण सरकारी खबरे देते है जोकि आपकी निजी ज़िंदगी मे काम आते है. तो आप हमे अभी फॉलो करे. आइए अब आपको सरकार के ये 5 नियम के बारे मे बताते है।

1st april new rule, new government rule 2023, sarkari aadesh 2023

 

संपत्ति बंटवारे पर सरकार का नया आदेश

1- पैन कार्ड हो जाएगा इनऐक्टिव (Government New Rule)

जैसा की आप सभी जानते है की आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना हर जगह अनिवार्य हो चुका है ऐसे मे कुछ लोग इसको बिल्कुल भी सीरीअस नही ले रहे है. तो हम आपको बता दे की पहले आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 थी जबकि इसको बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है, लेकिन इस बार यदि कोई भी पैन कार्ड धारक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नही कराता है तो उसको 10 हजार का जुर्माना देना होगा, यह सरकार का नया आदेश है।

2- 15 दिन बैंक रहेंगे बंद(Government New Rule)

आप सभी तो जानते ही है की अप्रैल का महिना त्योहारों से भरा हुआ है ऐसे मे बैंक मे काम करने वाले कर्मचारियों को छुट्टी की भरमार रहती है, इसी बात को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने अप्रैल के महीने मे 15 दिन तक बैंक को बंद करने का आदेश दिया है जबकि यह लगातार नही बल्कि उस त्योहार पर आने पर किया जाएगा. जैस की भीम जयंती, महावीर जयंती, ईद आदि. त्योहार शामिल है।

3- LPG और CNG के दामों मे हो सकता है बदलाव (Government New Rule)

जैसा की आप सभी जानते है की 1 अप्रैल से LPG और CNG के दामों मे बदलाव करती है ऐसे मे देखना होगा की क्या इस बार भी सरकार LPG और CNG के दामों पर बदलाव हो सकता है। हालांकि अभी इसके बारे मे कुछ ज्यादा इनफार्मेशन नही मिली है।

4- कई कंपनीयों की कारे हो जाएंगे महंगी (Government New Rule)

भारत स्टेज 2 के लागू होने के साथ ही ऑटो मोबाईल कंपनी की लागत बढ़ने वाली है. ऐसे मे कई कंपनी जैसे- टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, बीएमडबल्यू और ऑडी जैसी गाड़ियों की कीमत बढ़ने जा रही है. इन्होंने ने अपनी नए दरे इस महीने से बढ़ाने का फैसला लिया है।

5- बिना 6 डिजिट वाले हॉलमार्क के सोने की नही होगी बिक्री (Government New Rule)

जैस की आप सभी जानते है की सोने के भाव कितनी ज्यादा बढ़ चुके है और ऐसे मे आप खरीदारी भी कर रहे है. लेकिन कुछ सुनार आपको बिना 6 डिजिट नंबर वाला हॉलमार्क के ही अपना सोना आपको बेच देते है जिस पर अब सरकार ने रोक लगा दी है अब बिना 6 डिजिट हॉलमार्क वाला सोना वह आपको नही बेच सकता है. और यदि आपके पास ऐसा कोई सोने का आभूषण है जिसपर 6 डिजिट हॉलमार्क नही है और आप उसे सुनार को देना चाहते है तो वह आपको मना नही कर सकत है।

निष्कर्ष:-

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हमने आपको सरकार की तरफ से आए 5 बड़े आदेश के बारे मे बताया है जोकि आप सभी को पता होना बेहद ज्यादा जरूर है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक घर रहे सुरक्षित रहे, ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button