Online Fraud Alert! ऑनलाइन पेमेंट वाले सावधान, फंस सकते है आप, आसानी से बड़ी धोकाधड़ी ?
Introduction:-
Table of Contents
Online Fraud Alert! ऑनलाइन पैसे भेजने वालों के लिए आज की यह बड़ी खबर साबित हो सकती है. क्यूंकी अभी हालहीं के एक सर्वे पर बड़े स्तर पर एक डाटा जारी किया गया है. जिससे भारत के प्रत्येक ऑनलाइन लेन-देन करने वालों के लिए है. उन सभी को इस खबर पर ध्यान देना होगा. बता दे की ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड मे से अधिकतर नए तरह के फ्रॉड देखने को मिल रहे है, जिसके जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देंगे, आइए आपको डिटेल्स मे बताते है।
Online Fraud Alert!
सरकार ने Online Fraud Alert! को करते हुए कहा है की सभी ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को ध्यान देना चाहिए. बता दे की इस समय ऑनलाइन फ्रॉड भी कुछ अलग लेवल का हो गया है. अब फ्रॉड करने वाले भी नए-नए तरीके आजमा रहे है और ऑनलाइन लेनदेन वालों के साथ बड़े स्तर पर फोर्ड कर रहे है. ऐसे मे हम आपको बता दे की कुछ लोग आपके फेस्बूक से आपका नंबर उठाते है और आपके पास व्हाट्सप्प कॉल या sms करते है जोकी एक औरत या लड़की होती है, और वह आपसे गलत तरह की बाते करती है, लेकिन जैसे ही आप अपना चेहरा दिखाते है.
वह उसे रिकार्ड करती है और उसके बाद आपको blackmail करना शुरू करती है और आपसे उस विडिओ को डिलीट करने के पैसे मांगती है. तो ऐसी कॉल या मैसेज से आप बचके ही रहे तो अच्छा है.
Weather News Alert : राज्यों के लिए बुरी खबर भारी बारिश, आंधी, तूफान और ओले की चेतवानी?
23 प्रतिशत लोग हुए इस नए फ्रॉड का शिकार देखे इसे?Online Fraud Alert
जैसा की हमने आपको बताया है कुछ लोग आपको टारगेट करते है और नए-नए तरीकों से आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते है. बता दे की सबसे ज्यादा जो फ्रॉड करने के मामले सामने आए है उन्मे से एक है ये फ्रॉड जिसके बारे मे हम आपको बताने जा रहे है. कुछ लोग आपको कॉल करते है और आपको बोलते है की आपका यह प्रोडक्ट है जबकि आपने कोई प्रोडक्ट भी नहीं बुक किया होता है, लेकिन कुछ लोग इनकी बातों मे आ जाते है. वह आपसे बोलते है की यदि आप इसे cancel करना चाहते है तो आपके नंबर पर एक OTP आएगा वो बताओ, जैसे ही आप बताते है ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाते है।
तो इससे आपको बचना होगा, चाहे कुछ भी हो जाए जब तक आप otp शेयर नहीं करते है तब तक आपके साथ यह फ्रॉड नहीं हो सकता है तो हमेशा ध्यान रखे.
मई मे 12 दिन बंद रहेगा बैंक जाने कब से कब तक की रहेगी छुट्टी
निष्कर्ष:-Online Fraud Alert
आज हमने आपको इस पोस्ट मे Online Fraud Alert! के बारे मे बताया है जोकि आप सभो ऑनलाइन लेनदेन वालों को पता होना जरूरी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.