Android

Paid Apps को free मे डाउनलोड कैसे करे Play store से?

Introduction 

दोस्तों आप अपने फोन मे play store से काफी सारी apps download करते है जोकी free apps होती है, लेकिन play store पर कुछ apps ऐसी भी होती है जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे देने होते है. तो आज हम आपको इसी विषय मे बताने वाले है की play store से paid apps को free मे डाउनलोड कैसे करे? यदि आप भी जानना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.

Paid Apps को free मे डाउनलोड कैसे करे Play store से?

Play store se paid app ko free me download kaise kare?

दोस्तों जैसा की मैंने आपको अभी ऊपर बताया है की play store पर काफी सारी apps ऐसी होती है जो की प्रीमियम होती है जिन्हे डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते है. लेकिन साथ आपको शायद एक बात नहीं पता होगी जोकी आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है. play store पर जितनी भी प्रीमियम apps है वह सभी apps अलग-अलग time पर कुछ दिन या कुछ time के लिए free हो जाती है, जिन्हे आप बहुत ही आसानी से फिर फ्री मे ही डाउनलोड कर सकते है.

अब आप यह सोच रहे होंगे की हमे पता कैसे लगेगा की कॉनसी app कब free हुई जिससे हम उसे डाउनलोड कर सके. यदि आप ऐसा सोच रहे है तो हमारे पास आपकी इस प्रॉब्लेम का एक जुगाड़ है जिससे आप बड़ी ही आसानी पता लगा सकते है की कॉनसी प्रीमियम app कब फ्री हुई।

जब भी कोई app free होगी आपको लगेगा सबसे पहले पता?

यदि आप भी play store पर free हुई app का notification सबसे पहले पाना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक छोटी सी app को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को कैसे यूज करना है वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अच्छे से समझे।

Aise kare play store se paid app ko free me download?

1- सबसे पहले फोन मे OnlyFree app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- जैसे ही आप इस app को ओपन कर लेते है तो आपको यहाँ कुछ apps दिखाई देती है।

4- यहाँ दिखाई देने वाली सभी apps बिल्कुल फ्री होती है।

5- यहाँ आपको नई नई apps देखने को मिल जाती है जिन्हे आप फ्री मे डाउनलोड कर सकते है।

6- यदि आप यहाँ पर ratings को filtter करना कहते है तो आप यह भी कर सकते है।

7- किसी app को डाउनलोड करने के लिए उसी app पर क्लिक करे।

8- जैसे ही आप क्लिक करते है तो वह app play store मे ओपन होगी।

9- फिर आप यहाँ से free मे डाउनलोड कर सकते है।

   Download App

यह भी पढे—

अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?

सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.

भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के? 

ऐसे कर सकते है paid apps को free मे download play store से?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन मे play store से paid app को बिल्कुल फ्री मे डाउनलोड कर सकते है. बस आपको इस app को डाउनलोड करना है ओर देखते रहना है कॉनसी app कब ओर किस टाइम फ्री हुई है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल Paid Apps को free मे डाउनलोड कैसे करे Play store से? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button