Other

RTO जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर बेठे ही बना सकते है, Driving License, जाने कैसें।

RTO जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर बेठे ही बना सकते है, Driving License, जाने कैसें।

दोस्तों जैसा की आप सभी लोग भलीभाँति जानते है की जैसे जैसे इंटरनेट का यूज बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही सब काम ऑनलाइन ही होने लगे है और आप तो यह अच्छे से जानते है की कोरोना काल मे घर से निकालना तक मुस्किल हो गया था, और अब भी कही जगह पर देखा गया है की Lockdown अब बी लग रहा है, इस बात को मध्ये नजर रखते हुए आपके Driving License के बनने की प्रक्रिया मे भी बदलाव किया है।

अब आप अपना Driving License अपने आप ही ऑनलाइन बना सकते है। मतलब अब आपको RTO जाने की भी जरूरत नहीं है, तो इसी प्रोसेस के बारे मे आज मे आपको इस पोस्ट मे बताने वाल हूँ, पूरे प्रोसेस के लिए पोस्ट मे बने रहे। ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए अप्लाइ करने के लिए आपके पास पहले Learner’s License की जरूरत पड़ती है।

आप इसके लिए भी ऑनलाइन ही अप्लाइ कर सकते है।

 ऑनलाइन Driving License के लिए कैसे अप्लाइ करे।

Driving License ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाईट (sarathi.parivahan.gov.in) पर जाना है। यहाँ आप अपने Driving License के लिए बड़े आराम से अप्लाइ कर सकते है। लेकिन दोस्तों आपको अप्लाइ करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी जिसकी लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते है।

driving license

अप्लाइ करने के लिए जरूरी कागजात ।

ऑनलाइन Driving License के लिए अप्लाइ करने मे आपको ये कुछ जरूरी दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी।

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए ।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड,पेन कार्ड, बिजली का बिल।
  • पहचान पत्र या आप 10 वी की मार्कशीट भी दे सकते है।
  • एक पासपोर्ट साइज़ की फोटो।
  • आपके हस्ताक्षर।
  • लर्निंग लाइसेन्स
  • आपका मोबाईल नंबर ।

अप्लाइ करने के लिए आपके पास यह पात्रता होनी जरूरी है। 

यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाना चाहते है तो आपको ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए निर्धारित की गई पात्रता आपके पास होनी बहुत जरूरी है।

  1. आप भारत के स्थाई नागरिक होने जरूरी है।
  2. आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी जरूरी है।
  3. मानसिक से जुड़ी आपको कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  4. बिना गियर वाले वाहन चलाने के लिए 16 वर्ष की उम्र मे कर सकते है।
  5. परिवार की रजामंदी होनी जरूरी है।

Rc Renewal के लिए भी आसान किया। 

ऐसी Driving License New Guidelines लाने के पीछे मकसद यह है की नए वाहन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया  को भी आसान बनाया जा सके। पंजीकरण प्रमाण पत्र का नवीनीकरण अब 60 दिन पहले किया जा सकता है, इसके अलावा अस्थाई पंजीकरण का टाइम भी 1 महीने से बढ़ाकर 6 महीने की गई।

Driving Test के लिए RTO जाने की भी जरूरत नहीं।

अब आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए भी कहीं जाने की जरूरत नहीं इसमे भी अब कुछ बदलाव कीये गए है। जिसके अनुसार ड्राइविंग टेस्ट के लिए अब आप यह काम ट्यूटोरियल के माध्यम से से कर सकते है, इस कदम से कोरोना महामारी की इस दोड़ मे बहुत राहत मिलेगी।

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से अब आप ऑनलाइन ही अपना ड्राइविंग लाइसेन्स बना सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और अब आप यह भी सिख गए है की कैसे आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेन्स बना सकते है, यदि आपको कोई प्रॉब्लेम आती है या आप हमे अपनी कोई राय देना चाहते है तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है, और हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button