सैनिटाइजर का मतलब क्या होता है सैनिटाइजर को हिंदी में क्या कहते हैं
आज हम बात करने वाले हैं की Sanitizer का मतलब क्या होता है हिंदी में Corona महामारी को रोकने के लिए कुछ चीजों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है जैसे कि Mask पहन कर कहीं बाहर निकले बिना Mask कि ना निकले और कोई भी वस्तु या चीज को छुए तो सबसे पहले उसको Sanitize करें और उसके बाद अपने Hantho Ko sanitize करें।
आप लोगों ने मुंह पर लगाने वाले Mask के बारे में तो बहुत ज्यादा सुना होगा लेकिन आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा किस बात पर जोर दिया जा रहा है वह Sanitizer आप टीवी वगैरह में देखते होंगे बहुत सारे एड आते होंगे सबसे ज्यादा लोग यह दिखाते हैं कि अपने Hantho Ko Sanitize Karen अच्छी तरीके से क्योंकि सबसे ज्यादा जर्म्स हाथ पर आते हैं।
आज देश में यह स्थिति है कि हर जगह लोगों से यही बोला जा रहा है कि जितना हो सके ज्यादा सफाई रखें अपने आसपास हर जगह को Sanitize करें और खुद अपने हाथ दिन में तीन बार Sanitize करें या जब भी कोई नई वस्तु को छुए तो अपने हाथों को और उस वस्तु को अच्छी तरीके से Sanitize करें। Corona Virus के आने की वजह से सबसे ज्यादा जोर अब Sanitizer के प्रयोग पर दिया जा रहा है।
Sanitizer क्या होता है और इसका प्रयोग कैसे करें
Sanitizer इंग्लिश वर्ड है जिसका मतलब आम बोलचाल की भाषा में इस शब्द का मतलब होता है स्वच्छ और Hand Sanitizer एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम अपने हाथों को पूर्णता स्वच्छ कर सकते हैं। यह Sanitizer हमारे हाथों को छोटे-छोटे कीटाणु से Protect करता है।
अगर आप साबुन से हाथ धोते हैं तो आपको उसके लिए Pani की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर आप Sanitizer से Hanth Saaf Karenge तो आपको Pani की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके हाथ ज्यादा साफ सुरक्षित Rahenge आपको Sanitizer की बस थोड़ी सी ही मात्रा अपने हाथों पर Lagani हैं और उसके बाद आपको अच्छी तरीके से लगा लेना है अपने हाथों पर आप बिना पानी के अपने हाथों को साफ सुथरा कर पाएंगे Sanitizer कोई बहुत अलग अलग तरीके के आते हैं जैसे कि Jeel,Foam,Tissue आदि।
दुनिया भर में Sanitizer बनाने वाले Brand की संख्या 100 से भी ज्यादा है लेकिन अगर बात की जाए तो किस Brand का Sanitizer सबसे अच्छा होता है तो जिस भी Brand में Alcohol की मात्रा 60% से अधिक होती है वह हाथों पर ज्यादा अच्छी तरीके से प्रभावकारी रहती है यानी कि बस Sanitizer सबसे बेस्ट होता है अगर आप एक अच्छी Brand का Sanitizer लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उसमें यह चेक करें कि Alcohol की मात्रा कितने प्रतिशत है।
Sanitizer और साबुन में सबसे बेस्ट क्या है
अगर बात की जाए कि साबुन और Hand Sanitizer दोनों में सबसे बेस्ट क्या है तो सबसे पहले जानते हैं कि साबुन क्या करता है साबुन और Sanitizer दोनों ही हमारे हाथों के Bacteriya को साफ करता है और साथ ही साथ हमारे हाथों को साफ सुथरा रखता है।
लेकिन अगर बात की जाए कि साबुन,तो साबुन से जब हाथ धोते हैं तो उसके लिए हमें पानी की आवश्यकता पड़ती है और पानी की बर्बादी होती है लेकिन अगर वही हम Sanitizer का उपयोग करें तो Sanitizer में पानी की कोई भी बर्बादी नहीं होती और बिना पानी के ही हम अपने हाथ को साबुन से ज्यादा साफ सुथरा रख सकते हैं।
आइए जानते हैं Sanitizer के बारे में कुछ अनोखी बातें
● अगर आप अपने हाथों को Corona Virus के संक्रमण से बचाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि दिन में 4 से 5 बार अपने हाथों को अच्छी तरीके से Sanetize करें क्योंकि जो लोग Sanitizer Use करते हैं उनको Corona virus का संक्रमण बहुत ही कम मात्रा में देखा गया है।
● आप यह जानना चाहते हैं कि सबसे अच्छा Sanitizer कौन सा है तो सबसे पहले उस Sanitizer में Alcohol की मात्रा 60 परसेंट से अधिक होनी चाहिए जिस भी Sanitizer में Alcohol की मात्रा 60% से अधिक है वह सबसे अच्छा माना जाता है।
● Sanitizer में 60% Alcohol होता है और बाकी 40 परसेंट खुशबू के लिए डाला गया परफ्यूम,रंग आदि कारक मिले होते हैं।
● अगर आप Sanitizer से अपने हाथ धोते हैं तो ध्यान रखें कि आपको एक चौथाई चम्मच Sanitizer अपने हाथों पर रखकर 30 सेकंड तक अपने हाथों को रगड़ना है|
● कंपनियां Alcohol Free Hand Sanitizer ही बनाती हैं Jo Jyada प्रभावी भी होते हैं लेकिन यह अभी तक साबित नहीं हो सका है क्योंकि Alcohol Hand Sanitizer ही अभी तक सबसे बेस्ट माना गया है।
तों आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा जिसमें हमने आपको बताया है कि Hand Sanitizer क्या होता है इसको किस तरीके से यूज करना है तथा Hand Sanitizer से जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपको बताए हैं अगर आपको आज का ए आर्टिकल अच्छा लगा है तो आपने कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर बता सकते हैं इस Corona Virus के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आप जैसे ज्यादा Hand Sanitizer का इस्तेमाल करें और घर पर रहें सुरक्षित रहें।