Sanjay Dutt इस फिल्म ने बहुत से ‘गैंगस्टरो’ दिया था जन्म?|Sanjay Dutt
Sanjay Dutt|Khalnayak 1993
Bollywood: साल 1993 में रिलीज सुभाष घई की एक बॉलीवुड फिल्म खलनायक ने उस दौर में तहलका मचा कर रख दिया था, इस फिल्म में संजय दत्त,जैकी श्राफ और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आये थे। यह उसे साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। यह फिल्म संजय दत्त के करैक्टर और फिल्म की कहानी से इतनी बड़ी हिट बन पाई थी।
फिल्म का था इतना बड़ा क्रेज
वैसे तो संजय दत्त ने अपने अब तक के करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं, जिसे पर्दे पर खूब पसंद किया गया है उनमें से एक किरदार खलनायक का भी रहा है। यह फिल्म इसलिए भी खास बन जाती है क्योंकि उस दौरान 1993 में संजय दत्त पर गैंगस्टर होने के मुकदमे चल रहे थे। उनके उसे समय अंडरवर्ल्ड से रिश्ते बताए जाते थे। 12 मार्च 1993 में हुए मुंबई पर बम ब्लास्ट मे भी संजय दत्त का नाम आया था। और फिल्म में भी कुछ उनकी ऐसी ही छवि को भी दर्शाया गया था यही कारण था कि यह फिल्म इतनी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
संजय दत्त की इस फिल्म से लोग हुए थे प्रेरित
साल 1993 में आई संजय दत्त की फिल्म खलनायक ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था मगर यह तहलका लोगों के जहां में भी कुछ हद तक इस फिल्म ने बनाया था इस फिल्म में संजय दत्त ने एक गैंगस्टर बल्लू का किरदार निभाया था संजय दत्त के इस कैरेक्टर को जनता ने बहुत पसंद किया था कुछ लोग तो इनके करैक्टर से इतनी इंस्पायर हो चुके थे की खुद को गैंगस्टर समझने लगे थे उसे दौरान संजय दत्त की छवि कुछ विलेन वाली असल जिंदगी में भी बन गई थी क्योंकि उसे दौरान संजय दत्त का नाम मुंबई बम धमाकों में खुल कर सामने आया था।