Internet

SBI PPF Account ka Balance Check Kaise Kare | How to Check SBI PPF Balance in 2023

SBI PPF Account ka Balance Check hindi process, SBI PPF Account ka Balance Check online process

Introduction:-

SBI PPF Account ka Balance Check Kaise Kare: यदि दोस्तों आपका भी अकाउंट SBI PPF का है और आप अपने अकाउंट के बैलन्स को चेक करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘SBI PPF Account ka Balance Check Kaise Kare’ या ‘How to Check SBI PPF Balance in 2023’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में PPF अकाउंट खुलवाकर आप 15 साल में 40 लाख रुपए तक का इंतजाम कर सकते हैं।

आप इस अकाउंट में हर साल 500 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं, जोकि 15 साल बाद आपको जमा व ब्याज को मिलाकर एक बड़ी रकम के रूप में वापस मिलता है। हर साल, जितना ज्यादा पैसा आप जमा करेंगे, उतना ज्यादा पैसा आपको वापस मिलता है. ये तो रही बात इस अकाउंट के फायदे की अब यदि आप इस पर अपना बैलन्स चेक करना चाहते है तो वह आप कैसे कर पाएंगे, आइए आपको बताते है।

SBI PPF Account ka Balance Check Kaise Kare

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘SBI PPF Account ka Balance Check Kaise Kare’ या ‘How to Check SBI PPF Balance in 2023 ‘ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की अब आप अपना SBI PPF Balance online ही चेक कर सकते है जिसके बारे मे आप नीचे डिटेल्स मे जान सकते है. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की हम आपको यहाँ पर कुछ ऐसी ही जरूरी जानकारियाँ आपके लिए लेकर आते है. तो आप हमे फॉलो जरूर से करे. अब चलिए balance check करने के प्रोसेस को समझते है।

SBI PPF Account ka Balance Check Kaise Kare | How to Check SBI PPF Balance in 2023

यह भी जाने—

Mobile se PF Balance Check Kaise Kare

PF Passbook Download Kaise Kare

EPFO से जुड़ा मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे

How to Check SBI PPF Balance in 2023

1- SBI की ओरिजनल बेबसाइट का लिंक है– https://www.onlinesbi.com/. इस पर क्लिक करें

2- अब यहाँ आपको एक Login बटन मिलता है, क्लिक करे।

3- अब यहाँ आपके एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको Continue to Login पर क्लिक कर देना है।

4- अब यहाँ आपको आपका Username और पासवर्ड डालना है, डालकर आगे बढ़े।

5- अब आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर ओर एक OTP आएगा वह डाले और आगे बढ़े।

6- अब यहाँ आपके समाने 2 ऑप्शन आएंगे Transaction Account or PPF Account.

7- आपको यहाँ PPF Accounts मे दिए गए Click Here to Balance पर क्लिक कर देना है, करे।

8- अब आपको यहाँ पर आपका SBI PPF Blanace देखने को मिल जाएगा।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने SBI PPF Balance को online चेक कर सकते है. बता दे की आप अपने फोन पर एक App की मदद से भी अपना SBI PPF बैलन्स चेक कर सकते है।

YONO SBI App से चेक करे अपना SBI PPF बैलन्स ऐसे?

यदि दोस्तों आपको यह तरीका थोड़ा अटपटा लगता है तो आप अपने फोन पर YONO SBI App की मदद से भी बैलन्स चेक कर सकते है इसके लिए आपको Google Play store से app को डाउनलोड करना होगा और मांगी गई जानकारी डालने के बाद ओपन करे और ऊपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे. आप ठीक उसी तरह यहाँ से भी अपना SBI PPF Balance चेक कर सकते है।

निष्कर्ष:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की ‘SBI PPF Account ka Balance Check Kaise Kare’ हमने आपको ऐसा करने के 2 तरीके बताए है जो आप देख सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी ओर भी ऐसी ही जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button