Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है की कैसे आप अपने पुराने या नए फोन मे split screen kaise enable kare. वैसे तो split screen का ऑप्शन सभी फोन मे मोजूद होता है, लेकिन यदि आपके फोन मे यह ऑप्शन नहीं पाया जाता तो फिर भी हमारे पास आपके लिए एक जुगाड़ है जिससे आप अपने किसी भी फोन मे स्प्लीट स्क्रीन का फायेदा उठा सकते है. अब split screen सेटिंग आपको कहाँ मिलेगी और split screen से होता क्या है इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.
Split Screen क्या होता है?
दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते है की split screen क्या होता है तो हम आपको इसके बारे मे थोड़ी जानकारी देना चाहते है. दोस्तों आपके फोन मे मोजूद स्प्लीट स्क्रीन के स्मार्टफोन फीचर होता है जो आपके लिए अलग-अलग श्रेणियों मे बहुत ज्यादा लाभदायक हो सकता है. यदि बात करे अभी की तो कारोनाकाल मे इस स्प्लीट स्क्रीन feature का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया गया क्यूंकी इस फीचर की हेल्प से आप अपने फोन को दो अलग-अलग हिस्सों मे बाँट सकते है. याने की आप एक ही फोन मे इस फीचर की मदद से 2 काम एक साथ कर सकते है.
जैसेकी- यदि आप video देखने के साथ-साथ whatsapp पर chating भी करना चाहते है तो ऐसा भी आप फोन मे मोजूद split screen feature की मदद से कर सकते है. उम्मीद करता हूँ अब आपको स्प्लीट स्क्रीन feature की जानकारी हो चुकी है, तो चलिए अब जानते है यह फीचर आपको मिलेगा कहाँ।
Samsung, Realme, Oppo, Vivo, Xiaomi, Redmi, etc. मे Split Screen कैसे इनैबल करे?
दोस्तों आपके पास चाहे कोई भी कंपनी का फोन हो यदि इस पोस्ट मे बताए गए तरीके से split screen आपके फोन मे इनैबल नहीं होता तो आप निराश न हो, आपको इस पोस्ट मे एक दूसरा तरीका भी बताया जाएगा जो आपके फोन मे 100% स्प्लीट स्क्रीन का ही काम करेगा. अब उससे पहले जान लेते है आपको यह ऑप्शन कहाँ मिलेगा।
यहाँ मिलता है split screen का फीचर ?
इस सेटिंग को अपने फोन मे ढूँढने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले फोन की setting app ओपन करे।
2- अब आपको यहाँ सेटिंग सर्च करने का ऑप्शन मिलता है।
3- यहाँ पर split screen सर्च करे ।
4- अब आपके सामने यह सेटिंग निकल कर आ जाएगी।
इस सेटिंग को इस्तेमाल करने के अलग-अलग फोन मे अलग-अलग तरीके होते है।
5- यदि आप किसी app को यूज कर रहे है ओर चाहते है split screen को यूज करना।
6- तो फोन की स्क्रीन पर 3 finger रख कर ऊपर की ओर swipe करे।
7- यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते तो आप recent app के बटन को थोड़ा टाइम दबा करके।
8- इस सेटिंग को ओपन कर सकते है।
अब जिनके फोन मे इस तरीके से यह ऑप्शन नहीं आ रहा है तो वह नीचे बताया गया दूसरा तरीका अपना सकते है।
Split screen नहीं है फोन मे तो करे यह काम?
यदि आपके फोन मे split screen सेटिंग नहीं मिलती तो, इस सेटिंग को अपने फोन मे करने के अब आपको एक Application का सहारा लेना पड़ेगा जो बिल्कुल इसी फीचर का काम करती है. इस app को आप नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते. अब डाउनलोड करने के बाद कैसे इसको सेट करना है वह प्रोसेस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अच्छे से समझे.
अब सभी कर सकेंगे split screen का इस्तेमाल?
1- सबसे पहले इस app को download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ Enable Service का ऑप्शन मिलता है इसे ऑन करे।
4- अब आपको यहाँ Multi Window का ऑप्शन मिलता है इसे भी ऑन करे।
5- जैसे ही आप यह करते है तो फोन की स्क्रीन पर एक 3 डॉटस का पॉप अप आता है।
6- इस पॉप अप की मदद से आप अपने फोन मे multi tasking या split screen को यूज कर सकते है।
यह भी पढे—
Play store से Download App को Home Screenपर कैसे देखे
Whatsapp Font Trick ~ Download Bobble Keyboard App
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट की मदद से बताया की कैसे आप अपने फोन मे स्प्लीट स्क्रीन को इनैबल कर सकते है ओर अपने फोन मे multi tasking कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आप split screen के फीचर को भी अच्छे से समझ गए होंगे तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.