Basic InfobikesGeneral Information information

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Car कौन सी है 2023 में

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को बताने जा रहे हैं कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है 2023 में।

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि बढ़ते हुए समय के साथ साथ हमारे साधन एवं परिवहन में काफी ज्यादा विकास देखने को मिल रहा है और इसका हमें काफी ज्यादा फायदा भी मिल रहा है।

पहले के समय में अगर हमें कहि पर जाना होता था तो या तो हमें बैलगाड़ी या फिर पैदल मीलों दूर चलना पड़ता था।

परन्तु अब ऐसा नही है, क्योंकि यह तो हमारे पास कहि दूर सफर करने के लिए यातायात वाहन है जैसे कि Motorcycle, Car इत्यादि बहुत से यातायात के साधन हैं।

और Cars के तो शौकीन सब ही रहते हैं। अगर आप लोग भी Cars के दीवाने हैं तो आपको पता होना चाहिए कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है 2023 में।

आखिर Market में किस Car का बोलबाला है ये तो फिर आप जरूर जानना चाहेंगे। जैसा कि हम सभी लोग जानते ही होंगे कि हमारे भारत देश में हर एक चीज़ बनाई जाती है।

इन सब चीजों का Market भी काफी बड़ा है और Car Market में भी हम बाकी दूसरे देश के Marketes की तुलना में कुछ कम नही हैं।

हमारे देश में भी Cars की बहुत ज्यादा Demand है, हालाकिं एक Report भी आ गयी है, जिसमें भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Cars की List है और इस List के जरिये आपको सबसे ज्यादा बिकने वाली Cars के बारे में भी आसानी से पता चल जाएगा।

अगर आप लोग भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Cars कौनसी है, ये सब ढूंढने में लगे हुए हैं।

तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं, क्योंकि अब हम आपको बताने जा रहे हैं इन्ही Cars के बारे में। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Cars कौनसी हैं

हम आपको बतादें कि Society Of Indian Auto Mobile Manufactures SIAM की Report के अनुसार एक महीने की बिक्री में 10 में से 7 Cars Maruti Sizuki हैं और यह अभी Top पर चल रही है।

अब हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Cars की List जोकि कुछ ये प्रकार हैं-

1- Maruti Suzuki Baleno

इसकी Ex Showroom Price जो है वह है 6.49 लाख रुपये और यह  Car 1197CC Engine के साथ 22.94kmpl का Mileage भी देती है और यह 5 Seater Car है।

2- Maruti Suzuki Ertiga

दूसरे नंबर पर आने वाली Car है Ertiga जिसकी Ex Showroom Price 8.35 लाख रुपये है और यह 1462CC के Engine के साथ आती है।

3- Maruti Suzuki Swift

तीसरे Number पर आती है Swift जिसकी Ex Showroom Price है 5.92 लाख जो आती है 1197CC के Engine के साथ जिसकी Seating Capacity 5 लोगों की है।

4- Tata Nexon

चौथे Number पर आती है Tata Nexon जिसकी Ex Showroom Price 7.70 लाख है जो एक SUV भी है और यह 22.7kmpl का Mileage देती है।

5- Maruti Suzuki Dzire

5वें नंबर पर आती है Dzire जिसकी Ex Showroom Price है 6.24 लाख रुपये जो आती है 1197CC Engine के साथ और इसकी Seating Capacity भी 5 लोगों की ही है।

6- Maruti Suzuki Brezza

7- Tata Punch

8- Hyundai Creta

9- Maruti Suzuki Eeco

10- Maruti Suzuki WagonR

CONCLUSION-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Cars के बारे में जानकारी प्रदान की है। आशा है आपको इससे काफी मदद जरूर मिली होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button