Internet

VI SIM की Call Details कैसे निकाले? 2022( नया तरीका)

Introduction

VI SIM ki Call Details Kaise Nikale:- हम आपको बता दे की 7th September 2020 को Vodafone और Idea ने समझौता करके अपने Prepaid और Postpaid सेवाओं को VI SIM Card में बदल दिया था. यदि अब आप Idea या Vodafone की call details निकालना चाहते है तो अब आपको  VI ki call details kaise nikale की जानकारी लेनी होगी. तो यदि आप भी vi ki call detail निकालना चाहते है और आपको नहीं पता “VI SIM की Call Details कैसे निकाले” तो आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने वाले है जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

इन्हे भी पढे–

VI SIM की Call Details कैसे निकाले?

सबसे पहले दोस्तों हम आपको बता दे की यदि आपके पास VI  SIM Card है तो आप VI call details निकालने के लिए बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट कुछ आसान तरीकों के बारे मे चर्चा करेंगे जिससे आप बड़ी सी सरलता के साथ vi call details nikal सकते है. इसे भी पढे– गर्लफ्रेंड का WhatsApp अपने फोन मे कैसे चलाए

नोट: हम आपको एक बात साफ-साफ करना चाहते है की यदि आप Vi SIM की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपके पास अपना Vi SIM Card होना जरूरी है यदि आप किसी ओर के VI SIM Card की Call detail निकालना चाहते है वो भी बिना उसकी अनुमति के तो यह कानूनी जुर्म है जिसका पता लगने पर आपको सजा भी हो सकती है यदि आप कुछ गलत करते है तो उसके जिम्मेदार आप होंगे, इसलिए CID का दया बनने की कोशिश न करे हम आपको यह सिर्फ एक जानकारी के तोर पर बता रहे है, चलिए अब जानते है.

VI Call Details Code से प्राप्त करे

यदि आप Vi ki call details एक code से निकालना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको VI देता है, आप अपने फोन मे एक Code को डायल करके भी call history निकाल सकते है.

Code से vi call details निकालने के लिए आपको फोन मे *199# डायल करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक सूची आयेगी जिन्हे चुनकर आप बड़ी ही आसानी से अपने vi sim ki call details nikal सकते है.

 

SMS से VI call details निकाले, ऐसे

आप vi ki call details एक sms की मदद से भी प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको अपने उसी vi number से एक Text मैसेज सेंड करना होगा जिसका Format कुछ ऐसा होगा ध्यान से देखिए.

  • EBILL<space>Month<space>Email Id

1- EBILL तो ऐसा ही होना चाहिए space देकर आपको उस month के शुरू के 3 words लिखने है जिस month की आप call detail निकालना चाहते है, जैसे January- JAN. February- FEB

  • नोट: ध्यान रहे आप हाल ही मे चल रहे महीने की कॉल डिटेल्स नहीं निकाल सकते है इसलिए जो महीने पूरे हो चुके है आपको वही month के शुरू के 3 words लिखने होंगे।

2- इसके बाद अब आपको अपनी वह Email id डालनी होगी जिसपर आप Vi call detail देखना चाहते है।

3- इसके बाद आपको इस मैसेज को 199 पर सेंड कर देना है।

4- मैसेज सेंड करने के कुछ टाइम बाद आपके gmail पर एक pdf send कर दी जाएगी।

5- जिसमे आपकी उस month की vi call detail होगी जो आपने मैसेज मे सेंड कीया था।

तो कुछ इस तरह से भी आप vi ki call details nikal सकते है.

VI App से Call History निकाले, ऐसे

हमारे पास Vi SIM की call history निकालने एक और आसान तरीका है वह है VI App. आप अपने वीआई सिम कार्ड की कॉल डिटेल्स फोन मे एक वीआइ एप को डाउनलोड करके भी निकाल सकते है. VI App से Call details कैसे निकाले जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले फोन मे VI App को डाउनलोड करे जो आपको आसानी से Play Store पर इसी नाम से मिल जाएगी।

 

VI App से Call details कैसे निकाले
VI App से Call details कैसे निकाले, VI CALL DETAILS KAISE NIKALE IN HINDI, VI SIM KI CALL DETAILS KAISE NIKALTE HAI

 

2- App को डाउनलोड करने के बाद आपने नंबर से login करे और OTP डालकर Verify करे।

3- Login पूरा होने के बाद My Account पर जाए।

4- यहाँ आपको एक Call history का विकल्प मिलता है क्लिक करे और Vi call details देखे।

तो कुछ इस तरह से आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी अपने VI SIM KI CALL DETAILS NIKAL SAKTE है

VI Customer Care अधिकारी से बात करके Call details निकाले

यदि आप ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से संतुष्ट नहीं है तो आप VI Customer care अधिकारी से बात करके भी VI ki call details निकाल सकते है। हम आपको बता दे की care अधिकारी से बात करके आप अपने पिछले 180 दिनों की कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको 198 या 199 टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा वहाँ आपसे आपकी कुछ जरूर जानकारी पूछी जाती है जो आपको ठीक से देनी होगी जभी आप VI call details निकाल सकते है.

यह भी पढे—-

कहाँनीया सुनने के है शोकीन तो करे इस App को डाउनलोड

फोन के पीछे 2 बार दबाने से निकलती है यह जबरदस्त ट्रिक 

Flashlight को music के साथ चलाए?

Call Details निकालने का App Software डाउनलोड

यदि आप किसी एप या फिर सॉफ्टवेयर की मदद से कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते है तो उसका जुगाड़ भी है हमारे पास आपको अपने फोन मे E2PDF App को डाउनलोड करना होगा जिससे आप VI SIM की call डिटेल्स बड़ी आसानी से निकाल सकते है. लेकिन इस app से कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कुछ इस प्रकार है-

1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आप यहाँ नीचे नीचे दिए गए click to continue पर क्लिक करे।

4- इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते है।

5- यहाँ पर आप General call log पर क्लिक करे।

6- अब आपको यहाँ 4 ऑप्शन मिल जाते है जिनकी आप call details निकाल सकते है।

7- Call log details, only dialed calls, only received calls, only missed calls.

8- इनमे से आपको एक सिलेक्ट कर लेना है।

9- अब आपको यहाँ एक नाम डालना वह कुछ भी हो सकता है।

10- इसके बाद Export to pdf पर क्लिक करे।

11- इसके बाद आपके नंबर की call details आपके सामने होगी।

12- इस तरीके से आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स  निकाल सकते है।

13- यहाँ पर आप call details ही नहीं sms details भी निकाल सकते है।

  Download App

यह भी पढे— 

Phone me Voice Lock Kaise Set Kare

YouTube Video Download Kaise kare

MintPro App se Paisa Kaise Kamaye- (₹50000 कमाओ हर महीने) जाने प्रोसेस 

किसी भी नंबर की call detail kaise nikale

यदि दोस्तों आप किसी भी सिम की या नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो उसके लिए भी हम आपको E2PDF App को डाउनलोड करने की सलाह देते है बस इस app को डाउनलोड करे और ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करे. आप बड़ी ही आसानी से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है.

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे “VI SIM KI CALL DETAILS KAISE NIKALE” बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा ऐसी ही और ज्यादा जानकारी पाने के लिए आते रहिएगा. यदि हमारा यह लेख आपको हेल्पफूल लगा तो इसे अपने दोस्तों के सात साझा करे और किसी भी प्रॉब्लेम का सोल्यूशंस पाने के लिए हमे कमेन्ट करे, आप चाहे तो हमे फॉलो भी कर सकते है,

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

 

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button