Video me Face ko Blur Kaise Karte Hai | Video me Face Blur Kaise Kare | How to Blur Face in Video
face blur, face ko blur kaise kare, video me kisi ka bhi face blur kaise kare, how to ,kaise kare
Introduction:-
Table of Contents
Video me Face ko Blur Kaise Karte Hai: कभी-कभी ऐसा होता है की आप किसी विडिओ को शूट कर लेते है लेकिन उसमे कुछ ऐसी ऐक्टिविटी होती या फिर कोई ऐसा face है जो आप विडिओ मे नही चाहते है की वह दिखे. जिसके लिए आप इंटरनेट पर सर्च करते है ‘Video me Face ko Blur Kaise Karte Hai’ या ‘Video me Face Blur Kaise Kare’ या ‘How to Blur Face in Video’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप 1 ही क्लिक मे पूरी विडिओ के किसी के भी face को blur कर सकते है. अब कैसे करेंगे आप यह काम जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए जानते है और करते है इस पोस्ट को शुरू।
Video me Face ko Blur Kaise Karte Hai
अब यदि दोस्तों आपको भी नही पता की ‘Video me Face ko Blur Kaise Karte Hai’ तो हम आपको बता दे की यदि आप भी अपनी किसी विडिओ से किसी एक के face को या फिर एक से ज्यादा face को blur करना चाहते है तो ऐसा आप किसी Software या फिर apps की मदद से कर सकते है. लेकिन अभी आप बोल रहे होंगे की अरे ये तो हमे पता है लेकिन वह सभी face को blur करने के लिए subscription मांगते है. तो क्या कोई ऐसा फ्री apps है जिससे की हम फ्री मे किसी भी विडिओ के face को blur कर सके, जी हाँ बिल्कुल है आइए आपको उसी के बारे मे बताते है।
Video me Face Blur Kaise Kare
अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की ‘Video me Face Blur Kaise Kare’ या ‘How to Blur Face in Video’ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की यदि आप किसी भी विडिओ के face को blur करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने फोन मे एक app को डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक हमने आपको नीचे डाउनलोड बटन मे दिया है, आप क्लिक करके उसे बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब एप को डाउनलोड करने के बाद आप फैस ब्लर कैसे करेंगे आइए नीचे दिए गये स्टेप्स द्वारा समझे।
Lockdown Mode kya hai? फोन मे क्यूँ होता है, कैसे इनैबल करे, जानिए पूरा
How to Blur Face in Video
1- सबसे पहले फोन मे Putmask एप को डाउनलोड करे।
2- अब सभी तरह की पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आप यहाँ select from gallery के ऑप्शन को चुने।
4- फोन की gallery से उस विडिओ को चुने।
5- अब यहाँ Continue करे।
6- अब नीचे दिए गए detect face पर क्लिक करे।
7- अब आपके सामने यहाँ video के हर एक फैस पर एक नंबर देखने को मिलता है।
8- आपको जो भी face blur करना है उस पर क्लिक करे।
9- इसके बाद start tracking पर क्लिक करे।
10- इसके बाद export के बटन पर क्लिक करे।
11- ऐसा करने के बाद आप देख सकते है की जो आपने face चुना वह पूरी विडिओ मे ब्लर हो चुका है।
12- इसी तरीके से आप एक क्लिक मे पूरी video से फैस ब्लर कर सकते है।
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप इस एप की मदद से अपने किसी भी विडिओ से किसी का भी फैस ब्लर कर सकते है।
Conclusion:-
आज हमने आपको इस पोस्ट मे Putmask App के बारे मे बताया है जिससे आप अपने किसी भी विडिओ से किसी के भी face को ब्लर कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई ट्रिक के साथ तब तक, ‘जय हिन्द जय भरत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.