WhatsApp का असली मालिक कौन है व्हाट्सएप किस देश की कंपनी है
नमस्कार दोस्तों! आज हम इस लेख में आप सभी की बताने वाले हैं कि जो whatsapp app है उसके मालिक को हैं और यह app किस देश से आया। मतलब सरल भाषा में कहे तो हम आपको आज इस blog post के जरिये whatsapp app से जुड़ी हुई सारी जानकारी देने जा रहे हैं वो भी सरल ब सहज भाषा में जिससे कि आपको whatsapp app के इतिहास की जानकारी मिलेगी। तो चलिए बिना वक़्त गवाए आगे बढ़ते हैं।
आखिर whatsapp app है क्या ?
आज की इस दुनिया में”whatsapp” नाम के बारे में लगभग सारे लोग जानते होंगे। इसका नाम सबने सुना ही होगा, परंतु यह है क्या? ये सवाल आपके मन में एक ना एक बार जरूर आया होगा। असल में”whatsapp” या”whatsapp app” एक social media app है जिसके जरिये हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, भाई-बहन, और बाकी लोगों से आसानी से संपर्क कर सकते हैं और इसके साथ हम एक दूसरे की message के जरिये या फिर voice call और video call के जरिये भी बात कर सकते हैं।
इतना ही नहीं हम इसके status feature के जरिये अपनी कहानियों को अपने contacts के साथ साझा भी कर सकते हैं। भारत में इसके active users की संख्या 390 million से भी ज्यादा हो गयी है। मतलब सब लोग इसका उपयोग करने लगे हैं।
Whatsapp के मालिक कौन है ?
आखिर इस सवाल का जबाब क्या है, तो इसका जबाब है कि whatsapp के मालिक का नाम है”Mark Zuckerberg”।
यह facebook के भी मालिक हैं। Facebook ने अपना नाम बदलकर Meta platform कर लिया है और अब यही वह कंपनी है जिसके पास whatsapp का भी स्वामित्व है। लेकिन मूल रूप
से मतलब असलियत में whatsapp को जनवरी 2009 में अमेरिका के Brian Acton and Jan Koum के दो लोगों ने बनाया था। आज के बर्तमान समय में इसको इस्तेमाल करने वाले users की संख्या 48.9 crore हो गयी है।
Whatsapp किस देश की company है ?
तो अगर हम बात करें कि यह किस देश की company है तो इसका जबाब कुछ इस प्रकार का है- Whatsapp app को बनाने वाले Brian Acton and Jan Koum ने whatsapp को America के California में बनाया था और जो इसके मालिक हैं यानी कि Mark Zuckerberg, ये America के रहने वाले हैं तो आप कह सकते हैं कि यह एक american company हैं।
Whatsapp app के features –
Whatsapp app के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं –
- Chat lock feature अर्थात आप whatsapp पर अपनी chat को lock भी कर सकते हैं जिससे की आपकी whatsapp पर की गई chatting कोई और नहीं पड़ पाएगा।
- आप 5 अलग अलग devices में एक ही whatsapp account को login भी कर सकते हैं मतलब आप अपने एक ही account को 5 अलग अलग devices में आसानी चला सकते हैं यानी कि उपयोग कर सकते हैं।
- Edit message मतलब आप अपने whatsapp पर भेजे गए messages को सुधार भी सकते हैं। सरल भाषा में अगर आपने किसी की गलती से गलत message भेज दिया हो तो आप अब उसको delete करने की वजह आसानी से सुधार भी कर सकते हैं।
- बिना mobile number save किये करे चैट।
CONCLUSION-
ऊपर दिये गए लेख में हमने आपको बताया है कि whatsapp app के असली मालिक कौन है और whatsapp किस देश की company है और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है कि whatsapp app के features क्या क्या हैं वो भी सरल ब आसान से शब्दों में। आशा हैं दोस्तों कि आप लोगों को सब कुछ समझ में आ गया होगा। ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारी website के notifications को on करना न भूलें।