News

Pan Card Download Kaise Kare Online Free me | How to Download Pan Card Online in hindi

Pan Card, Download Pan Card Online, Pan Card Download , online, free, in hindi

Introduction:-

Pan Card Download Kaise Kare Online Free me: जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की पैन कार्ड बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी होता है.  जमीन-जायदाद, प्रॉपर्टी या ज्वैलरी से जुड़े महंगे सौदों में भी पैन कार्ड की डिटेल्स देनी पड़ती हैं.  लोगों की इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 10 मिनट के अंदर ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की सुविधा शुरू कर दी है. आप सिर्फ अपने आधार कार्ड नंबर की मदद से इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड (e-PAN) बना सकते हैं और जहां जरूरत हो, इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की आप कैसे अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है वह भी बिल्कुल फ्री मे, अब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

Ayushman Card Download kaise kare online

Pan Card Download Kaise Kare Online Free me

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Pan Card Download Kaise Kare Online Free me’ या ‘How to Download Pan Card Online in hindi’ तो हम आपको बता दे की ऐसा आप कुछ आसान स्टेप की मदद से कर सकते है जोकी अब हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की यहाँ पर हम आपको कुछ इसी तरह की जानकारी देते है जो आपकी लिए जानना जरूरी होती है, आप हमे फॉलो जरूर से करे. चलिए अब आपको बताते है की How to Download Pan Card Online in hindi.

Pan Card,  Download Pan Card Online, Pan Card Download , online, free, in hindi

आधार कार्ड मे पता चेंज कैसे करे

How to Download Pan Card Online in hindi

यदि आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1- इनकम टैक्स की वेबसाइट खोलकर Instant E-PAN पर क्लिक करें।  www.incometax.gov.in

step 1 Pan Card Download

2- अब यहाँ Get New e-PAN के लिंक पर क्लिक करें।

step2 Pan Card Download

3- अब यहाँ अपना आधार नंबर डालें, और नीचे दिए गये बॉक्स पर क्लिक कर continue करे।

step 3 Pan Card Download

4- अब आपके आधार लिंक नंबर पर एक otp आएगा वह यहाँ डाले और आगे बढ़े।

step 4 Pan Card Download

5- इसके बाद आपके सामने के नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी को चेक करना है।

step5 Pan Card Download

6- इसके बाद नीचे दिए गये चेक बॉक्स को चेक करे और continue पर क्लिक करे।

7- इसके बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है, यहाँ Acknowledgement number कॉपी करले, अब वापस से होमपेज पर जाए।

step 6 Pan Card Download

8- अब फिर से Instant E-PAN पर क्लिक करे।

9- इसके बाद अब आपको यहाँ नीचे Download e-PAN का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

step 7 Pan Card Download

10- अब यहाँ आपको पासवर्ड डालना होगा जो आपकी जन्मतिथि होती है।

11- इसके बाद आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है ऑनलाइन वह भी बिल्कुल फ्री मे , यदि आप इस पैन कार्ड अपने पते र मंगवाना चाहते है तो उसके लिए आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा आपके पते पर आपका पैन कार्ड आ जाएगा. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button