WhatsApp ki Delete Chat कैसे वापिस लाएँ
WhatsApp की delete chat को वापस लाना हुआ अब आसान 100% working trick के साथ
WhatsApp की Delete Chat
क्या आप अपने WhatsApp की delete chat वापस लाना चाहते है क्या आपसे भी अपने WhatsApp की important chat delete हो गयी है जिन्हे आप वापस लाना चाहते है तो आज हम आपको इसके बारे मे अपने आर्टिकल मे बताएँगे | बहुत से लोगो के साथ ऐसा कई बार होता है कि वे अपनी खराब chat के साथ गलती से अपनी important chat को भी delete कर देते है | और बहुत देर तक उसमे देखते रहते है कि उनकी chat वापस आ सकती है क्या लेकिन वह वापस नही आपाती है | और जिन लोगो को इसके बारे मे पता होता है की WhatsApp की delete chat वापस ला सकते है लेकिन उन्हे ये नही पता होता की इसे करते कैसे है तो आज हम इस आर्टिकल मे आपके लिये लेकर के आए है WhatsApp की delete chat की 100% working tricks इन tricks को हम आपको step वाइज़ समझाएँगे | तो चलिये चलते है पहली trick की और वैसे तो WhatsApp की delete chat को लानी की बहुत सारी tricks होती है उनमे से हम आपको कुछ tricks बताएँगे-
Google Drive से WhatsApp की Delete Chat कैसे वापिस लाएँ
सबसे पहले हम आपको Google Drive से chat को restore करना सिखाएँगे | आप सब Google Drive से chat को restore कर सकते है | इस तरीके मे आपको अपने WhatsApp की chat Google backup account से वापस लानी होती है जो की आपने अपने account को बनाते समय setup करा होगा | अगर आपको समझ मे नही आया तो हम आपको नीचे step वाइज़ समझाएँगे जिससे आप अपने WhatsApp account मे Google backup account से अपनी delete chat वापस ला सकते है | तो चलिये जानते है step वाइज़ के साथ
1. सबसे पहले आपको अपने phone मे WhatsApp को खोलना है |
2. उसके बाद आपको अपना phone number डालकर अपने WhatsApp account मे login करना है |
3. WhatsApp मे login करने के बाद आपके सामने chat को recover करने के लिए एक prompt आएगा जहाँ से आप अपनी chat को recover कर सकेंगे | उस prompt मे आपको continue पर click करना है |
4. जब आप continue पर click करेंगे तो उसके बाद WhatsApp आपसे कुछ permission मांगेंगा वो permission आपको उसको दे देनी है |
5. फिर बाद मे WhatsApp अपने Google drive मे backup ढूंढेगा और आपके सामने एक नया interface खुलेगा |
6. और अब आपको interface मे आपके सामने backup को restore करने का option होगा आपको उस पर click करना होगा |
7. इसके बाद आपके सामने chats recover होनी शुरू हो जाएगी | recovery पूरी होने के बाद आपको अपनी screen पर दिख जाएगा की कुल कितने message recover हुए है और recover होने के बाद आप उन message को अपने WhatsApp मे देख सकते है |
Local Storage से WhatsApp की Delete Chat कैसे वापस लाएँ
Google Drive से अगर आपकी delete chat वापस नही आई है या Google Drive setup करके backup नही हुआ है तो आप Local Storage का इस्तमाल करके भी आप अपनी WhatsApp की delete chat को वापस ला सकते है | लेकिन ये feature नए smartphone मे काम नही कर सकता है | Local Storage से WhatsApp message restore करने के लिए हम आपको step वाइज़ साझाएंगे तो चलिये जानते है की Local Storage से delete chat वापस कैसे लाये-
1. सबसे पहले आपको अपने phone मे file manager को खोल ले |
2. उसके बाद आपको WhatsApp folder मे जाना है जो की आपके phone की internal Storage मे होता है |
3. WhatsApp folder को open करने के बाद आपको database के folder मे जाना है जहाँ पर WhatsApp की backup files stored होती है | इस database के folder मे आपको आपकी सभी delete chat और message का backup मिल जाएगा |
4. database के folder मे आपको msgstore.db.crypt14 के नाम से एक file दिखाई देगी | ये file WhatsApp की latest backup file होगी | इस file को overwrite से बचाने के लिए आपको उसे एक rename करना होगा आप इसे msgstore_BACKUP.db.crypt14 के नाम से rename कर सकते है |
5. अब आपको WhatsApp के database folder मे कई सारी backup files मिल जाएगी जो की msgstore-YYY-MM-DD.1.db.crypt14 के format मे होगी | अब आप जिस भी दिनांक के backup को restore करना चाहते है उसे आपको msgstore.db.crypt14 के नाम से rename कर देना है |
6. उसके बाद मे आपको Google drive मे जाकर ऊपर की ओर left side मे मोजूद 3 lines पर click करना है |
7. इसके बाद आपके सामने एक menu खुलेगा जिसमे आपको backups पर click करना होगा |
8. और फिर वहाँ पर आपको other backup मे WhatsApp backup दिखेगा जिसे आपको delete कर देना है |
9. इसके बाद आपको आपने phone से WhatsApp को uninstall करके दुबारा install करना है |
10. WhatsApp दुबारा install करने के बाद आपको WhatsApp login करना है और उसमे अपना phone नंबर डालना है | अब login करने के बाद आपके सामने chat और WhatsApp data restore करने के लिए एक option आएगा | जिसे आपको click करना है |
11. restore पर click करते ही आपका WhatsApp data restore होना शुरू हो जाएगा और process पूरा होने के बाद आपको आपकी WhatsApp chat मिल जाएगी |
जिसे आप सब लोग आसानी से देख सकते है और पढ़ सकते है | इन दोनों तरीको मे से आप कोई सा भी तरीका अपना सकते है |
निष्कर्ष – यह आर्टिकल आपको WhatsApp की delete chat को आसानी से वापस लाने मे आप सब को दो तरीको के बारे मे बता रहा है | WhatsApp की delete chat वापिस कैसे लाये
आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा
एसे ही आर्टिकल को जानने के लिए हमारी website को follow करे