Whatsapp

WhatsApp का ये नया Update देख खुशी से झूम उठे सभी यूजर, बोले आ गया मजा, जाने कैसे करेगा काम?

Introduction:-

WhatsApp New Update 2022: जैसा की दोस्तों आप सभी भलीभाँति जानते है की WhtasApp एक मोस्ट पोपुलर मैसेंजर App है जिसे भारत मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे मे Whatsapp अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए Updates पर काम करता है जिससे की लोगों के मन मे whatsapp के प्रति उत्साह बना रहे. ऐसे ही एक whatsapp new update के बारे मे हम आपको बताने वाले है जोकि जब यूज करेंगे तो आपको बड़ा ही मजा आएगा. तो क्या है यह Whatsapp New Update और कैसे आप इसको अपने Whatsapp मे लाएंगे, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

क्या है ये Whatsapp new update जाने यहाँ?

आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब भी whatsapp पर कोई नया update आता है तो उसको जानने और समझने के लिए सभी whatsapp यूजर्स बेताब से रहते है. वैसे तो हम आपको whatsapp मे आए सभी updates की जानकारी समय-समय पर देते रहते है लेकिन यदि आप यह सभी updates हमारे बताने से पहले जानना और इस्तेमाल करना चाहते है तो ऐसा आप Whatsapp Beta Join करके कर सकते है. अब आप Whatsapp beta join कैसे करेंगे वह तो हम आपको इस पोस्ट के अंत मे बता देंगे, अभी आपको हालही मे आए whatsapp के इस new update के बारे मे विस्तार से बताते है।

यह भी जाने—

कर रहा है फोन RAM कम होने की वजह से हैंग, तो न हो परेशान करदे ये सेटिंग, नहीं आएगी कभी भी दिक्कत ?

ये है Whatsapp new update

यदि बात करे हालही मे आए इस व्हाट्सप्प अपडेट की तो याहे बड़ा ही जबरदस्त है जिसमे एक बदलाव किया गया है जिससे याहे update बहुत ही ज्यादा अमैज़िंग हो गया है. बता दे की यदि आप पहले किसी अपने दोस्त की chat के मैसेज को थोड़ा दबाए रखते थे तो आप उस मैसेज पर कोई एक reaction दे सकते थे. जब यह व्हाट्सप्प अपडेट आया तो यह Whatsapp Emoji Reaction के नाम से मशहूर हुआ. लेकिन इसमे पहले एक समस्या थी की इसमे आपको कुछ गिने-चुने ही emoji मिला करते थे. लेकिन हालही मे आए इस update के मुताबिक अब आप अपने Whatsapp के सभी emoji को reaction मे अप्लाइ कर सकते है.

यदि आप अपने Whatsapp को Update करते है और अब अपने दोस्त की chat के किसी भी मैसेज को थोड़ा दबाए रखते है तो अब वहाँ पर emoji के साथ एक प्लस (+) का बटन मिलता है जिससे अब आप अपने Whatsapp के सभी एमोजी को यूज कर सकते है. यदि आपको अच्छे से समझ नहीं आया तो यहाँ नीचे इस तस्वीर मे देखे.

whatsapp new update

अभी तक नहीं मिला ये Update तो करे ये काम ?

जैसे ही whatsapp मे कोई न्यू अपडेट आता है तो कुछ यूजर्स परेशान ही जाते है क्यूंकी उनके whatsapp मे वह मोजूद नहीं होता है. दरअसल बात यह है की जब की whatsapp update आता है तो वह Beta यूजर्स को टेस्ट करने के लिए दिया जाता है जिसके 15 या 20 दिन बाद वह public whatsapp मे दे दिया जाता है. तो यदि आप 15 या 20 दिन इंतजार नहीं कर सकते तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Whatsapp Beta Join कर सकते है.

इस Update के आने पर है Whatsapp यूजर्स मे खुशी का महोल?

वैसे तो Whatsapp अपने यूजर्स को लुभाने और उनमे उत्साह बढ़ाने के लिए नए-नए updates लता रहता है. लेकिन यह Whatsapp Emoji Reaction Update सभी whatsapp यूजर्स को बेहद ज्यादा पसंद आया है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button