Introduction:-
Table of Contents
WhatsApp Status Download Kaise kare: यदि दोस्तों आप भी एक Whatsapp यूजर है और आप भी whatsapp पर अपने दोस्तों के status देखते है तो कई बार आपके समाने एक समस्या जरूर से आई होगी की, की आपको आपके दोस्त का कोई whatsapp status पसंद आया और आपका बहुत मन हुआ उसे अपने फोन मे सेव करने का या फिर उसे status पर लगाने को जिसके लिए आप उसको मैसेज करते है की यह स्टैटस मुझे सेन्ड करदे जिसके बाद मे वह आपको नखरे दिखाता है. लेकिन कैसा हो यदि आप बिना उसे कहे उसका whatsapp status अपने फोन मे सेव कर ले तो सोने पर सुहागा हो जाए. तो यदि आप भी यही जानना चाहते है की ‘WhatsApp Status Download Kaise kare’ या ‘How to Download WhatsApp Status Video’ तो जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
WhatsApp Status Download Kaise kare?
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘WhatsApp Status Download Kaise kare’ या ‘How to Download WhatsApp Status Video’ तो आज हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. दरअसल हमारे पास आपके बहुत सारे कमेंट्स आ रहे थे की हम अपने whatsapp के status को फोन मे सेव कैसे कर सकते है. बता दे की whatsapp मे अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं दिया गया है जिससे की आप किसी दूसरे के whatsapp status को डाउनलोड कर सके और फोन मे सेव कर सके, लेकिन यहाँ पर हम आपके लिए एक ट्रिक लाए है जिससे आप यह काम बड़ी ही सरलता से कर सकते है.
हमने आपकी इस बड़ी समस्या के लिए एक app को चुना है जिसकी मदद से आप अपने whatsapp पर status को डाउनलोड कर सकते है और उसे फोन की गॅलरी मे सेव कर सकते है. सबसे पहले आपको अपने फोन मे इस app को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. App को डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
यह भी जाने–
कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है
अपनी Girlfriend की सही Location कैसे देखें?
कौन किसको कर रहा है WhatsApp Message ऐसे लगाए पता?
How to Download WhatsApp Status Video
अब यदि दोस्तों आप भी अपने whatsapp के status को डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1- सबसे पहले फोन मे WAPRO App को डाउनलोड करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- वैसे तो आपको यहाँ पर बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाते है।
4- लेकिन इसका जो खास फीचर है वह है Save Status का।
5- तो आप यहाँ पर क्लिक करे।
6- अब यहाँ पर यह आपसे कोई एक Folder select करने को बोलता है, चुने।
7- अब इसके बाद मे यहाँ पर आपके whatsapp के सभी video या फोटो आ जाते है।
8- जिसे भी आप save या डाउनलोड करना चाहते है क्लिक करे।
9- और नीचे दिए गए Save के बटन पर क्लिक करके सेव करे।
तो कुछ इसी तरह से आप अपने whatsapp के सभी status को एक मिनट मे डाउनलोड करके उसे अपनी gallery मे save कर सकते है.
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे ‘How to Download WhatsApp Status Video’ या ‘WhatsApp Status Download Kaise kare’ बताया है. यदि आप भी इंटरनेट पर कुछ ऐसा ही तलाश रहे है तो आपकी आज यह तलाश पूरी हुई. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.