Youtube Par Subscribers Hide Kaise Kare 2023 – न्यू अपडेट के बाद कैसे करे सब्स्क्राइबर हाइड?
Introduction:-
Table of Contents
Youtube Par Subscribers Hide Kaise Kare: यदि दोस्तों आपने भी अभी-अभी एक यूट्यूब चैनल बनाया है जिस पर कुछ ही सब्स्क्राइबरस है और आप उन्हे हाइड करना चाहते है या छुपाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘Youtube Par Subscribers Hide Kaise Kare’ या ‘How to Hide Subscribers on youtube 2023’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की हाल ही के अपडेट के बाद अब आप जैसे पहले अपने सब्स्क्राइबरस को हाइड करते थे अब आप वैसे नहीं कर सकते है. जिसके बाद बहुत सारे यूजर्स को परेशानी हो रही है और वह इंटरनेट पर लगातार सर्च कर रहे है ‘Youtube Par Subscribers Hide Kaise Kare’ तो यदि आप भी उन्ही मे से है तो आइए आपको बताते है।
Youtube Par Subscribers Hide Kaise Kare
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Youtube Par Subscribers Hide Kaise Kare’ या ‘How to hide subscribers on youtube’ तो अब हम आपको वही जानकारी देने वाले है बता दे की आप सभी के हमारे पास बहुत सारे कमेंट्स आ रहे थे की हमारा एक यूट्यूब चैनल है और हम उसके सब्स्क्राइबरस को हाइड करना चाहते है या किसी को दिखाना नहीं चाहते है उसके लिए कोई तरीका बता दीजिए. बता दे की यूजर्स को परेशानी इसलिए हो रही है की जैसे वह पहले यूट्यूब स्टूडियो की सेटिंग्स से अपने सब्स्क्राइबर को हाइड कर दिया करते थे अब वह ऑप्शन वहाँ से हटा दिया गया है।
अब जब वहाँ से सब्स्क्राइबरस हाइड करने का विकल्प ही हटा दिया गया है तो अब आप यूट्यूब पर अपने सुबसक्रिबरस को हाइड कैसे करेंगे. यही आज की इस पोस्ट का मेन पॉइंट है. चलिए आपको पहले यह बताते है की पहले आप किस तरह से सब्स्क्राइबरस को हाइड किया करते थे।
यह भी जाने—
Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare – 2022( नया तरीका)
गर्लफ्रेंड का WhatsApp अपने फोन मे कैसे चलाए
दूसरे को पता लगे बिना Call Recording कैसे करे ?
How to Hide Subscribers on youtube
बता दे की जो तरीका हम अब आपको बताने जा रहे है उससे आप पहले अपने सब्स्क्राइबरस को हाइड किया करते थे. यह हम आपको इसलिए बता रहे की कुछ यूजर्स ने कमेन्ट मे यह भी पूछा की वह पहले तरीके को भी जानना चाहते है। तो चलिए आपको बताते है।
1- सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप मे Youtube studio को ओपन करे।
2- अब यहाँ पर नीचे दिए गए सेटिंग के बटन पर क्लिक करे।
3- इसके बाद यहाँ पर आपको एक Channel सेटिंग का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
4- अब यहाँ पर यदि आप नीचे स्क्रॉल करते थे तो आपको Subscribers Count का एक विकल्प मिलता था।
5- जिस पर यदि आप Tick करते थे तो आपके subscribers शो होते थे नहीं तो हाइड हो जाते थे।
तो कुछ इसी तरह से पहले आप अपने यूट्यूब चैनल के सब्स्क्राइबर को हाइड करते थे। लेकिन 2023 के न्यू अपडेट के बाद अब यह विकल्प हटा दिया गया था. दरअसल बात यह है की यूट्यूब ने कम्यूनिटी गाइड्लाइन मे साफ साफ लिखा है की अब आप अपने सब्स्क्राइबरस को छुपा नहीं सकते है।
तो अब कैसे होंगे सब्स्क्राइबरस हाइड ?
जैसा की हमने आपको बताया की यूट्यूब के आए अभी के अपडेट के अनुसार अब आप अपने यूट्यूब के सब्स्क्राइबरस को हाइड नहीं कर सकते है. तो अब चाहे आपके मिलिऑन सब्स्क्राइबर हो या फिर एक लेकिन यदि होगा तो वह दिखेगा जरूर।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बड़ी ही जानकारी देते हुए बताया है की कैसे आप अपने यूट्यूब के चैनल पर सब्स्क्राइबरस को हाइड कर सकते है. हालंकी ऐसा कोई तरीका नहीं रह गया है जिससे अब आप अपने यूट्यूब चैनल के सब्स्क्राइबरस को हाइड कर सके. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.