AndroidAppsTips & Tricks

कहीं आपके तो फोन चार्जर का डाटाकेबल खराब नहीं, पता करे ऐसे।

कहीं आपके तो फोन चार्जर का डाटाकेबल खराब नहीं, पता करे ऐसे।

यदि आप एक स्मार्टफोन यूज करते है और दोस्तों चाहे आपके पास कितना ही सस्ता फोन हो और कहे तो चाहे कितना ही महेंगा फोन हो अक्षर देखा जाता है की कुछ डाटाकेबल से आपका फोन फास्ट चार्ज हो जाता है और कुछ डाटाकेबल से आपका फोन बहुत ही लेट चार्ज होता है , तो ऐसे मे आप कैसे पता करोगे की जो आपके पास डाटाकेबल है वो सही है या खराब आपका फोन फास्ट चार्ज करता भी है या नहीं।

आज इस पोस्ट मे यही बताने वाला हूँ जिससे दोस्तों आप अपने सभी डाटाकेबल को चेक कर सकते है की कोनसा खराब है कोनसा फास्ट चार्ज करता है। यह जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।

दोस्तों यदि आप भी अपने घर मे पड़े नए पुराने डाटाकेबल को चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है, पहले यह जान लीजिए की यह काम कैसे करता है।

डाटाकेबल

ऐसे पता करे। 

यदि आप भी अपने फोन चार्जर के डाटाकेबल को चेक करना चाहते है तो आपको यह Application अपने फोन मे डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है-

(Charge Meter)

पता लगाने के लिए चार्जिंग करंट (mA में) को मापें!

प्रकाश डाला गया

– वास्तविक बैटरी क्षमता (mAh में) को मापें।

– प्रति ऐप डिस्चार्ज की गति और बैटरी की खपत देखें।

– शेष चार्ज समय – जानें कि आपकी बैटरी चार्ज होने में कितना समय लगता है।

– शेष उपयोग समय – जानें कि आपकी बैटरी कब समाप्त होगी।

– बैटरी के तापमान को मापें।

– ऐप्स के लाइव चार्ज उपयोग को ट्रैक करें।

कितनी स्पीड से चार्ज कर रहा है आपका चार्जर। 

चार्जिंग स्पीड

अपने डिवाइस के लिए सबसे तेज़ चार्जर और USB केबल खोजने के लिए चार्ज मीटर का उपयोग करें। पता लगाने के लिए चार्जिंग करंट (mA में) को मापें!

– जांचें कि आपका डिवाइस विभिन्न ऐप्स के साथ कितनी तेजी से चार्ज हो रहा है।

– जानें कि आपके फोन को चार्ज होने में कितना समय लगता है और यह कब खत्म हो जाता है।

आप फोन को चार्ज करते टाइम उसके चार्ज करने की स्पीड को नोट करके यह सब पता लगा सकते है।

  Download App

ऐसे करे इस्तेमाल। 

सबसे पहले तो आपको आपके फोन मे इस Application को डाउनलोड करना होगा।

अब आपको कुछ बेसिक सी पर्मिशन देने के बाद इस Application को ओपन करना होगा।

अब आपको अपने हाथ मे उन सभी डाटाकेबल को ले लेना है जिसे आप चेक करना चाहते है।

अब आपको एक-एक करके उन सभी को लगाकर देखना है और उनकी रीडिंग नोट करनी है।

जब सभी रीडिंग आ जाए इसके बाद आप खुद देख सकेंगे कोनसा फास्ट चार्ज करता है और कोनसा स्लो।

अंतिम शब्द। 

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन चार्जर के सभी डाटाकेबल को देख सकते है कोनसा फास्ट चार्ज करता है और कोनसा स्लो। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आप यह भी सिख गए होंगे की आपका डाटाकेबल खराब है या नहीं, यदि आपको कोई भी प्रॉब्लेम आती है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button