AndroidApps

फोन के चोरी होने की अब टेंशन खत्म , बस करना होगा ये काम ?

Introduction 

फोन के चोरी होने की अब टेंशन खत्म:- मोबाइल फोन के इस जमाने मे दोस्तो हम फोन से इस तरीके से घिर चुके है की अब जो सारे काम होते है मोबाइल फोन से ही होते है और आपका बहुत सारा कीमती डाटा भी आपके फोन मे रहेता है।

आपको हमेशा यही डर लगा रहेता है की यदि हमारा फोन कोई चोरी कर ले तो क्या होगा ?

फोन मे आपके फोटोस, कांटैक्ट नंबर्स, और भी कई प्रकार के डाटा होते है जो आपके लिए बहुत ही अवशयक होते है।

दोस्तो आज आप इस पोस्ट की हेल्प से आपके अंदर के इस डर को हमेशा के लिए निकाल दोगे। आपका फोन यदि चोरी हो भी गया तो भी आपका जो डाटा है वो सेफ रहेगा।

आज मे आपको एक ऐसी Application के बारे मे बताऊंगा जिसे आपको अपने फोन मे इन्स्टाल कर लेना है।

google find my device

Application Name और उसके Important Features.

दोस्तो चोरी हुये फोन को ढूंढने के लिए आपको पहले तो एक Application को अपने फोन मे इन्स्टाल करना होगा जिसका नाम Google Find My Device है।

दोस्तो इस App पर आप आँख बंद करके विसवास कर सकते है क्यूंकी ये App गूगल की है जोकि बिलकुल सेफ है।

  Download app

Application को Use करने का तरीका।

दोस्तो जैसे ही आप इस Application को अपने फोन मे इन्स्टाल कर लेते हो तो उसके बाद ये कुछ important स्टेप्स है उनको Follow करना है।

1- इस App को अपने फोन मे इन्स्टाल करने के बाद आपको अपनी gmail id से इस Application को ओपन करना है।

 

2- अपनी Gmail Id से log in होने के बाद यह आपके मोबाइल की location को दिखा देगा।

 

3- अब यह App अपना काम सुरू कर देगी।

Google Find My Device से अपना चोरी हुआ फोन कैसे ढूंडे ?

दोस्तो कभी कभी क्या होता है की आप कही ट्रेवल कर रहे हो या कही पेदल जा रहे हो या बाइक से या बस से जा रहे हो तो क्या होता है आपका फोन कही धोके से छूट गया या फिर किसी ने जेब से निकाल लिया या फिर कोई छिन के भाग गया तो आप क्या करेगे?

यदि दोस्तो आपके चोरी हुये फोन मे Google Find My Device App इन्स्टाल है तो आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। बस आपको नीचे दिये गए steps को फॉलो करना है।

1- जैसे ही आपको पता लगे की आपका फोन चोरी हो गया है तो सबसे पहले आप किसी दूसरे का जो आपके आस पास हो उसका फोन ले लेना है।

2- अब फोन को लेने के बाद आपको उस फोन मे भी इस Application को इन्स्टाल करना होगा।

 

3 अब आपको उस फोन मे अपनी उस Gmail id से login करना है।

 

4- जैसे ही आप login हो जाओगे आपके सामने आपके फोन की live location आप देख सकते है।

Google Find My Divce के important feature.

इस Application मे आपको दोस्तो एक option दिया जाता है Play Sound का इससे क्या होता है दोस्तो यदि आपका जो फोन चोरी हुआ अगर वो silent भी है तब भी उसमे ringtone बजेगी अगर चोर आपके आस पास है तो आप रिंगटोन सुनकर ढूंढ सकते है।

Secure Divice:- जैसे की दोस्तो जो आपका फोन चोरी हुआ उस पर किसी भी प्रकार का lock या password नहीं है तो आप इस option का use करके अपने चोरी हुये फोन पर एक lock लगा सकते है।

Erase Device: इस option का use आप वहां कर सकते है जहाँ यदि आपका बहुत ही important डाटा उस फोन मे है और आपको डर है की कही वो देख ना ले तो आप उस फोन के डाटा को खतम कर सकते है।

तो दोस्तो कुछ इस प्रकार से ये Application अपना काम करती है। ये App सही मे बहुत ही कमाल की App है तो बस आपको ये सब करना होगा फिर आप कही भी टेंशन फ्री होके घूमे आपका फोन चोरी नहीं होगा।

ऊमीद करता हूँ आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा ऐसी ही और ज्यादा पोस्ट को पड़ने के लिए आप हमे फॉलो भी कर सकते है Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button