Whatsapp

कैसे कर लेता है कोई आपका WhatsApp Hack ? | How Does Someone Hack Your Whatsapp

Introduction:-

कैसे कर लेता है कोई आपका WhatsApp Hack ? आपने इंटरनेट पर अक्षर बहुत सी खबर देखी होगी, जहाँ पर आपने सुन होगा की “मेरा Whatsapp hack हो गया” “मेरी Whatsapp Chat लीक हो गई” “मेरे Whatsapp message hack हो गए” जब ऐसी खबर सामने आती है तो आप सभी के मन मे भय आ जाता है और आप मन ही मन सोचते है की आखिर “कैसे कर लेता है कोई आपका WhatsApp Hack” तो यदि आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है और इस सवाल How Does Someone Hack Your Whatsapp” का जवाब लेना चाहते है तो इसका सटीक जवाब हम आपको इस पोस्ट मे देंगे और साथ ही आपको कुछ ऐसी सेटिंग्स भी बताएंगे जिससे आप अपने whatsapp को hack होने से बचा सकेंगे, तो आइए जानते है.

कैसे कर लेता है कोई आपका WhatsApp Hack ?

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “कैसे कर लेता है कोई आपका WhatsApp Hack” या “How Does Someone Hack Your Whatsapp” तो हम आपको एक बात साफ-साफ कर देना चाहते है की Whatsapp आपकी privacy का बहुत ज्यादा ध्यान रखता है. और वह इतना सिक्युर भी है की कोई भी एक आम इंसान Whatsapp को हैक नहीं कर सकता है. अब आप यह सोच रहे होंगे की अगर ऐसा है तो फिर कैसे whatsapp hack, Whatsapp Message Hack, Whatsapp Chat जैसे मामले सामने आते है. आपका सोचना सही है लेकिन इसमे एक बात और भी है जो शायद आप नहीं जानते है.

whatsapp hack kaise kare?

आपको आपके जानकारी के लिए बता दे की wahtsapp आपकी privacy को ध्यान मे रखते हुए कुछ ऐसी सेटिंग्स आपको देता है जिससे आप अपने whatsapp को हैक होने से बचा सकते है. यदि आपका whatsapp किसी ने हैक किया है तो आप उससे बच भी सकते है. वह भी हम आपको आगे इस पोस्ट मे बताएंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की यदि आप अपने फोन या व्हाट्सप्प खुद किसी ओर को नहीं देते है तो किसी का बाप भी आपका व्हाट्सप्प हैक नहीं कर सकता है.

यदि कोई आम इंसान आपका व्हाट्सप्प अपने फोन मे चलता है तो उसमे जरूर आपकी ही कुछ गलती है, आइए जानते है क्या है वह गलतियाँ.

यह भी पढे– Girlfriend ka Whatsapp Apne Phone me Kaise chalaye

खुद आपकी वजह से होता है आपका Whatsapp Hack

Whatsapp का यह दौर ऐसा है की जिस किसी के भी पास एक स्मार्टफोन है वह whatsapp जरूर यूज करता है. लेकिन कई बार whatsapp hack होने जैसे कुछ सामने मामले आते है. जिसका जिम्मेदार और कोई नहीं भलकी आप ही होते है. यदि आप किसी को अपना OTP नहीं बताते है, अपना Whatsapp किसी दूसरे को नहीं देते है. और कुछ whatsapp की महत्वपूर्ण सेटिंग्स ऑन रखते है तो आपका Whatsapp कोई भी हैक नहीं कर सकता है.

आप OTP शेयर न करना, किसी को अपना फोन न देना, ये तो समझ गए होंगे लेकिन आप सोच रहे होंगे की ऐसी कॉनसी सेटिंग है जो whatsapp को hack होने से बचाएगी, यदि ऐसा है तो आप चिंतित न हो, चलिए अब हम आपको वह सभी सेटिंग बताते है.

यह भी पढे–

Whatsapp की इन सभी सेटिंग्स को भूलकर भी न रखे ऑफ

आपको बता दे की Whatsapp आपको कुछ ऐसी सेटिंग्स को ऑन रखने की सल्हा से देता है जिससे आपका Whatsapp पूरी तरह सैफ रहता है. यदि बात करे इन सेटिंग की तो हम आपको बता दे की Whatsapp मे आपको 2 स्टेप वेरीफिकेशन दिया जाता है. जो आपकी सेफ़्टी के लिए होता है, यदि आप इस सेटिंग को ऑन करते है तो कोई भी आपके नंबर से whatsapp लॉगिन नहीं कर सकता है चाहे आप उसे OTP भी बता दे, ऐसा इसलिए क्यूँकी जब वह आपके नंबर से व्हाट्सप्प चलाने को कोशिश करता है तो एक पासवर्ड माँगा जाता है जो की सिर्फ आपको पता होता है.

अब जब तक वह इस पासवर्ड को नहीं डालेगा उसके फोन मे आपका whatsapp नहीं चलेगा. तो इस सेटिंग को आपको हमेशा ऑन रखना चाहिए. इस सेटिंग को ऑन कैसे करते है, आइए आपको बताते है.

ये भी जाने–

इस न्यू Whatsapp trick से दिखाए अपनी मर्जी का last seen, जानिए कैसे?

ऐसे करे इस सेटिंग को ऑन

इस सेटिंग को ऑन करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे।

1- सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करे।

2- अब ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे और सेटिंग्स मे जाए।

3- अब आपको यहाँ एक Account का विकल्प मिलता है, इसे चुने।

4- इसके बाद यहाँ आपको Two-Step Verification का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

5- अब आपको यहाँ Enable पर क्लिक कर देना है।

6- इसके बाद आपको यहाँ एक Password create करने का ऑप्शन दिया जाता है।

7- यहाँ आप अपना एक स्ट्रॉंग पासवर्ड ही बनाए और साथ मे Email id जरूर दे।

8- ईमेल आइडी इसलिए क्युकी यदि आप इस पासवर्ड को भूल जाए तो आप ईमेल से रिकवर कर सकते है।

9- इसके बाद आपका काम हो गया है।

अब जब भी कोई आपके नंबर से व्हाट्सप्प चलाने की कोशिश करेगा तो उससे एक पासवर्ड माँगा जाएगा, जो सिर्फ आपको पता होगा.

ये भी पढे—

हमेशा करे इन सेटिंग्स को चेक

जो हमने आपको ऊपर सेटिंग बताई वह तो आपको करनी ही करनी है साथ मे आपको व्हाट्सप्प मे दी गई इन कुछ सेटिंग्स का भी ध्यान रखना होता है. चलिए आपको बताते है।

1- Linked Device 

यह सेटिंग व्हाट्सप्प का एक फीचर होता है जिसकी मदद से आप अपने whatsapp को कंप्युटर या लैपटॉप पर चला सकते है. लेकिन कुछ लोग इस फीचर का गलत यूज करते है, और स्कैन करके आपका व्हाट्सप्प अपने फोन मे चला लेते है और इसे ही वह Whatsapp hack करना बोल देते है. लेकिन इससे आप खुद ही बच सकते है, यदि कभी भी आपको शक हो तो आप यह जाकर चेक कर सकते है.

1- अपने Whatsapp मे जाए।

2- यहाँ दिए गए ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करे।

3- यहाँ आपको Linked Device का एक बटन मिलता है, क्लिक करे।

4- यदि यहाँ आपको कोई अन्य फोन या फिर किसी डिवाइस का नाम मिलता है।

5- तो इसका मतलब है की आपका व्हाट्सप्प कोई और देख रहा है, उससे बचने के लिए तुरंत उसे रिमूव करे।

6- रिमूव करने के लिए उसके नाम के सामने बने 3 डॉट पर क्लिक करे, और रिमूव करदे।

तो कुछ इस तरह भी आप चेक कर सकते है।

ये भी पढे– 

2- Chat Backup

आपको बता दे की आपके व्हाट्सप्प मे एक Chat backup का फीचर दिया जाता है जोकी आपकी Chat का backup लेने के काम आता है लेकिन यहाँ पर आपको आपकी Chat का backup लेने के लिए अपना कोई Google Account डालना होता है. अब यदि देखा जाए तो यह फीचर आपके लिए फायदेमंद है लेकिन कुछ लोग इसका भी गलत इस्तेमाल करते है और धोके से आपकी चैट का बैकअप अपनी ईमेल पर लेते रहते है. तो आपको इस सेटिंग का भी खास ध्यान रखना होता है.

इसके साथ ही अब यहाँ पर Whatsapp ने एक बड़ा ही कमाल का काम किया है की अब आप अपनी chat backup पर भी एक लॉक लगा सकते है. जिससे की यदि कोई धोके से वहाँ पर अपनी ईमेल भी डाल दे तो फिर भी आपकी मर्जी के बिना वह उस chat backup को एक्सेस नहीं कर सकेगा. अब यदि आप Chat Backup Lock को लगाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले Whatsapp मे जाए, 3 डॉट पर क्लिक करे और सेटिंग्स मे जाए।

2- अब आपको यहाँ Chat का एक विकल्प मिलता है, इसे चुने।

3- अब आपको यहाँ सबसे नीचे Chat backup की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ End-to-end encrypted backup की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे।

5- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो यहाँ आपको Turn on करने को कहा जाता है, क्लिक करे।

6- इसके बाद यहाँ आपको अपना एक Strong password बना लेना है।

7- बस इसके बाद आपका यह काम हो चुका है।

8- अब आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपकी whatsapp chat का backup नहीं ले सकता है।

ये भी पढे– 

Conclusion

आज हमने आपको इस पोस्ट मे आपके whatsapp को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी अपको दी है. यदि आप इन सभी बातों का ध्यान रखते है तो आपका whatsapp कोई भी हैक नहीं कर सकता है, खासकर कोई आम इंसान तो बिल्कुल भी नहीं. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल “कैसे कर लेता है कोई आपका WhatsApp Hack” या “How Does Someone Hack Your Whatsapp” इसका जवाब मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button