धांसू बैटरी और तगड़े कैमरा के साथ हुआ Vivo V25 Pro भारत मे लॉन्च , जाने कीमत और अन्य फीचर्स ?
Introduction:-
Table of Contents
Vivo V25 Pro: जैसा की आप सभी जानते है हर फोन कंपनी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए फोन लाती रहती ही है ऐसे मे Vivo ही कहा पीछे हटने वाला है. आपको बता दे की विवों का नया फोन Vivo V25 Pro भारत मे लॉन्च कर दिया है, जिसका फूल रिव्यू आज हम आपको इस पोस्ट मे देंगे. आगे आपको लेख मे बताते है की Vivo V25 Pro Gaming Performance कैसी होगी. क्या आपके बजट मे फीट रहेगा. क्या क्या इस फोन की specification होगी और साथ ही बताएंगे यह फोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं. आइए जानते है.
Specifications of Vivo V25 Pro
Vivo V25 Pro फोन Android 12 पर आधारित है जिसमे MediaTek Dimensity 1300, Octa core(3 GHz, Single core + 2.6 GHz, Tri Core + 2 GHz, Quad core) ओर साथ मे 8 GB RAM का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. यदि बात करे इस फोन के Display की तो इस फोन मे आपको 6.56 इंच AMOLED, 1080x2376px (398 PPI) ओर 120 Hz Refresh rate दिया गया है वही आपको Bezal-Less With punch-hole display दिया गया है.
Camera Setup:-
फोन मे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 64 MP Wide Angle Primary Camera, 8 MP Ultra-Wide Angle Camera, 2 MP Macro Camera साथ मे LED Flash मोजूद है. कैमरा सेटअप बहुत ही सानदार दिया गया है. वही आपको इसमे 32 MP Wide Angle Lens फ्रन्ट कैमरा मोजूद है और दोनों ही कैमरों मे 4k @30 fps Video Recording आप कर सकते है.
Battery Backup:-
यदि बात करे Vivo V25 Pro फोन के बैटरी बैकअप की तो इस फोन मे आपको 4830 mAh का बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमे आपको Type-C USB डाटाकैबल और 66W का फास्ट चार्जर दिया गया है. बैटरी और चार्जर की बात करे तो यह फोन बहुत ही धांसू अंदाज मे पेश किया गया है.
Gaming Performance of Vivo V25 Pro:-
अब यदि दोस्तों बात करे Vivo V25 Pro के Gaming Performance की तो आप इस फोन मे दिए गए दमदार प्रोसेसर से ही अंदाजा लगा सकते है की इस फोन मे आप कितनी ही खतरनाक गेमिंग कर सकते है. इस फोन मे आप किसी भी गेम को जैसे की Free Fire, BGMI, PUBG जैसे गेम्स को हाई ग्राफिक्स पर खेल सकते है. यदि आप इस फोन को उसकी गेमिंग परफॉरमेंस की वजह से लेना चाहते है तो इसमे कुछ गलत भी नहीं है.
Vivo V25 Pro Price
अब यदि दोस्तों बात करे इस फोन के प्राइज़ की तो यह फोन आपको अभी एक ही वेरियंट के साथ देखने को मिलता है जिसमे आपको 128 GB का इन्टर्नल स्टॉरिज और साथ ही 8 GB RAM स्टॉरिज देखने को मिलता है यदि आप इस फोन को इस वेरिएन्ट मे खरीदना चाहते है तो आपको यह फोन अभी के लिए जोकि सूत्रों के हवालों से पता चला है की यह फोन आपको 35,999 की कीमत मे देखने को मिलता है. बता दे की अभी इस फोन के असली प्राइज़ सामने नहीं आए है यह एक अंदाजा है जोकि इस फोन के फीचर्स को देखते हुए लगाया गया है.
ये भी पढे—
Samsung Galaxy S21 FE 5G Full Review in Hindi
Realme 9 5G speed edition review in hindi
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे Vivo V25 Pro फोन का रिव्यू हिन्दी मे बताया है इस फोन की खमिया और अच्छाई आपको पूरी सच्चाई से बताई है. यदि अप अभी एक अच्छा या गेमिंग फोन खरीदना चाहते है और करीब करीब आपको सब कुछ अच्छा चाहिए तो ये फोन आपके लिए एक बेस्ट विकल्प होगा. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसे ही मोबाईल रिव्यू हिन्दी मे पढ़ने के लिए आते रहिएगा.
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.