Redmi 9A Sport: बजट मे फिट धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जाने कीमत ?
Introduction
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से एक और धमाकेदार mobile review मे, दोस्तों आज हम आपके सामने Redmi 9A Sport review in hindi करने जा रहे है. आज हम जानेंगे Redmi 9A Sport specifications, Redmi 9A Sport price in india और कुछ स्पेशल फीचर्स जो इस फोन को बहुत खास बनाते है. तो यदि आप भी उत्सुक है Redmi 9A Sport review जानने के लिए, तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Specifications of Redmi 9A Sport ?
Performance:- यदि दोस्तों बात करे इस फोन की performance की तो हम आपको बता दे की यह फोन Android 10 पर आधारित है जिसमे Media Tek Helio G25 प्रोसेसर, Octa core(2 GHz, Quad Core + 1.5 GHz, Quad core) के साथ 3 GB RAM का सपोर्ट दिया गया है. यदि आप इस फोन को गेमिंग के लिए खरीदना चाहते है तो यह फोन आपके लिए सही नहीं है. इस फोन को सिर्फ आप multi tasking और छोटे मोटे कामों के इस्तेमाल के लिए खरीद सकते है. वैसे भी यदि आप एक बजट फोन खरीदना ही चाहते है तो आपको इसकी Gaming Performance पर बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
Display:-
यदि बात करे Redmi 9A Sport डिस्प्ले की तो इस फोन मे आपको 6.53 इंच की IPS LCD डिस्प्ले, 720 x 1600 px और Bezel-Less with waterdrop notch है. यदि आप इस फोन को ऑनलाइन क्लास और फिल्मे देखने या फिर हल्की फुलकी tasking करने के लिए ले रहे है तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है.
Camera Setup:-
अब दोस्तों बात करते है इस फोन के कैमरा सेटअप की, इस फोन मे आपको सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 13 MP Wide Angle Primary Camera Led Flash के साथ मोजूद है. वही इसमे आपको 5MP का फ्रन्ट कैमरा देखने को मिल जाता है. फोन का कैमरा सेटअप इतना जबरदस्त तो नहीं है लेकिन इसके प्राइज़ के हिसाब से जबरदत है.
Battery & Charging:-
दोस्तों यदि बात करे इस फोन के बैटरी बैकअप की तो हम आपको बता दे की इस फोन मे आपको 5000 mAh का बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमे Type-C USB डाटाकैबल ओर 18W का फास्ट चार्जर मोजूद है. बैटरी बैकअप भी तगड़ा है और चार्जर भी आपको धांसू देखने को मिलता है.
Redmi 9A Sport price in india?
जैसा की आपने देखा की इस फोन की specifications तो बड़ी मस्त है तो अब जानते है इस फोन के प्राइस के बारे मे. दोस्तों यह फोन आपको दो वेरिएंट के साथ देखने को मिलता है. यह फोन आपको 2GB RAM + 32GB इन्टर्नल स्टोरेज के साथ इस फोन की कीमत 6,499 बताई जा रही है और 3GB RAM + 32GB इन्टर्नल स्टोरेज के साथ इस फोन की कीमत 7,799 रुपए है। आप इसे Amazon से बड़ी आसानी से खरीद सकते है।
यह भी पढे—
चार कैमरों के साथ,4500mAh की धांसू बैटरी,जल्द होगा लॉन्च Realme X9 Max Pro
Realme GT Neo 3 5G Launch Date, specifications, Price, Review in Hindi
Realme 9 Pro:- जबरदस्त कैमरा और 5000 mAh की तगड़ी बैटरी, जानिए फीचर्स?
क्या खेल सकेंगे Oppo A53 मे गेम? | Oppo A53 Mobile Review in Hindi
Conclusion
आज हमने इस पोस्ट मे Redmi 9A Sport का रिव्यू हिन्दी मे किया है और आपको इस फोन की कुछ खास बाते बताने की पूरी-पूरी कोशिश की है. आशा करते है आपको हमारा यह mobile review पसंद आया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और ऐसे ही मोबाईल रिव्यू हिन्दी मे पढ़ने के लिए आते रहिएगा. आप चाहे तो हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.