Astro Tips: घर मे कभी भूलकर कर भी न रखे ‘दक्षिण दिशा’ मे ये चीज नहीं तो हो जाएंगे कंगाल?
Introduction:-
Table of Contents
Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र मे कई ऐसे उपाये बताए है जो हमे जीवन के बहुत सारी बाधाओ से मुक्त करते है. देश मे कुछ लोग ऐसे है जोकि ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र पर कतई भी विश्वास नहीं करते है और कुछ लोग ऐसे भी है जोकि बहुत ज्यादा विश्वास करते है, खेर छोड़िए यह तो सभी का अपना मानना है लेकिन सच कहे तो वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र ने हमे बहुत सी परेशानियों से निजात दिलाई है.
बता दे की दक्षिण दिशा को वास्तु शास्त्र के हिसाब से ठीक नहीं बताया गया है. ऐसे मे यदि आप अपने घर मे इन कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखते है तो आपको बहुत सी परेशानी उठानी पड़ सकती है, कंगाली की नोबत तक आ सकती है. इसलिए कहेंगे जो भी आज हम आपको इस पोस्ट मे बताए उसे बड़े ध्यान से समझे और अपने जीवन पर लागू करे. आगे आपको आर्टिकल मे बताते है की आखिर क्या है वह जिसे दक्षिण दिशा मे नहीं रखना चाहिए.
जूते-चप्पल
आपकी जानकारी के लिए बता दे की दक्षिण दिशा पित्रों की दिशा होती है. इस दिशा मे आपको कभी भी जूते व चप्पल नहीं रखने चाहिए. इससे पित्र दोष लगता है और साथ ही घर मे कलेश और भी अन्य बाधाए आती है. तो हमेशा अपने घर मे चीज का बड़ा ध्यान रखे हो सके तो जूते व चप्पल किसी अन्य दिशा मे निकाले या रखे.
किचन
आज के समय मे जब भी कोई घर बनवाता है तो वह उसे वास्तु शास्त्र के अनुसार डिजाइन करता है. क्यूंकी आप माने न माने लेकिन इस दुनिया मे ऐसे बहुत से लोग है जो इसे अपनी श्रद्धा से मानते है. लेकिन गावं वागेरा मे कोई नक्शे पर पैसा नहीं खर्च करना चाहता और अपना ही एक नक्शा बना लेता है. अब आप इसे कुछ भी कहे लेकिन आपको घर बनवाते समय यह ध्यान रखना चाहिए की कभी भी रसोई या किचन आपका दक्षिण दिशा मे नहीं होना चाहिए. इस दिशा मे बना किचन घर की महिलाओ के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है और बरकत कम होती है.
पूजा घर
एक पवित्र घर का मैन पार्ट होता है उसका पूजा घर जिसको हमेशा आपको ध्यान से स्थापित करना होता है. बता दे की पूजा घर भी आपको कभी भी दक्षिण दिशा मे नहीं होना चाहिए. दक्षिण दिशा मे पूजा घर बनाना आपके जीवन मे कई परेशानीया लेकर आ सकता है. इससे देवी-देवताओ की कर्पा रुक जाती है और घर मे कंगाली आती है.
तुलसी का पौधा
यदि आपके घर मे भी तुलसी का पौधा है तो आपको यह हमेशा से ध्यान रखना चाहिए की ये भी दक्षिण दिशा मे नहीं होना चाहिए. देवी देवताओ की दिशा ईशान कोण होती है. उत्तर, पूर्व दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा मे तुलसी के पौधे को रखना चाहिए. दक्षिण की दिशा मे तुलसी का पौधा नुकसान करवा सकता है.
बैडरूम
हिन्दू मान्यताओ के अनुसार बताया जाता है की मुर्दे के पैर दक्षिण दिशा मे कीये जाते है. इसीलिए आपको भी इस दिशा मे पैर करके नहीं पड़ना चाहिए. वहीं पति-पत्नी का न तो इस दिशा मे बैडरूम होना चाहिए और न ही इस तरफ पैर करके सोना चाहिए.
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे कुछ Astro Tips दी है जिसको यदि आप करते है तो आपकी बहुत सारी परेशानियों का हल मिल सकता है. आशा करते है आपको हमारी यह Astro tips पसंद आई होगी तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई पोस्ट के साथ तब तक “जय हिन्द जी भारत”
Disclaimer: यहाँ दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओ और जानकारियों पर आधारित है. hindimeread.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.
हमे फॉलो करे.
Thankyou
यह भी पढे–
Astro Tips: सोते समय रख लें तकिए के नीचे ये चीज, बनने लगेंगे बिगड़े काम, धड़ाधड़ मिलेगी सफलताएँ ?