Google Pay UPI PIN Reset Kaise Kare | How to Reset Google Pay UPI PIN?
Introduction:-
Table of Contents
Google Pay UPI PIN Reset Kaise Kare : दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही यूजफुल होने वाली है क्यूंकी आज की इस पोस्ट मे हम आपको Google Pay UPI PIN Reset Kaise Kare की जानकारी देंगे. यदि आप भी Google Pay का इस्तेमाल करते है और आप भी उसके PIN को Reset करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘Google Pay UPI PIN Reset Kaise Kare ‘ या ‘How to Reset Google Pay UPI PIN’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
Google Pay UPI PIN Reset Kaise Kare
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Google Pay UPI PIN Reset Kaise Kare’ या ‘How to Reset Google Pay UPI PIN’ तो हम आपको बता देना चाहते है की यदि आप अपने पुराने Google Pay UPI pin को भूल गए और आप अपने Google Pay को ओपन नहीं कर पा रहे है तो उसके लिए आपके पास 2 तरीके है जिससे आप एक नया Google Pay UPI PIN बना सकते है. लेकिन यदि आप अपनी Google Pay App को ओपन कर पा रहे है और फिर अपना Google Pay PIN Reset करना चाहते है तो ऐसा करने का तरीका अलग है. अब आइए सबसे पहले आपको बताते है की जब आपको अपना Google Pay PIN पता हो और आप Reset करना चाहते है।
जब आपको पता है आपका Google Pay PIN फिर Reset ऐसे करे?
अब यदि दोस्तों आपका अपना पुराना Google pay pin पता है और आप उसे Reset करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1- सबसे पहले फोन मे Google Pay App को ओपन करे।
2- अब यहाँ अपनी Profile पर क्लिक करे।
3- अब यहाँ पर दिए गए Settings के विकल्प पर क्लिक करे।
4- अब आपको यहाँ पर Manage App lock का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
5- इसके बाद आपको यह नीचे Forgot Pin का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।
6- इसके बाद यहाँ पर आपसे आपकी Gmail का password पूछा जाता है, यहाँ पर डाले।
यदि आप अपने Gmail का Password भूल गए है और आप उसे Change करना चाहते है तो उसके लिए हमने आपको एक Video के माध्यम से समझाया है. नीचे दिए गए Watch Now के बटन पर क्लिक करके आप अपने Gmail के password को चेंज कर सकते है।
7- इसके बाद Continue पर क्लिक करे।
8- अब यहाँ पर आपके समाने New UPI PIN का ऑप्शन आ जाता है।
तो कुछ इसी तरह से आप अपने Google Pay UPI PIN को Reset कर सकते है। अब दोस्तों यह तो रहा जब, तब आपको आपका पुराना UPI pin याद है, लेकिन यदि आपको याद न हो तो फिर आप क्या करेंगे, उसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को आजमाना होगा।
भूल गए है आपका Google Pay UPI PIN तो ऐसे करे Reset?
अब यदि दोस्तों आप अपने Google Pay UPI PIN को भूल गए है और एक नया UPI PIN बनान चाहते है तो ऐसा करने के हमारे पास 2 तरीके है जोकि कुछ इस तरह है आइए आपको डिटेल्स मे बताते है।
यह भी जाने–
Gmail ka Password Change Kaise Kare
YouTube ki Search & Watch History Delete Kaise Kare
Google ki Sreach History Delete Kaise Kare
पहला तरीका- Reset Google Pay UPI PIN
1- सबसे पहले फोन मे Google Pay को ओपन करे।
2- अब जब आप यहाँ पर PIN डालने जाते है तो कोई भी गलत-सलत PIN डाले।
3- इसके बाद यहाँ पर आपके सामने एक Forgot का ऑप्शन आता है, क्लिक करे।
4- अब आपको यहाँ पर आपकी email id का password पूछा जाता है, डाले।
5- इसके बाद आपके सामने New UPI PIN का विकल्प मिल जाता है।
तो कुछ इस तरह से भी आप अपने Google Pay Pin को Reset कर सकते है। अब यदि आपसे आपका Google Pay UPI Pin इस तरह से भी Reset नहीं होता है तो अब आपके पास एक ही तरीका बचता है आइए आपको बताते है।
दूसरा तरीका- Reset Google Pay UPI PIN
अब यदि दोस्तों आपका काम इन दोनों तरीकों से नहीं बन रहा है तो अब आपके पास एक ही तरीका है जिससे आप अपने Google Pay PIN को Reset कर सकते है. लेकिन उसके लिए आपको आपका ATM चाहिए होगा और आपका Bank Account Number, यदि है तो आइए जानते है।
1- अपने फोन से Google Pay App को डिलीट करे।
2- इसके बाद इसे फिर से डाउनलोड करे।
3- अब यहाँ पर अपना ATM और Account नंबर डालकर Verify करे।
4- इसके बाद यहाँ पर आपको आपका UPI PIN बनाने का विकल्प आता है।
तो कुछ इस तरह से भी आप अपने Google Pay PIN को बदल सकते है या Reset कर सकते है।
Conclusion:
आज की इस पोस्ट मे हमने आपको Google Pay PIN को Reset करना बताया है. इस मामले मे जितनी भी कन्डिशन हो सकती है हमने आपको उन सब का बिल्कुल सटीक तरीका बताया है, जिससे आप ऐसा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.