रोहित शर्मा ने लिया t 20 से सन्यास?|रोहित शर्मा अपडेट|
रोहित शर्मा|T20 world cup|T20 world cup 2024
रोहित शर्मा और आगामी वर्ल्ड कप
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे. ऐसा दावा कई मीडिया रिपोर्टों में किया गया है. दावा है कि हिटमैन वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही इस बारे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से मंथन कर चुके हैं।
PTI ने BCCI सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि रोहित शर्मा का फिलहाल जल्द किसी टी20 इंटरनेशनल में खेलने का कोई प्लान नहीं है।
BCCI के सूत्र ने बताया- ‘यह नई बात नहीं है. रोहित ने पिछले एक साल से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, उनका ध्यान वनडे वर्ल्ड कप पर था, यह पूरी तरह से रोहित का फैसला है।
36 साल के रोहित लॉन्ग फॉर्मेट (वनडे और टेस्ट) की कप्तानी संभालना चाहते हैं, ताकि वो बचे हुए करियर में इंजरी से दूर रह सकें. उनके लिए तीनों प्रारूपों के साथ हर साल IPL खेलना असंभव होगा, जबकि दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक सात टेस्ट होने हैं।
जिससे भारतीय कप्तान का ध्यान ज्यादातर टेस्ट में ही रहेगा. इसके अलावा वो टीम इंडिया को 2025 में एक और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा सकते हैं।