Uncategorized

Pulsar N150 का अमैज़िंग मॉडल लॉन्च, जो करने आया है मार्केट मे Apache की डिमांड कम, जानिए स्टेंडर्ड फीचर्स और रापचिक लुक के साथ बनी युवाओ की पहली पसंद

Apache की डिमांड को कम कर देगा Pulsar N150 का न्यू मॉडल, स्टेंडर्ड फीचर्स और अमैज़िंग लुक के साथ बनेगी युवाओ की पहली पसंद बजाज ऑटो ने आज Bajaj Pulsar N150 बाइक को लॉन्च किया है। जिसकी सुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 1,17,677 रुपए होगी इसी कीमत पर Bajaj कंपनी ने इसे मार्केट मे पेश किया है। यह बाइक स्पोर्ट कंप्यूटर सेगमेंट मे आती है। चलिए जानते है इसके फीचर्स-

Bajaj Pulsar N150 का जबरदस्त लुक

इस बाइक के लुक की बात करे तो इस बाइक का लुक आपको Pulsar N160 के लुक की याद दिल देगा क्योंकि इसकी स्टाइलिंग काफी हद तक N160 से मिलती है। वहीं इसका इंजन भी Bajaj Pulsar P150 से उधार लिया गया है। कुल मिलाकर बात करे तो आपको इसमे P160 और N160 का मिक्स्चर देखने को मिलेगा।

Bajaj Pulsar N150 मे मिलने वाले फीचर्स

Pulsar N150 मे आपको चोड़े टायर, बड़ा फ्यूल टैंक, रियर टायर हगर और आराम-दायक राइडिंग ट्राइएंगल मिलता है। इसके वजन की बात करे तो इस बाइक का वजन लगभग 145 से 147 kg तक होगा। इसमे सिटी कंप्यूटर होने के कारण आपको काफी मदद मिलेगी। इस स्पोर्टी लुक मे आने वाली बाइक मे आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, इस बाइक मे आपको स्पीडोमिटर और एक ईंधन टैंक पर एक यूएसबी पोर्ट मिलता है।

Pulsar N150 मे मिलने वाला दमदार इंजन

पल्सर N150 मे आपको 149.68 cc वाला 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 14.5 ps की पावर और 13.5 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम है। इस बाइक मे आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाते हैं।

Pulsar N150 का माइलेज

Bajaj Pulsar N150 के माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है की यह बाइक लगभग 47-52 kmpl का माइलेज देने मे सक्षम है। माइलेज की बात करे तो यह माइलेज काफी हद-तक सही भी हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button