Internet

Google Pay se Personal Loan Kaise Le – Personal Loan From Google Pay

Introduction:-

Google Pay se Personal Loan Kaise Le: यदि दोस्तों आप भी Google Pay से Personal Loan लेना चाहते है और आपको नहीं पता की ‘Google Pay se Personal Loan Kaise Le’ या ‘ How to Get Personal Loan From Google Pay’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप अपने फोन से ही बिना की झंझट के google pay के माध्यम से लोन ले सकते है. अब कैसे करेंगे आप यह काम जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Google Pay se Personal Loan Kaise Le

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Google Pay se Personal Loan Kaise Le’ या ‘Personal Loan From Google Pay’ तो हम आपको अब इसी के बारे मे बताने वाले है. दोस्तों इंटरनेट की इस दुनिया मे अब आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है अब आप अपना सभी काम घर बैठे खुद अपने फोन से कर सकते है. अब तक तो सिर्फ आप अपने google pay से पैसों का लेन-देन ही करते होंगे लेकिन आपको यह जानकारी आश्चर्य होगा की अब आप google pay से लोन भी ले सकते है. अब कैसे करेंगे आप यह काम जानने से पहले हम आपको बता दे की, हम आपको यहाँ पर कुछ इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करते है जोकी आपके निजी ज़िंदगी मे बहुत ज्यादा काम आती है. तो आप हमे फॉलो जरूर करे। चलिए अब प्रोसेस समझते है।

Google Pay se Personal Loan Kaise Le - Personal Loan From Google Pay

यह भी जाने—

Google Pay और Phone Pay मे UTR Number कैसे चेक करे

Google Pay UPI PIN Reset Kaise Kare

How To Delete Google Pay Account

Personal Loan From Google Pay

1- सबसे पहले फोन मे Google Pay को ओपन करे।

2- अब यहाँ सबसे नीचे आने पर आपको See All पर क्लिक कर देना है।

3- इसके बाद आपके सामने ऊपर एक Search Bar आता है, क्लिक करे।

4- यहाँ आपको Personal Loan टाइप कर सर्च कर देना है।

5- इसके बाद आपको यहाँ पर वह सभी बैंक की लिस्ट मिल जाती है।

6- जिनसे आप पर्सनल लोन ले सकते है।

7- अब जिस किसी भी बैंक से आप पर्सनल लॉन लेना चाहते है, क्लिक करे।

8- इसके बाद आपको यह एक Page पर ले जाएगा।

9- अब यहाँ आपसे आपकी बैंक की डिटेल्स मांगी जाएगी, सभी कुछ ठीक से डाले।

10- इसके बाद आपको verify किया जाएगा और आपको Personal loan मिल जाएगा।

तो कुछ इसी तरह से आप अपने Google pay से personal loan ले सकते है।

Conclusion:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत ही जरूरी जानकारी देते हुए बताया है की कैसे आप Google Pay से loan ले सकते है वह भी बड़ी आसानी से. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button