How to Play FreeFire Game In Zero No Lag Mode.
Table of Contents
यदि आपके फोन मे भी FreeFire बहुत ज्यादा Lag होता है खेलते टाइम Ping हाई हो जाते है, Touch सही से रेस्पॉन्स नहीं करती तो आज मे आपको इस पोस्ट मे बताने वाला हूँ कुछ ऐसी Tips और Settings जो यदि आप अपने फोन मे कर लेते है तो आपके फोन मे FreeFire Zero Leg Mode मे चलने वाला है।
यदि आपका भी यही सवाल है How to Play FreeFire Game In Zero Lag Mode ज़ीरो नो लेग मोड मे फ्रीफायर कैसे खेले तो आपको अपने फोन मे यह कुछ Important सेटिंग्स करनी होगी, सेटिंग्स को जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।
FreeFire को Zero No Lag मोड मे खेलने के लिए करे यह सेटिंग।
यदि आप भी चाहते है की जब भी हम अपने फोन मे FreeFire खेले तो वह Lag ना करें तो आपको अपने फोन मे कुछ बेसिक से settings का ध्यान रखना होता है जो लगभग सभी फोन मे देखने को मिल जाती है।
#1- सबसे पहले अपने फोन की Settings मे जाएं।
#2- यहाँ पर सर्च करें Build Number और 7 बार क्लिक करके Developer Option ऑन करे और क्लिक करें।
#3- अब आपको यहाँ एक Setting देखने को मिल जाती है Graphics driver preferences, क्लिक करे।
#4- अब यहाँ FreeFire पर क्लिक करें, यदि आप कोई और भी गेम खेलते है जैसे PUBG, BGMI तो वह सिलेक्ट करें।
#5- अब System Graphics driver पर क्लिक करें। यह करने से आपके गेम के Graphics बढ़ जाएंगे।
अब आपको अपने फोन की RAM को optimize करना होगा।
यह भी पढे—-
फोन की RAM को Optimize कैसे करे।
यदि आप यह सोच रहे है की मेरे फोन की RAM 2 GB से बढ़कर 4 GB हो जाए तो ऐसा नहीं है, लेकिन यदि आप अपने फोन मे यह सेटिंग्स करते है तो जरूर आप अपने फोन की RAM के स्टोरेज को बढ़ा सकते है उसे Optimize कर सकते है।
#1- फोन की Setting मे जाएं और Developer Option ऑन करें।
#2- अब आपको यहाँ एक Setting देखने को मिलेगी Running Services पर क्लिक करें।
#3- अब ऊपर राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करें।
#4- अब Show Cached processes पर क्लिक करें।
#5- अब यह आपके सामने सभी Apps की लिस्ट आ जाती है जो आप ज्यादातर यूज नहीं करते तो उस App पर क्लिक करें और Stop करदे। जिसे आपके फोन की RAM optimize हो जाएगी।
अब आपको अपने फोन के टच रेस्पॉन्स को बढ़ाना होगा।
यह भी पढे—-
फोन के टच रेस्पॉन्स को कैसे बढ़ाए।
सभी स्मार्टफोन मे यह Setting देखने को मिल जाती है, यदि आप भी करना चाहते है तो-
#1- सबसे पहले फोन मे Developer Option को ऑन करें।
#2- अब आपको यहाँ 3 setting देखने को मिलेगी।
- Window Animation Scale
- Transition Animation Zoom
- Animator Duration Scale
सभी सेटिंग्स पर क्लिक करके 0.5x करें। इससे आपकी टच प्रॉब्लेम सॉल्व होगी।
अब आपको अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा जो आपको Zero No Lag Mode मे FreeFire को खेलने मे हेल्प करेगी।
बिल्कुल भी Lag नहीं होगा FreeFire.
इसके लिए आपको एक Application को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
यह Application एक प्रकार का Tool है जो आपको आपके गेम खेलने की स्पीड को इंक्रीज़ करता है और आपको एक प्रो प्लेयर बना देता है, इसकी हेल्प से आप FreeFire को Zero No Lag Mode मे Play कर सकते है।
करिए इस Tool का यूज और बनजाइये आप भी प्रो प्लेयर।
तो दोस्तों कुछ बेसिक सी सेटिंग्स अपने फोन मे करें और इस Tool का इस्तेमाल करे यदि आप यह सभी सेटिंग्स अच्छे से करके यह टूल को यूज करते है तो आप सही मायने मे एक प्रो प्लेयर बन जाओगे। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयो होगी और अब आपका यह सवाल How To Play FreeFire Game In Zero No Lag Mode फ्रीफायर गेम को ज़ीरो नो लेग मोड मे कैसे खेले इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा, यदि अभी भी आपको कोई प्रॉब्लेम आती है तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए हम आपकी कमेन्ट का रिप्लाइ देने की भरपूर कोशिश करेंगे, और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.