Laptops

How to Remove Password From Laptops | Laptop से पासवर्ड कैसे हटाए?

Introduction 

दोस्तों यदि आपके पास अपना एक लैपटॉप है या आपने अभी अभी एक नया Laptop खरीदा है तो जरूर आपने अपने Laptop की protaction के लिए security lock जरूर लगाया होगा, ओर यह ठीक भी है यदि आप अपने laptop को office वागेरा के लिए यूज करते है तो आपको यह काम जरूर करना चाहिए. लेकिन यदि आप अपने laptop को घर पर ही ज्यादा इस्तेमाल करते है तो फिर आपको इससे बड़ी प्रॉब्लेम होती होगी बार बार password डालना है न, तो यदि आप भी इस प्रॉब्लेम से बचना चाह रहे है और laptop password को remove करना चाहते है तो आज हम आपको इस पोस्ट मे How to Remove Password From Any Laptops ,  How to Remove Password From Laptops या लैपटॉप से पासवर्ड कैसे हटाए 2022 मे , सभी कुछ स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है, जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे.

लैपटॉप से पासवर्ड हमेशा के लिए कैसे हटाए?

दोस्तों यदि आप भी अपने लैपटॉप पर लगे पासवर्ड से परेशान है और उसे हमेशा के लिए हटाना चाहते है, तो ऐसा करने के लिए आपको अपने लैपटॉप मे नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आप बड़ी ही आसानी से लैपटॉप का पासवर्ड हटा सकते है, तो चलिए जानते है.

How to remove password from laptops

लैपटॉप से पासवर्ड हटाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे?

1- सबसे पहले अपने Laptop को ओपन करे।

2- अब आपको अपने laptop की setting मे जाना है।

3- अब आपको यहाँ एक सेटिंग मिलती है User account या account, क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ Sign in ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

5- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है Require sign in. 

6- इस ऑप्शन के नीचे आपको एक बॉक्स मिलता है जिसमे आपको Never को सेलेक्ट करना है।

7- यह काम करने के बाद अब आपको बैक आ जाना है।

9- अब आपको सेटिंग सर्च बॉक्स मे एक सेटिंग सर्च करनी है।

10- Netplwiz, जैसे आप यह सर्च करते है आपको एक run command मिलती है, रन करे।

11- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होता है।

12- यहाँ आपको सबसे ऊपर ही एक User must enter a user and password to use this computer.

13- इस टेक्स्ट के आगे बने बॉक्स को आप Uncheck कर देंगे।

14- अब आपका password remove हो चुका है।

इस तरीके से तो आप सेट करा गया पासवर्ड हटा सकते है लेकिन यदि आप एक अच्छा और बेस्ट लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आपके लिए हमारे पास 5 Laptops की लिस्ट है एप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इन्हे भी देख सकते है.

Top Best 5 Laptops Under Rs.50,000.

ऐसे हटाए किसी भी लैपटॉप से पासवर्ड?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने लैपटॉप या कंप्युटर से कोई भी सेट करे गए पासवर्ड को रिमूव कर सकते है उसे हमेशा के लिए हटा सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल Laptop से पासवर्ड कैसे हटाए या How to Remove Password From Laptops इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button