Instagram ke Delete Message Kaise Padhe | How to Read instagram Delete Message
Introduction:-
Table of Contents
Instagram ke Delete Message Kaise Padhe: यदि दोस्तों आप भी इंस्टाग्राम पर chating करते है और आपके दोस्त आपके पास मैसेज करके उसे डिलीट कर देते है और उसके बाद आपको वह मैसेज पढ़ने है या आप उन्हे देखना चाहते है की उसने उस मैसेज मे क्या लिखा. तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, ‘Instagram ke Delete Message Kaise Padhe’ या ‘How to Read instagram Delete Message’ बताने वाले है, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए जानते है और करते है शुरू।
Instagram ke Delete Message Kaise Padhe
अक्सर देखा जाता है की आपका कोई भी दोस्त आपके पास मैसेज भेजता है और उसे डिलीट कर देता है. जिसके बाद आपके मन मे उस मैसेज को देखने की चुल उठ जाती है आप उस मैसेज को देखने के लिए बेहद ज्यादा उतावले हो जाते है. तो यदि आप भी उस डिलीट किये मैसेज को पढ़ना चाहते है और आपको नहीं पता की ‘Instagram ke Delete Message Kaise Padhe’ या ‘How to Read instagram Delete Message’ तो इसके लिए आपको अपने फोन मे एक सेटिंग कर लेनी है जिसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम के डिलीट सभी मैसेज को बाद मे पढ़ सकते है.
यदि आप ऐसा ही करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा. जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. App को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या सेटिंग करनी है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
यह भी जाने–
कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है
मेरी Girlfriend कहाँ है कैसे पता करू ? – अब पकड़ी जाएगी वो कहाँ है ?
ऐसे पढे इंस्टाग्राम के डिलीट मैसेज ?
1- सबसे पहले फोन मे Chat Bin App को डाउनलोड करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- इसके बाद आपको यहाँ एक plus का बटन मिलता है।
4- जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने वह सभी Apps आ जाती है जिसमे Chating होती है।
5- यहाँ पर आपको Instagram का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
6- अब इंस्टाग्राम App यहाँ पर Add हो जाएगी।
7- अब जब भी आपके इंस्टाग्राम पर मैसेज आएगा वह इस App मे सेव हो जाएगा।
8- जिसके बाद आप यहाँ पर आके उस मैसेज को पढ़ सकते है।
तो कुछ इसी तरह से आप अपने इंस्टाग्राम पर भेजे गए मैसेज को पढ़ सकते है जोकी डिलीट हो चुके है, और आप उसकी पोल खोल सकते है।
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम के डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते है. यदि आप इस ट्रिक को अप्लाइ करते है तो आप उसकी पोल खोल सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.