Internet jaldi khatam ho jata hai kya kare ?
दोस्तों यदि आप भी खोज रहे है या इंटरनेट पर सर्च कर रहे है की अपने मोबाईल फोन के इंटरनेट को जल्दी खत्म होने से कैसे बचाए या फिर इंटरनेट जल्दी खत्म क्यूँ हो जाता है इसका जवाब ढूंढ रहे है तो आज मे आपको इस पोस्ट मे Internet jaldi khatam ho jata hai kya kare या Internet jaldi khatam hone se kaise bachaye स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट मे बताने वाला हूँ पोस्ट मे बने रहे।
डाटा जल्दी क्यों खत्म होता है?
Table of Contents
दोस्तों यदि आपके मन मे भी यही सवाल उठ रहा है की फोन का डाटा जल्दी क्यूँ खत्म हो जाता है तो मे आपको इसके बारे मे थोड़ी सी जानकारी देने जा रहा हूँ। कभी कभी यह होता है की हम अपने फोन मे न तो कुछ ज्यादा videos देखते और न ही games खेलते है लेकिन फिर भी फोन के इंटरनेट जल्दी खत्म होने की समस्या सामने आती है ऐसा क्यू होता है। ऐसा इसलिए होता है की आपके Android फोन मे कुछ ऐसी सेटिंग्स दी जाती है जो आपके फोन के इंटरनेट save करने के काम आती है लेकिन आप उन सेटिंग्स को ऑन नही करते जिससे आपके फोन मे इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म हो जाता है।
इंटरनेट डाटा को जल्दी खत्म होने से कैसे बचाए ?
यदि आप अपने फोन के इंटरनेट कॉ जल्दी खत्म होने से बचाना चाहते है तो आपको इन कुछ बातों और सेटिंग्स को अपने फोन मे सही से फॉलो करना होगा।
#1- सबसे पहले तो आपको यह काम करना है की आपके फोन की जो Apps है जैसेकी- Whatsapp, Youtube, Facebook, Twitter, Telegram, Chrome Browser, Instagram etc. इन सभी Apps को ओपन करके आपको इन सभी का Data sever ऑन करना होगा, जिससे यह Apps आपके इंटरनेट को सेव करती रहेंगी।
#2- अब आपको फोन की सेटिंग मे जाकर फोन की सभी Apps का Background data बंद करना होगा।
Play Store की यह setting भी करें चेंज।
जी हाँ दोस्तों आप सोच भी नहीं सकते आपके फोन Play Store की इस सेटिंग से भी आपके फोन का Internet जल्दी खत्म होता है वह कोनसी सेटिंग है जो आपको चेंज करनी है स्टेप बाय स्टेप समझे।
#1- Play store को ओपन करें।
#2- अपनी Profile logo पर क्लिक करें।
#3- अब settings पर क्लिक करें।
#4- अब आपको यहाँ एक setting देखने को मिल जाती है Network preferences क्लिक करें।
#5- यहाँ पर आपको एक सेटिंग देखने को मिलेगी Auto-update apps क्लिक करें ।
#6- अब इस सेटिंग को Don’t auto-update apps पर चेंज करदे।
इस सेटिंग को चेंज करने से होगा यह की अब आपके फोन की जो Application है वह आपकी पर्मिशन के बिना अपडेट प्रोसेस नहीं करेगी जिसके कारण आपके फोन का इंटरनेट जल्दी खत्म नहीं होगा।
Internet jaldi khatam ho jata hai kya kare?
यदि आप अपने फोन मे यह सभी सेटिंग्स को सही से फॉलो करते है तो अपने अपने फोन मे इंटरनेट डाटा को जल्दी खत्म होने से बचा सकते है। यह सभी सेटिंग अलग अलग तरीके से आपके फोन मे देखने को मिल जाती है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपका यह सवाल Internet jaldi khatam ho jata hai kya kare इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.