मोबाईल से UAN नंबर कैसे पता करे- Phone se UAN Number Kaise Pata Kare- Forgot UAN
Introduction:-
Table of Contents
मोबाईल से UAN नंबर कैसे पता करे: यदि आप एक EPFO धारक है तो आपको इसकी सभी ऑनलाइन सेवाओ का लाभ प्राप्त करने जैसे की- PF निकालना, एडवांस PF निकलना, अपना PF balance check करना पासबूक की जानकारी प्राप्त करना यह सब करने के लिए आपको UAN और उसका पासवॉर्ड चाहिए होता है. लेकिन यदि आप अपना UAN नंबर ही भूल गए है तो क्या होगा. आज की इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे की कैसे आप यदि अपना UAN नंबर भूल गए है तो कैसे आप पता कर सकते है की आपका UAN नंबर क्या है. तो यदि आप भी अपने UAN नंबर को भूल गए और पता करना चाहते है अपना UAN नंबर और आपको नहीं पता की Phone se UAN Number Kaise Pata Kare या How to know Forgotten UAN Number Through Mobile तो आइए आब आपको यही बताते है।
मोबाईल से UAN नंबर कैसे पता करे
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘मोबाईल से UAN नंबर कैसे पता करे’ या ‘Phone se UAN Number Kaise Pata Kare या How to know Forgotten UAN Number Through Mobile तो चलिए अब आपको यही जानकारी देते है. बता दे की आप अपना यदि UAN नंबर भूल गए है तो आप 3 तरीकों से पता कर सकते है की आपका UAN नंबर क्या है. वह तीन कौनसे तरीके है आइए आपको बताते है.
पहला तरीका – Phone se UAN Number Kaise Pata Kare
दोस्तों आप अपने भूले गए UAN नंबर को फोन कॉल के माध्यम से जान सकते है. आपको अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से 01122901406 इस नंबर पर कॉल करना होगा, आपका कॉल 2 घंटियाँ जाने के बाद कट जाएगा. इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमे आपका UAN Number और आपके PF Blance की जानकारी दी होती है. तो कुछ इस तरह से भी आप अपने UAN नंबर को पता कर सकते है।
UAN को Mobile Number से लिंक कैसे करे? या कैसे चेंज करे
दूसरा तरीका- Phone se UAN Number Kaise Pata Kare
अब दोस्तों यदि बात करे Phone se UAN Number Kaise Pata Kare के दूसरे तरीके की तो आप SMS के जरिए भी अपना UAN नंबर पता कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके के मुताबिक 7738299899 इस नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से SMS भेजना होगा जो कुछ इस प्रकार है–
1- अपने मोबाइल पर SMS टाइप करिए EPFOHO UAN ENG यह अंग्रेजी भाषा में जानने के लिए मैसेज का फॉर्मेट है। हिंदी या किसी अन्य भाषा में SMS मंगाने के लिए कोड इस प्रकार लिखा जाएगा-
2- Hindi भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN HIN
3- Punjabi भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN PUN
4- Gujarati भाषा में जानने के लिए – EPFOHO UAN GUJ
5- Marathi भाषा में जानने के लिए – EPFOHO UAN MAR
6- Kannada भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN KAN
7- Telugu भाषा में जानने के लिए – EPFOHO UAN TEL
8- Tamil भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN TAM
9- Malayalam भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN MAL
10- Bengali भाषा में जानने के लिए- EPFOHO UAN BEN
11- अब टाइप किए हुए मैसेज को EPFO की ओर से जारी मोबाइल नंबर 7738299899 पर send कर दीजिए।
इसके बाद आपका UAN नंबर आपके फोन पर आ जाएगा।
तीसरा तरीका- Mobile or Laptop se pata kare UAN Number
इस तरीके से आप लैपटॉप या मोबाईल दोनों से अपना UAN नंबर जान सकते है, इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले फोन या लैपटॉप पर इस लिंक को ओपन करे. Click Here
2- अब आप EPFO की website पर है यहाँ आपको साइड मे MEMBER e-SEWA का लॉगिन बॉक्स मिलता है।
3- यही आपको थोड़ा सा नीचे आने पर Know your UAN का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
4- अब आपको आपका मोबाईल नंबर डालना होगा जो रजिस्टर है, Captcha डाल कर आगे बढ़े।
5- अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे सबमिट करे।
6- अब आपके समाने एक पेज ओपन होगा जहां आपको आपका नाम, DOB, आधार कार्ड नंबर, और captcha डालना होगा।
7- इसके बाद Show Your UAN पर क्लिक करे।
8- अब आपके सामने आपका UAN नंबर आ जाएगा।
तो कुछ इस तरह से भी आप अपना UAN नंबर पता कर सकते है.
यह भी जाने—
Google Pay और Phone Pay मे UTR Number कैसे चेक करे
Google Pay se Personal Loan Kaise Le
PF Claim Status kaise Check Kare
Conclusion:-
आज की इस पोस्ट मे हमने आपको आपका UAN पता करने के 3 तरीकों के बारे मे बताया है जिससे आप पता कर सकते है की आपका UAN नंबर क्या है यदि आप भूल चुके है तो. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.