Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज मे आपको इस पोस्ट मे बताने वाला हूँ phone se audio edit kaise kare ओर best audio editor mobile app. यदि दोस्तों आप एक youtuber है या फिर आपको शायरी करने का बहुत ज्यादा शोक है तो आपको अपनी voice को एक धमाकेदार अंदाज मे पेश करना होता है क्यूंकी यदि आपकी voice अच्छी होगी जभी आपको लोग ज्यादा पसंद करेंगे. अब voice को अच्छा बनाने के लिए महंगे से महंगे माइक भी आते है लेकिन यदि आपका अभी स्टार्टअप है तो आप इतने महंगे माइक को अफोर्ड नहीं कर सकते है. ओर एक स्टार्टअप करने के लिए आपको उसकी जरूरत भी नहीं क्यूकी आज हम आपको एक best audio editor app से परिचित करने वाले है, तो चलिए शुरू करते है.
Phone se audio edit kaise kare?
दोस्तों यदि आप चाहते है अपनी voice को फोन से ही edit करना तो उससे पहले आपको यह जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी है की आप अपनी voice मे क्या-क्या edit करेंगे. दोस्तों यदि आपके आस पास का माहोल सांत नहीं है और आप अपनी आवाज को रिकार्ड करते है तो उस voice के background मे आने वाली voice आपको देखने वाले यूजर को परेशान कर सकती है. इसलिए आपको वह सभी फालतू की voice को remove करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है.
अब आप जान गए होंगे की आप वॉयस मे क्या एडिट करेंगे इसके साथ साथ आप fade out, fade in भी लगा सकते है. उम्मीद है आप समझ गए है, अब बात करते है phone se voice edit kaise kare. दोस्तों ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन मे एक App को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
Aise kare phone se video edit?
1- सबसे पहले Audio editing app को download ओर install करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- अब आपको यहाँ 3 ऑप्शन दिए जाते है जिनके अंदर बहुत सारी सेटिंग्स है।
4- जैसेकी – Audio editing, Audio processing, creative.
5- Audio editing मे आप अपनी voice को पूरी तरह से edit कर सकते है।
6- जैसेकी आप यहाँ पर voice को trim, merge,mix, split, insert कर सकते है।
7- यदि इस app की सभी setting बताई जाए तो यह एक बहुत ही बड़ा विषय है।
8- आप इस app से अपनी voice को एक दमदार तरीके से पेश कर सकते है।
यह भी पढे—
Split Screen kaise Enable kare
फोन घड़ी के साथ बदलने वाला लॉक लगाए?
Apps Beta version की पूरी जानकारी?
इस app से दमदार बनाए अपनी voice को?
तो दोस्तों यह थी वो कमाल की best voice editor app जोकी आपकी voice मे चार चाँद लगा देगी. आप बड़ी ही आसानी से इस app से बहुत अच्छे तरीके से अपनी आवाज को एडिट कर सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल phone se audio edit kaise kare इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.