Android

कर रहा है आपका फोन हैंग तो तुरंत करे प्ले स्टोर की इन सेटिंग्स को बंद, नहीं भरेगा स्टोरेज भी?

Introduction:-

Phone Hang Problem Solve: प्ले स्टोर तो दोस्तों आप सभी के एंड्रॉयड फोन मे मोजूद होता है जिसका सिर्फ आप एक ही काम जानते होंगे की इससे अप्प्स डाउनलोड करना होता है. लेकिन ऐसा नहीं है आज हम आपको इस पोस्ट मे Play Store की 4 ऐसी सेटिंग्स के बारे मे बताने वाले है जिससे आप अपने एंड्रॉयड फोन की हैंग, बैटरी और स्टोरेज की समस्या को सॉल्व कर सकते है. जी हाँ आपने सही पढ़ा, आप अपने Play Store की इन सेटिंग्स से यह सब प्रॉब्लेम सॉल्व कर सकते है. तो यदि आप भी जानना चाहते है प्ले स्टोर की इन सेटिंग्स के बारे मे तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

यह भी जाने—

कर रहा है फोन RAM कम होने की वजह से हैंग, तो न हो परेशान करदे ये सेटिंग, नहीं आएगी कभी भी दिक्कत ?

सबसे पहले करे ये सेटिंग

यदि दोस्तों बात करे प्ले स्टोर की पहली सेटिंग के बारे मे तो आप इस सेटिंग से फोन की हैंग और स्टोरेज की समस्या को सॉल्व कर सकते है. तो यदि आप करना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

play store phone hang problem solve

1- सबसे पहले फोन के Play Store को ओपन करे।

2- अब यहाँ ऊपर राइट साइड दिए गए प्रोफाइल लोगों पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ Manage Apps & Device पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपको ऊपर 2 विकल्प मिलते है Overview ओर Manage.

5- यहाँ Manage पर क्लिक करे।

6- अब आपके सामने यहाँ पर Installed का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

7- अब आपके समाने 2 विकल्प आते आते Installed और Not Installed.

8- आप यहाँ Not Installed पर क्लिक करे।

9- अब आपके सामने वह सभी Apps की लिस्ट आ जाते है जो आपके फोन मे Not Installed है।

10 – आप इन्हे सिलेक्ट करे और डिलीट करे. इससे आपका फोन बहुत हल्का हो जायेगा।

यदि आप अपने प्ले स्टोर पर ये सेटिंग्स करते है तो आपके फोन का स्टोरेज भी खाली हो जायेगा और हैंग की समस्या भी दूर होगी. आगे आपको Play Store की दूसरी सेटिंग के बारे मे बताते है.

एक साथ ही मिलती है ये 3 सेटिंग पर नहीं रखता कोई भी ध्यान ?

अब यदि बात करे नेक्स्ट सेटिंग के बारे मे तो हम आपको बता दे की ये 3 सेटिंग आपके प्ले स्टोर मे एक जगह ही मोजूद होती है इसलिए हमने इन तीनों सेटिंग्स को एक ही साथ ही रखा है. आइए अब जानते है.

1- सबसे पहले आप Play Store मे जाए।

2- अब यहाँ दिए गए प्रोफाइल लोगों पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ सेटिंग पर क्लिक करे।

4- अब यहाँ आपके समाने बहुत सारी सेटिंग्स आ जाती है।

5- यहाँ पर आप Network Preferences की सेटिंग पर क्लिक करे।

6- यहाँ पर आपको 3 सेटिंग देखने को मिलती है जैसेकी–

  • App Download Preference
  • Auto-Update Apps
  • Auto-Play Videos

7- आपको इन तीनों सेटिंग पर बारी-बारी से क्लिक करना है और–

  • Ask me every time
  • Don’t auto update apps
  • Don’t auto-play videos

8- बस आपको यही काम करना है।

यदि आप इन सभी सेटिंग का ध्यान रखते है तो आप अपने फोन की हैंग और स्टोरेज की समस्या सॉल्व कर सकते है.

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे Play store की ऐसी 4 सेटिंग्स के बारे मे बताया है जिससे आप अपने एंड्रॉयड फोन की हैंग, बैटरी और स्टोरेज की समस्या ठीक कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button