प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है? | ₹500000 तक का लोन सरकार से कैसे लें?
आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि Mudra loan kya hai? 5 lakh का Loan तुरंत कैसे पाएं? अगर हम किसी मिडिल क्लास पर्सन के सामने Bank loan की बात करें तो वह थोड़ा Dar जाता है। क्योंकि इंडिया के जो बैंक होते हैं उनका जो Loan System है उस पर Annual Intrest Rate बहुत ही अधिक होता है जिस वजह से मिडल क्लास पर्सन Bank loan लेने के लिए हजार बार सोचते हैं।
अगर किसी को Bank loan चाहिए है तो मेरे अकॉर्डिंग उसको अच्छे से जांच पड़ताल करनी चाहिए Bank loan के बारे में क्योंकि Government ने ऐसी बहुत सारी Scheme निकाली है जिनमें आपको बिना ब्याज दिए आप बैंक से कर्ज ले सकते हैं। अगर आपको Bank loan लेना है तो मैं यही कहूंगा कि आप इंटरनेट पर अच्छे से जांच पड़ताल करें क्योंकि Government ऐसी बहुत सारी Scheme चलाती रहती हैं। जिन से आपको कोई कर्ज नहीं देना पड़ेगा और आप बड़े ही आसानी से Bank loan ले सकते हैं।
आज हम अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही एक Government Scheme के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है मुद्रा Loan yojna होता क्या है। और आप इसका किस प्रकार से फायदा उठा सकते हैं प्रधानमंत्री ने इस नई Scheme को चलाया है मिडिल क्लास और गरीब वर्ग के लोगों के लिए।
जो लोग Bank loan से परेशान होते हैं या उन्हें बहुत ज्यादा कर्ज देना पड़ता है उसके लिए यह Government ने समाधान निकाला है जिनसे आप Loan ले सकते हैं और आपको कोई कर्ज भी नहीं देना पड़ेगा।
Mudra loan kya hai
Table of Contents
इंडियन Government या फिर ऐसे बहुत सारे प्राइवेट सेक्टर हैं जो बहुत सारी Yojnaएं निकालते रहते हैं आम लोगों के लिए और बहुत सारे लोगों को इन Yojnaओं की जानकारी भी नहीं मिल पाती है और बहुत ही लोगों को बहुत ही कम जानकारी मिलती है। लेकिन जब से इंटरनेट आया है और लोगों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू किया है तब से आम आदमी के पास हर Scheme की जानकारी पहुंचने लगी है।
मुद्रा की फुल फॉर्म है “micro units development and refinance agency”
अगर आपको एक नया काम शुरू करना चाहते हैं और उस काम को शुरू करने के लिए आपको पैसों की जरूरत है आपके घर वाले रिश्तेदार या दोस्त पैसे देने के लिए तैयार नहीं है। और ना ही आपको कोई Bank loan मिल रहा है उस काम पर तो ऐसे में बहुत सारे जो Small Bussiness होते हैं वह पैसों की कमी की वजह से फेल हो जाते हैं।
ऐसे में जो बहुत सारे Small Bussiness होते हैं मैं इंडिया में रुक से जाते हैं पैसों की कमी की वजह से कोई उन सभी Small Bussiness पर पैसा लगाना नहीं चाहता है। इंडियन Government के पास हर साल ऐसे बहुत सारे नोटिस आते हैं। और ऐसे बहुत सारे अपडेट आते हैं जैसे कि 500 या 1000 नए बिजनेस Bank loan ना मिलने की वजह से बंद हो जाते हैं।
हम सभी को पता है और हम सभी लोग अच्छी तरीके से जानते हैं कि अगर देश की प्रगति चाहिए तो हमें ऐसे Small Bussiness को बढ़ावा देना पड़ेगा क्योंकि अगर देश में प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी रोजगार बढ़ेगा तो सभी गरीब वर्ग के लोग और मिडिल क्लास लोग सब को काम मिलेगा ऐसे में देश की प्रगति भी काफी हद तक बढ़ जाएगी।
Mudra loan yojana kis tarike se logon ki madad karega
Mudra Loan Yojna Government की एक Scheme है इसके अंतर्गत Government ने जो Small Bussiness होते हैं उन को बढ़ावा देने के लिए इस Scheme को शुरू किया है इस Scheme से गारमेंट का यही मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।
क्योंकि अगर व्यापार बढ़ेगा तो Government को टेक्स्ट के रूप में भी बहुत ही ज्यादा फायदा होगा ऐसे में Government गारमेंट को इस प्रॉब्लम का कोई ना कोई तरीका निकालना ही था जोकि इंडियन Government ने Mudra Loan Yojna लॉन्च करके निकाला है। Mudra Loan Yojna का मकसद यही है कि जो Small Bussiness हैं उनको एक नया रास्ता दिया जाए उनको Loan प्रोवाइड किया जाए और देश की प्रगति में हाथ बताया जाए।
Mudra Loan Yojna के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का एक बिजनेस करना चाहता है या वह अपना कोई छोटा मोटा काम शुरू करना चाहता है तो उस व्यक्ति को इस Yojna के अंतर्गत 1000000 रुपए तक का तुरंत Loan मिल जाता है। इसके लिए उस व्यक्ति को बैंक के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है या उसे इन्वेस्टर या किसी के सामने पैसे मांगने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है या किसी से फंड के लिए भीख मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Mudra Loan Yojna के क्या-क्या फायदे हैं
अभी तक पूरे देश में Mudra Loan Yojna के तहत 228146 करोड़ से भी ज्यादा का Loan लोगों को दिया जा चुका है उनके बिजनेस को बढ़ाने के लिए, अगर आप भी Mudra Loan Yojna का फायदा लेना चाहते हैं। तो आप इस Yojna का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं मुद्रा Loan ऑनलाइन अप्लाई करने के आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे।
● इसमें आपको Loan बड़े ही आसानी से मिल जाता है और बिना गारंटी है मिल जाता है अगर आप किसी बैंक में Loan के लिए अप्लाई करने जाते हैं। तो बैंक वाले सबसे पहले एक गारंटी मांगते हैं आपसे और आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है बैंक में Loan के लिए जबकि इस Yojna में ऐसा कुछ भी नहीं है।
● अगर आप किसी अन्य बैंक से Loan अप्रूवल करवाते हैं तो आपको कुछ रुपए देने पड़ते हैं प्रोसेसिंग चार्ज के लिए लेकिन मुद्रा Yojna में अगर आप Loan के लिए अप्लाई करते हैं। तो आपको कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना पड़ता है आपका ₹1 भी नहीं लिया जाएगा Mudra Loan Yojna में Loan लेने के लिए।
● इस Yojna का सबसे बड़ा मकसद यही है कि महिलाओं को सशक्त बनाया जाए और इसका Main फोकस महिलाओं पर ही है। अभी तक जितना भी Loan बांटा गया है हर 4 लोगों में से 3 महिलाएं हैं।
Mudra loan yojana कौन कौन ले सकता है
जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया ही है कि हर वह व्यक्ति जिसको अपना नया काम शुरू करना है नया स्टार्टअप शुरू करना है वह इस Yojna का लाभ ले सकता है। और इस Yojna के अंतर्गत इस व्यक्ति को ₹1000000 तक का Loan मिल जाता है।
इस Yojna के 3 मुख्य भाग हैं।
- शिशु Loan इसके अंतर्गत आपको ₹50000 तक का Loan मिल जाता है।
- किशोर Loan इसके अंतर्गत आपको 50000 से लेकर के ₹500000 तक का Loan मिल जाता है
- तरुण Loan इसके अंतर्गत आपको ₹500000 से ₹1000000 तक का Loan मिल जाता है।
Mudra Loan Yojna से Loan कैसे ले सकते हैं
अभी तक हमने जो आपको बताया है इस Yojna के बारे में वह सभी बातें सच है अगर आप बैंक में Loan लेने जाते हैं तो उससे अच्छा है कि आप Mudra Loan Yojna से Loan लेने लेकिन इस Yojna से Loan लेने के लिए आपको कुछ शर्तें और नियमों का पालन करना होगा इसलिए वह शर्तें और नियम आप जान लें।
● अगर आपको Mudra Loan Yojna से Loan लेने के लिए अप्लाई करना है तो आपको किसी बैंक ब्रांच में आवेदन देना होगा और आवेदन में आपके कुछ डॉक्यूमेंट लगेंगे जैसे कि पैन कार्ड आधार कार्ड ओनरशिप सर्टिफिकेट अगर आप किराए के घर में रहते हैं तो रेंट एग्रीमेंट होना चाहिए।
● आप जो बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं आपको उसकी पूरी जानकारी उसका प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिए।
● आपके पास आपका बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
अगर आप Mudra Loan Yojna की शर्तों से संतुष्ट हैं आप उनकी शादी मानते हैं तो आप Loan के लिए चार बैंक में अप्लाई कर सकते हैं वह बैंक हैं।
● शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक
● रीजनल रूरल बैंक
● शेड्यूल्ड अर्बन को ऑपरेटिव बैंक
● माइक्रो फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन viz ट्रस्ट
आपको सबसे पहले एक फॉर्म भरना होगा और मैं फॉर्म आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा अब कौन सा भी Loan चाहते हैं। उसका फॉर्म डाउनलोड करिए और उस फॉर्म के साथ अपने सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर के बैंक में जाकर के जमा कर दें और Loan के लिए अप्लाई कर दें।
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Mudra Loan Yojna से कैसे Loan ले सकते हैं और इसके क्या क्या फायदे हैं हमने आपको सारी डिटेल इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड करवा दिए तो आप बड़े ही आसानी से Mudra Loan Yojna की सारी नियम और शर्तें पढ़ करके Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।