Sim Card Lock कैसे हटाए? | How to Remove Sim Card Lock any phone?
Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है sim card lock kaise hataye( how to remove sim card lock any phone). यदि दोस्तों आप भी अपने फोन के sim पर लगे lock को हटाना चाहते है, तो इस पोस्ट के एक-एक स्टेप्स को बड़े ध्यान से देखना और समझना. इस पोस्ट मे आपको sim card lock हटाने के 2 तरीके बताए गए है. तो यदि आप भी sim card lock को रिमूव करना चाहते है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे तो चलिए शुरू करते है.
Sim Card Lock कैसे हटाए?(How to Remove Sim Card Lock any phone?)
दोस्तों सिम कार्ड लॉक को हटाने के 2 तरीके हमारे पास है. जिनमे से पहले तरीका आपके जब काम आएगा जब आपको अपने sim card पर लगा lock याद होगा. यदि आपके sim card का lock याद नहीं है भूल गए है तो फिर उसके लिए आपको दूसरे तरीके को अपनाना होगा. तो चलिए जानते है सिम कार्ड लॉक को हटाने का पहला तरीका.
यह भी पढे—
Lockdown Mode kya hai? फोन मे क्यूँ होता है, कैसे इनैबल करे, जानिए पूरा?
Phone के Notification Bar मे अपना फोटो कैसे सेट करे?
Facebook OTP nahi aa raha hai kya kare | Facebook OTP not received.
Internet jaldi khatam ho jata hai kya kare 2022 new trick?
सिम कार्ड लॉक हटाने का पहला तरीका?
यदि दोस्तों आपके फोन के सिम कार्ड पर लगा लॉक आपके याद है तो सिम कार्ड लॉक को हटाने के लिए आपके यह पहला तरीका काम आने वाला है. जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले फोन की setting मे जाए।
2- अब आपको यहाँ security की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे।
3- अब आपको यहाँ device security फ़ोल्डर देखने को मिल जाता है।
4- यहाँ पर आपको SIM card lock का ऑप्शन मिल जाता है, क्लिक करे।
5- अब यहाँ आपको अपना वह sim सिलेक्ट करना है जिसका लॉक आप हटाना चाहते है।
6- इसके बाद आपको यहाँ Lock SIM card के सामने on/off का बटन मिल जाता है।
7- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते है तो आपको यहाँ sim का लॉक देना होता है।
8- जैसे ही आप sim lock को यहाँ पर डालते है तो आपके फोन पर sim card से lock हट चुका है।
इस तरीके से आप यदि आपके sim card का लॉक आपके याद है तो आप अपने फोन की सेटिंग मे जाकर बड़ी ही आसानी से हटा सकते है।
यह भी पढे—
Split Screen kaise Enable kare
फोन घड़ी के साथ बदलने वाला लॉक लगाए?
Apps Beta version की पूरी जानकारी?
Phone Call को अपनी आवाज से करे कंट्रोल | Download Vani Dialer App.
दूसरा तरीका ( भूल गए है sim card lock तो ऐसे हटाए?)
अब यदि आप sim card के लॉक को भूल गए है तो फिर आप सिम कार्ड के लॉक को कैसे हट पाएंगे. यदि आप वह लॉक भूल गए है ओर उसे हटाना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको अपने sim के customer care से बात करनी होगी।
जब आप customer care से बात करेंगे तो वह आपसे आपके sim पर हुए लास्ट recharge की डेट माँगता है। इसलिए ध्यान रहे यदि आपके sim पर रिचार्ज बहुत टाइम से नहीं है तो उसमे आप रिचार्ज जरूर से करे।
ऐसा करने के बाद आपको वह कुछ प्रोसेस फोन मे करने को बोलते है जो आपको सही से फॉलो करना है. ऐसा करते ही आपके सिम से लॉक हट चुका होगा।
यह भी पढे—
अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?
सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.
भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के?
Conclusion
तो दोस्तों कुछ इन्हीं दो तरीकों से आप अपने फोन के सिम कार्ड पर लगे लॉक को हटा सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल सिम कार्ड लॉक कैसे हटाए? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.