News

Uksssc Paper Leak 2022 : जाँच के बाद पेपर लीक केस मे आया नया मोड , एक ओर दोषी का नाम सामने ?

Introduction :-

तो नमस्कार दोस्तो । कैसे है आप सब , आशा करते है आप सब ठीक ही होंगे, Uksssc Paper Leak 2022 : जाँच के बाद पेपर लीक केस मे आया नया मोड , एक ओर दोषी का नाम सामने ? आज की हमारी पोस्ट मे आपका स्वागत है । पेपर लीक मामले की जाँच मे जुटी एसटीएफ कि टीम के हाथ जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के बाद एक ओर दोषी की खबर लग चुकी है । पूरी जानकारी के लिए Uksssc Paper Leak 2022 : जाँच के बाद पेपर लीक केस मे आया नया मोड , एक ओर दोषी का नाम सामने ? मे बने रहे ।

Uksssc Paper Leak 2022 :- 

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक इंजीनियर दंपती को लेकर सोशल मीडिया में मैसेज वायरल हुआ जिसमें हाकम सिंह के इंजीनियर की पत्नी को सरकारी नौकरी लगवाने और इंजीनियर पति के भी हाकम के साथ मिलकर सरकारी नौकरी दिलवाने के गिरोह में संलिप्त होने की बात कही गई है।

यह भीं जाने —

फोटोशूट करते गिरी उरफ़ी जावेद : हाई हील्स की वजह से बिगड़ा बेलन्स फिर हो गया ये काम

Uksssc Paper Leak 2022
Uksssc Paper Leak 2022

हाकम सिंह ओर इंजीनियर दंपती  मामला :

पिछले साल हुई आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामला उजागर होने के बाद से ही उत्तरकाशी जनपद सुर्खियों में है। वहीं अब सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी जनपद का एक इंजीनियर दंपती चर्चाओं में है।

इस दंपती को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्स एप पर वायरल हो रहे एक मैसेज में हाकम के इंजीनियर की पत्नी को वर्ष 2016-17 में पंतनगर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सहायक इंजीनियर भर्ती में मोटी रकम लेकर भर्ती कराने की बात कही गई है। इंजीनियर पति को भी हाकम के साथ मिलकर कई लोगों को नौकरी लगाने की बात कही गई है। वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि 2021 में हुई यूपीसीएल एई भर्ती परीक्षा में पैसे लेकर नौकरी बांटी गई।

पूरा मामला :-

 
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अब तक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

अभी तो वीपीडीओ भर्ती मामले की ही जांच कर रहे हैं। पहले की परीक्षाओं के बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता। किसी के पास कोई साक्ष्य है जिसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस भर्ती से संबंध है तो दे सकता है

Uksssc Paper Leak 2022
Uksssc Paper Leak 2022

आरोपी टीचर तनुज के घर पर की नकल :

 
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व गिरफ्तार आरोपी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के कहने पर कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर दूसरे आरोपी टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है। इन्हीं में से एक अभ्यर्थी को चिह्नित किया गया। पूछताछ के आधार पर अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई। जिसे उत्तरकाशी नौगांव से पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय लाया गया था। जहां पूछताछ करने के बाद साक्ष्य की पुष्टि होने पर अंकित रमोला को गिरफ्तार किया गया है।

हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद , आशा करते है आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी ।

धन्यवाद 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button