Life StyleNews

Urfi Javed Boyfriend Name 2022 : उरफ़ी जावेद के बॉयफ्रेंड का नाम सुनके आपका सिर चकरा जाएगा ?

Introduction :

तो नमस्कार दोस्तो । आपका फिर से स्वागत है हमारी आज की नयी पोस्ट Urfi Javed Boyfriend Name 2022 , जिसमे आज हम आपको बताने वाले है , की आखिर कोन है , उरफ़ी जावेद का बॉयफ्रेंड , क्या करता है , कब करेगा शादी , इन सब बातो को हम आपको बता ने बताने है । हमारी आज की मजेदार पोस्ट Urfi Javed Boyfriend Name 2022 मे तो बने रहिए पूरी पोस्ट मे हमारे साथ ।

Urfi Javed Boyfriend Name 2022 :

आज के समय में हर कोई लाइम लाइट की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता है। हर कोई व्यक्ति अपनी एक नयी पहचान बनाना चाहता है जिससे पूरी दुनिया में उनका नाम बन सके। आज हम आपके सामने एक ऐसी ही फेमस भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना ली है और आज के समय में हर कोई इनकी खूबसूरती का दीवाना है। जी हां हम बात कर रहे है उर्फी जावेद के बारे में। चलिए जानते है उर्फी जावेद के बारे में कि आखिर कौन है उर्फी जावेद और उनके जीवन परिचय के बारे में।

उरफ़ी का जीवन परिचय :

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ। उर्फी की माँ का नाम जकिया सुल्ताना है। उर्फी की एक बहन भी है उनकी बहन का नाम डॉली जावेद है (Urfi Javed Family)। बता देते है उर्फी को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। उन्हें इसी शौक ने उन्हें मुंबई शहर तक खींच डाला। वह पहले दिल्ली के एक फैशन डिज़ाइनर के यहाँ असिस्टेंट की जॉब किया करती थी।

यह भी जाने —

Anjali Arora Viral Mms : अंजली अरोरा का एमएमएस हुआ वायरल मच गया हड़कंप ? 

उर्फी जावेद एक टीवी एक्ट्रेस है वह भैया की दुल्हनिया में अनी की भूमिका निभाने वाली, मेरी दुर्गा में आरती, बेपनाह में बेला की भूमिका, और ALT पर फेमस पंच बीट सीजन 2 में मीरा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है. इसी के साथ वह बिगबॉस OTT में पार्टिसिपेट करने वाली पार्टिसिपेंट्स रही। बिगबॉस OTT से फेम पाने वाली उर्फी ज्यादातर समय अपने पहनावे को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी।

उरफ़ी क्यो रहती है चर्चा मे :

1- उर्फी जावेद का हाल में ही यह बयान सामने आया है कि जबरदस्ती का पर्दा रखना बहुत गलत है। उर्फी जावेद ने पर्दा रखना और बुर्का पहनने की बात को लेकर कहा की इस्लाम धर्म में महिलाओं को अपनी मर्जी से बुर्का करने की बात के लिए कहा है ना कि जबरदस्ती पर्दा रखवाकर उन्हें पर्दे के अंदर रखा जाएं। इसी के साथ उन्होंने यह कहा कि पर्दा रखने की प्रथा या नियम डेढ़ हजार साल पहले के है और पहले के समय और आज के समय में बहुत फर्क है , उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्दे की जरूरत महिलाओं को नहीं बल्कि आदमियों को है।

2- बिगबॉस OTT के जरिये फेम पा चुकी टेलीविज़न एक्ट्रेस उर्फी जावेद आये दिन सुर्ख़ियों का विषय बना हुआ है। वह अपने अजीबो गरीब कपड़ो के पहनावे को लेकर ऑडियंस (दर्शकों) के बीच हमेसा एक्ससिटेमेंट बनी रहती है।

3- इसी के साथ उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने पहनावे को लेकर ट्रोल हुई। बता देते है कुछ दिन पहले उर्फी ने पेंट के साथ क्रॉप टॉप पहना हुआ था और ख़ास बात तो ये थी उन्होंने जो पेंट पहनी थी उसके बटन खुले हुए थे और इसी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Urfi Javed Boyfriend Name
Urfi Javed Boyfriend Name

4- बता देते है उर्वी जावेद ट्रोल का शिकार पहली बार नहीं हुई वह कई बार अपने पहनावे और बेढंग कपड़ो की वजह से हमेशा लोगों की नजर में आयी है। इससे पहले एक बार वह अजीबो-गरीबो कपडे पहन कर एयरपोर्ट पहुंची जिसमे उन्होंने छोटी डेनिम जैकेट और जीन्स पहनी थी। उर्फी की जैकेट इतनी छोटी थी कि उनकी ब्रा तक साफ़ नजर आ रही थी। उनके इसी पहनावे के कारण लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया।

उरफ़ी जावेद का बॉयफ्रेंड :

उर्फी जावेद के बॉयफ्रैंड की बात करें तो उर्फी और पारस कलनावत ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया। यह दोनों मेरी दुर्गा शो में एक दूसरे से मिले थे जिसके बाद धीरे-धीरे इन्हे एक दूसरे से प्यार हो गया था जिसके बाद यह एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन कुछ समय बाद यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और उनका ब्रेकअप होगया। लेकिन पारस अभी भी यही सोचते है कि उन दोनों के बीच सब ठीक हो जायेगा और वह वापस एक दूसरे के साथ होंगे। उन दोनों के ब्रेकअप के बाद पारस ने अपने एंकल पर उर्फी के नाम का टैटू भी बनवाया है।

हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद , आशा करते है आपको पोस्ट पसंद आई होगी ।

धन्यवाद 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button