bikes

R15 को छोड़ नई Yamaha MT के लुक की दीवानी हुई पापा की परियां, जाने एडवांस फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

नई Yamaha MT के लुक की दीवानी होगई है पापा की परियां जाने एडवांस फीचर्स और पॉवर फुल इंजन। जैसा की आप जानते हैं भारतीय मार्केट मे स्पोर्टी लुक बाइक की बढ़ती डिमांड को नजर मे रखते हुए Yamaha कंपनी आए दिन एक से बढ़ कर एक स्पोर्टी लुक बाइक को अपडेट कर मार्केट मे लॉन्च करती है इसी दोड़ मे ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए यामाहा कंपनी ने अपनी एक और शानदार बाइक को अपडेट कर मार्केट मे लॉन्च किया है। जिसका नाम Yamaha MT है आइए जानते हैं इसकी खासियत

New Yamaha MT-15 Version 2.0 मे मिलने वाले एडवांस फीचर्स

Yamaha MT-15 मे मिलने वाले एडवांस फीचर्स की बात की जाए तो इसमे आपको डिजिटल एलसीडी क्लस्टर दिया गया है जो गियर शिफ्ट, गियर पोजीशन और वीवीए इंडिकेटर के साथ एक कस्टमाइजेबल एनिमेटिड, ब्लूटूथ वाले वाई-कनेक्ट ऐप से एलसीडी क्लस्टर मे कॉल,ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस भी दिया गया है इस ऐप की खास बात ये है कि यह आपके स्मार्टफोन पर मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, एलईडी पोजीशन लाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल ABS, 140 mm का सुपर वाइड रियर रेडियल टायर जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है।

New Yamaha MT-15 Version 2.0 का शक्तिशाली इंजन

Yamaha MT-15 Version 2.0 मे मिलने वाले शक्तिशाली इंजन की बात की जाए तो इस स्पोर्टी बाइक मे आपको लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व के साथ 155 cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिल जाता है जो 10,000 rpm पर 18.4 ps की पीक पावर और 7,500 RPM पर 14.1 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक मे आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं।

New Yamaha MT-15 Version 2.0 की कीमत

Yamaha MT-15 एक स्पोर्टी लुक बाइक है जो कंपनी ने यंग लड़कों की पसंद के हिसाब से मार्केट मे उतारी है जिसे काफी लोगो ने पसंद किया है बात करे इसकी कीमत की तो इस बाइक की शुरुवाती कीमत 1,67,200 रुपए से लेकर 1,72,700 रुपए तक जाती है। यह स्पोर्टी लुक बाइक तीन वेरिएंट मे आती है जिसमे Yamaha MT-15 एसटीडी, Yamaha MT-15 डीलक्स, Yamaha MT-15 मोटोजीपी एडीशन आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button