किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें?
Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बहुत जरूरी जानकारी देने जा रहे है और वह है आपकी जमीन के बारे मे, आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करे, फोन से कैसे देखे जमीन किसके नाम पर है, जमीन का खतोनी या जमीन से जुड़ी सभी जानकारी. यदि आप एक किसान है और आपके पास भी जमीन है तो इंटरनेट की दुनिया मे आपको यह सब अपने फोन से देखना आना चाहिए जिससे आपको किसी कचेरी या कोर्ट के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है, तो यदि आप भी जानना चाहते है Zameen kiske naam par है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करे?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करे? जैसा की आप सभी जानते है की आज की दुनिया मे इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है और ऐसे मे आप सभी कुछ अपने फोन से ही देख सकते है. तो यदि आप भी अपने फोन से ही घर बेठे-बेठे अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को बड़े ध्यान से फॉलो करना होगा, चलिए जानते है।
ऐसे करे पता जमीन किसके नाम पर है?
1- सबसे पहले अपने फोन मे Chrome browser को ओपन करे।
2- अब आपको यहाँ Google मे सर्च करना है।
3- bhulekh- आपके राज्य का नाम जैसेकी- bhulekh uttrakhand.
4- ध्यान रहे आप जिस राज्य मे रहते है उसका ही नाम डालकर सर्च करे।
5- अब आपके सामने जो पहली website आती है क्लिक करे।
6- अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा जैसा की आप नीचे देख सकते है।
7- अब आपको यहाँ अपना जिला चुन लेना है।
8- इसके बाद आपको तहसील चुनने का ऑप्शन मिलता है चुने।
9- इसके बाद आपको अपने गाँव को सिलेक्ट कर लेना है।
10- अब आपको यहाँ अपने पिता या आप जिसके बारे मे देखना चाहते है उसका नाम डाले।
11- फिर उसके नाम पर क्लिक करे।
12- अब आपक यहाँ उसके बारे मे सभी जमीन की सभी डिटेल्स देख सकते है।
यह भी पढे—-
खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले
कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?
J Touch App क्या है? कैसे यूज करे, बड़े कमाल की app जरूर ट्राइ करे?
अपना पुराना नंबर लिंक आधार कार्ड से ऐसे हटायें, यह है तरीका।
फोन से ही देखे जमीन किसके नाम पर है ऐसे?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन से ही घर बेठे-बेठे बड़ी ही आसनी से देख सकते है Zameen kiske naam par है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप जमीन किसके नाम पर है यह भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.