Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज की इस पोस्ट को हम पूरा रीड करके जानेंगे How to remove Fingerprint Lock, fingerprint lock ko kaise hataye , fingerprint lock kaise lagaye, एक फोन मे कितने fingerprint लॉक लगाए जा सकते है, और fingerprint लॉक कहाँ-कहाँ लगाया जा सकता है फोन मे,सभी कुछ स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है, जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।
फिंगरप्रिंट लॉक क्या होता है?
दोस्तों यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो जरूर उसमे आपको fingerprint lock देखने को मिला होगा, क्यूंकी मार्केट मे जो फोन आ रहे है चाहे वह सस्ता ओर चाहे महंगा फोन क्यूँ न हो सभी फोन मे fingerprint lock होता ही है. यह आपके फोन मे प्राइवसी के लिए होता है जिससे कोई आपका लॉक जान न सके और आपका काम भी हो जाए, इस लॉक की मदद से आप अपने फिंगर या अंगूठों से फोन को ओपन करते है. तो ऐसे मे आपको पता होना चाहिए की एक स्मार्टफोन मे आप कितनी fingerprint lock लगा सकते है, और fingerprint लॉक को कैसे लगाए, कैसे हटाए यह सब आपको जानना चाहिए यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है और आपके फोन मे fingerprint लॉक है।
एक फोन मे कितने फिंगरप्रिंट लॉक लगाए जा सकते है?
दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते है की एक फोन मे आप कितने मेम्बर के फिंगरप्रिंट लगा सकते है, तो हम आपको बता दें की आप एक फोन मे 5 मेम्बर के फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है, यदि आप ऐसा करते है तो आपके फोन को वह सभी 5 मेम्बर जो आपने ऐड किये है वह सभी आपके फोन को fingerprint lock से unlock कर सकते है।
फोन मे फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाए?
यदि आपके फोन मे भी fingerprint lock है और आप इसे सेट करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1- सबसे पहले फोन की settings को ओपन करे।
2- अब आपको यहाँ एक सेटिंग मिति है Password & biometrics, क्लिक करे।
3- अब आपको यहाँ Biometrics folder मे Fingerprint का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।
4- अब यदि आपको यहाँ अपना पैटर्न लॉक या पिन लॉक सेट करना होगा।
5- यह इसलिए किया जाता है, यदि आपके फिंगर को चोट लग जाए, या फिंगरप्रिंट लॉक काम न करे तो आप इस ऑप्शन से फोन को ओपन कर सकते है।
6- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है Add a fingerprint, क्लिक करे।
7- अब आपको यहाँ अपने अंगूठें या उंगली को 5 बार दबाना होगा।
8- जैसे ही आप यह टास्क पूरा कर लेते है आपके फोन मे फिंगरप्रिंट लॉक लग चुका है।
फोन से फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए?
यदि आप फोन से fingerprint lock को हमेशा- हमेशा के लिए remove या हटाना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1- सबसे पहले फोन की settings को ओपन करे।
2- अब आपको यहाँ एक सेटिंग मिलती है Password & biometrics, क्लिक करे।
3- अब आपको यहाँ Biometrics folder मे Fingerprint का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।
4- अब आपको अपना स्क्रीन लॉक देना है।
5- अब आपको यहाँ Finger लिखे हुए टेक्स्ट के ठीक सामने डिलीट का ऑप्शन मिलता है।
6- Fingerprint lock को हटाने के लिए delete icon पर क्लिक करे।
फोन अपने अलावा किसी दूसरे का fingerprint lock कैसे सेट करे?
यदि दोस्तों आप अपने फोन मे यह चाहते है की मेरे अलावा कोई दूसरा आदमी भी मेरे फोन को fingerprint lock से unlock कर सके तो ऐसा करने के लिए आपको वही सभी स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो मैंने आपको Fingerprint लॉक कैसे लगाए मे बताए है, इसी तरह से ही आप 5 अलग-अलग finger सेट कर सकते है।
Fingerprint lock कहाँ-कहाँ लगा सकते है फोन मे?
दोस्तों यदि आप जानना चाहते है की आप इस fingerprint लॉक को कहाँ-कहाँ सेट कर सकते है तो मे आपको बता दूँ की, आप इस fingerprint lock को फोन की सभी Apps पर भी लगा सकते है, लेकिन यदि आपने अपने अलावा कोई ओर भी ऐड किया है तो वह भी उन apps को ओपन कर सकता है. बाकी तो ज्यादातर fingerprint lock का इस्तेमाल स्क्रीन लॉक के लिए ही किया जाता है।
Fingerprint lock को Apps पर कैसे लगाए?
यदि आप भी अपने फोन की सभी apps पर इस फिंगरप्रिंट लॉक को सेट करना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले फोन की settings को ओपन करे।
2- अब आपको यहाँ एक सेटिंग मिति है Password & biometrics, क्लिक करे।
3- अब आपको यहाँ Biometrics folder मे Fingerprint का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।
4- अब आपको यहाँ एक सेटिंग मिलती है Use fingerprint for, क्लिक करे।
5- अब आपको यहाँ Apps lock का ऑप्शन मिलता है इसे ऑन करे।
6- ऐसा करते ही आपके फोन की सभी Apps पर फिंगरप्रिंट लॉक लागू हो जाएगा।
यह भी पढे—–
How to Remove Home Screen Layout Lock in Any Phone?
How to Remove Glance From Lock Screen Any Phone in Hindi.
Fingerprint lock की पूरी जानकारी?
तो दोस्तों आज हमे इस पोस्ट मे आपको fingerprint lock से जुड़े सभी जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश की, आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और फोन के fingerprint lock से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब भी आपको मिल गए होंगे तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.