AndroidMobile

Facebook VIP Cover Photo | How to Put VIP Cover Photo on Facebook?

Introduction

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है कैसे आप अपने Facebook par VIP Cover photo सेट कर सकते है, जी हाँ दोस्तों जैसाकी आप सभी जानते है की Facebook एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसे छोटे से छोटा ओर बड़े से बड़ा आदमी भी यूज करता है. ऐसे मे यदि आपका भी एक फेस्बूक अकाउंट है तो यदि आपकी प्रोफाइल को कोई ओपन करता है तो देखता है एक सिम्पल सा फोटो जिससे आपकी पर्सनैलिटी पर थोड़ा इफेक्ट पड़ता है लेकिन यदि आपकी प्रोफाइल फोटो पर एक VIP cover photo लगा हो तो आपकी प्रोफाइल को देखने वाला चोंक जाएगा, तो यदि आप भी चाहते है Facebook पर VIP cover photo लगाना तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे.

Facebook VIP Cover Photo

 Facebook par VIP cover photo kaise lagaye?

दोस्तों यदि आप अपने फेस्बूक अकाउंट को एक VIP अकाउंट मे बदलना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल कवर फोटो को VIP बनाना होगा. ऐसा करने के लिए वैसे तो google play store पर आपको काफी सारी Apps देखने को मिल जाती है लेकिन कुछ apps को purchase करना पड़ता है तो किसी Apps मे adds बहुत ज्यादा परेशान करते है, ओर कुछ apps तो फोटो की original quality पर इफेक्ट करती है. लेकिन जो app हम आपको बताने वाले है वह इन तीनों कामों मे निपुण है और चलाने मे बहुत ही आसान, तो चलिए जानते है.

Aise Lagaye Facebook VIP Account Cover Photo?

ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक App को download करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app से फेस्बूक वीआईपी कवर फोटो  कैसे बनाना है जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

1- सबसे पहले इस App को download ओर Install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आपको यहाँ Facebook cover and Profile Maker का ऑप्शन मिलता है क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ ऊपर लेफ्ट साइड Select Image का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

5- यहाँ से अपनी Photo को सिलेक्ट करे।

6- अब आपको अपने फोटो को Adjust कर देना है जो आपको ठीक लगे।

7- अब आपको इस फोटो को सेव कर देना है।

8- यह आपको फोटो 2 पार्ट मे डिवाइड होकर सेव होता है।

9- एक को आप Profile logo पर लगाए।

10- दूसरे को Cover photo पर लगाए।

  Download App

यह भी पढे—

Paise kamane wala App

Play store से Download App को Home Screenपर कैसे देखे

Whatsapp Font Trick ~ Download Bobble Keyboard App

Ab banjayega Facebook Account VIP?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन से ही इस कमाल की App की हेल्प से बड़ी ही आसानी से facebook vip account cover photo बना ओर लगा सकते है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप facebook vip account cover photo बनाना भी सिख गए होंगे तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button