Whatsapp

काम की बात: कहीं कोई ओर तो नहीं पढ़ रहा आपके WhatsApp की Chat, ऐसे खुलेगी पोल?

Introduction:-

WhatsApp Chat Settings: व्हाट्सप्प तो आप सभी इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप जानते है की कोई भी आपकी व्हाट्सप्प चैट को बड़ी आसानी से पढ़ सकता है यदि आपने अपने whatsapp मे ये chat settings पर ध्यान नहीं दिया तो, दरअसल पिछले कुछ दिनों से हमारे पास बहुत सारे कमेंट्स भी आ रहे है की हमारी whatsapp chat कोई दूसरा पढ़ रहा है. जिसके बाद हमने whatsapp के अंदर कुछ chat settings पर ध्यान दिया और इस प्रॉब्लेम का 101% सोल्यूशंस निकाला. यदि आज आप इस पोस्ट को पूरा रीड करके अपने व्हाट्सप्प के अंदर यह whatsapp chat settings कर लेते है तो आपकी चैट को आपकी पर्मिशन के बिना कोई भी नहीं पढ़ सकता है. आगे आपको इस सेटिंग के बारे मे विस्तार से बताते है।

यह भी जाने—

काम की बात: कभी भी ignore न करे WhatsApp की ये बाते नहीं तो पड़ सकती है बड़ी मुशीबत?

कैसे पता करे कौन पढ़ रहा है मेरी whatsapp chat?

अब यदि दोस्तों आपको यह पता करना है की आखिर वह है कौन जो आपकी व्हाट्सप्प चैट को पढ़ रहा है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए डिटेल्स मे जानते है।

WhatsApp Chat Settings

1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp ओपन करे।

2- अब यहाँ ऊपर राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ दिए गए settings के विकल्प पर क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ पर Chat का एक ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

5- इसके बाद आपको यहाँ सबसे नीचे आ जाना है और दिए गए chat backup पर क्लिक कर देना है।

6- अब यहाँ आपको नीचे एक ऑप्शन मिलता है Google Account का।

आपको यहाँ पर ध्यान देना है की जो भी यहाँ पर email मौजूद है वह खुद आपकी है. यदि यहाँ पर कोई ऐसी email है जिसे आप नहीं जानते है तो इसका मतलब है की आपकी whatsapp चैट वही पढ़ रहा है. ऐसे मे आपको उस email को वहाँ से हटा देना होगा.

यह तो रही बात की आप पता कैसे करे की किसने व्हाट्सप्प चैट को हैक किया है. अब यदि आप यहाँ पर चाहते है की वह अपनी email भी यहाँ पर डालते लेकिन फिर भी वह आपकी चैट को पढ़ न पाए. तो ऐसा आप कर सकते है एक सेटिंग को ऑन करके. यदि आप यह करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

यह भी जाने—

Blast हो सकता है आपका Smartphone, करते है आप सभी ये गलतियाँ जाने और रहे सतर्क ?

आपकी पर्मिशन के बिना कोई नहीं कर सकता आपकी व्हाट्सप्प चैट को हैक?

अब यदि आप चाहते है की कोई चाहकर भी आपकी whatsapp chat को हैक न कर सके तो उसके लिए आपको अपने व्हाट्सप्प मे कुछ सेटिंग्स करनी होगी. जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp ओपन करे।

2- अब यहाँ ऊपर राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करे।

3- अब यहाँ दिए गए settings के विकल्प पर क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ पर Chat का एक ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे।

5- इसके बाद आपको यहाँ सबसे नीचे आ जाना है और दिए गए chat backup पर क्लिक कर देना है।

6- इसके बाद यहाँ पर आपको एक End-to-end encrypted backup का ऑप्शन मिलता है।

7- आपको इस पर क्लिक कर देना है और एक Password क्लिक कर देना है।

बस आपको यह पर यही काम करना है इससे होगा यह की यदि कोई आपके व्हाट्सप्प चैट का बैकअप अपने व्हाट्सप्प पर रख भी लेता है तो वह चाहकर भी उसे एक्सेस नहीं कर सकेगा. क्यूंकी जब भी वह उसे एक्सेस करने की कोशिश करेगा तो वह उससे पासवर्ड मांगेगा जो की सिर्फ आपको पता होगा।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे whatsapp की बहुत ही जरूरी सेटिंग्स के बारे मे बताया है जिसका आपको बेहद ज्यादा ध्यान रखना चाहिए यदि आप अपनी प्राइवसी का थोड़ा भी ध्यान रखते है तो अन्यथा आपकी एक गलती आप ही पर भारी पड़ सकती है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक, ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button