Mobile

Jio Phone Call Recording | Jio Phone मे Call Recording कैसे चालू, बंद करे?

Introduction

दोस्तों आज की इस पोस्ट को पूरा रीड करके हम जानेंगे Jio phone call recording settings के बारे मे और साथ ही कैसे आप jio phone me call recording lagaye या jio phone me call recording band kaise kare, यह सब आपको इस पोस्ट मे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा रीड करे, तो शुरू करते है.

jio phone call recording settings

Jio phone call recording settings. 

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की यदि बात करे सबसे सस्ते स्मार्टफोन की तो jio का छोटा फोन इस मामले मे बिल्कुल भी पीछे नहीं हटता ओर हटे भी क्यूँ, यदि एक तरीके से देखा जाए touch करने के अलावा आप सभी कुछ तो कर सकते है. लेकिन इस छोटे jio phone मे एक प्रॉब्लेम सभी के सामने आ रही है ओर वह है Call recording setting की, सभी यूजर जानना चाहते है jio phone मे कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे ओर यदि किसी यूजर ने कॉल रिकॉर्डिंग कर भी ली तो उसका सवाल यह की jio phone me कॉल रिकॉर्डिंग  band kaise kare. तो इसलिए आपको jio phone कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग  की पूरी जानकारी होनी बेहद जरूरी है जो आपको आज इस पोस्ट मे मिलने वाली है.

Jio phone me call recording kaise kare?

यदि आप भी jio phone मे कॉल रिकॉर्डिंग  करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ओपन करे।

1- सबसे पहले Jio phone को ओपन करे।

2- अब इसके menu को ओपन करे।

3- अब आपको यहाँ jio apps की एक app मिलती है क्लिक करे।

4- अब यहाँ पर आपको एक app को डाउनलोड करना है।

5- Call recording , इस app को डाउनलोड करे।

6- यदि आपके फोन मे call recording app नहीं आ रही है तो फोन को एक बार update करे।

7- Download करने के बाद इस app को ओपन करे।

8- अब इस app के नीचे राइट साइड settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

9- अब आपको यहाँ Call recording की सेटिंग मिलती है क्लिक करे।

10- अब आपको यहाँ 3 ऑप्शन मिलते है Off, Auto, Manual. 

11- यदि आप Auto करते है तो सभी आने या करने वाली call record होती रहेगी।

12- यदि आप Manual क्लिक करते है तो जिस call की आप चाहे call रिकार्ड कर सकते है।

Call recording band kaise kare jio phone me?

यदि आप अपने jio phone मे कॉल रिकॉर्डिंग  को बंद करना चाहते है तो ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले call recording app को ओपन करे।

2- अब इस app के नीचे राइट साइड settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

3- अब आपको यहाँ Call recording की सेटिंग मिलती है क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ 3 ऑप्शन मिलते है Off, Auto, Manual. 

5- कॉल रिकॉर्डिंग को बंद करने के लिए off बटन पर क्लिक करे।

अब आपके jio phone call record होना बंद हो जाएगी।

यह भी पढे—

Paise kamane wala App

Play store से Download App को Home Screenपर कैसे देखे

Whatsapp Font Trick ~ Download Bobble Keyboard App

Conclusion 

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट की मदद से jio phone मे कॉल रिकॉर्डिंग चालू ओर बंद करना सीखा है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल Jio phone me call recording kaise kare या jio phone मे कॉल रिकॉर्डिंग कैसे बंद करे इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button